ब्लॉगिंग को देखा तो ये ख्याल आया...खुशदीप

ब्लॉगिंग को देखा तो ये ख्याल आया,

जिंदगी धूप, ब्लॉगिंग घना साया,
ब्लॉगिंग को देखा....



न कुछ लिखें, आज फिर दिल ने ये तमन्ना की है,
आज फिर दिल को हमने समझाया,
जिंदगी धूप, ब्लॉगिंग घना साया...




ब्लॉगवाणी चली गई तो सोचा,
हमने क्या खोया, हमने क्या पाया,
जिंदगी धूप, ब्लॉगिंग घना साया...




हम जिससे दामन चुरा नहीं सकते,
वक्त ने हमको नेट से क्यों मिलाया,
जिंदगी धूप, ब्लॉगिंग घना साया...


 
ब्लॉगिंग को देखा तो ये ख्याल आया....
 
 
चलते चलते जगजीत सिंह साहब और चित्रा जी का ओरिजनल गीत भी सुन लीजिए...

तुमको देखा तो ये ख्याल आया...


एक टिप्पणी भेजें

16 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. ब्लॉगवाणी चली गई तो सोचा,
    हमने क्या खोया, हमने क्या पाया,
    जिंदगी धूप, ब्लॉगिंग घना साया...

    sahi kaha

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग जगत से न टाँका भिड़ाना
    ब्लॉग जगत से है इक दिन जाना

    सच ही कहा है आभासी इनको
    रात को फुदकें हैं फुदके दिन को
    आज इस ब्लॉग तो कल उस ब्लॉग ठीकाना
    ब्लॉग जगत से न टाँका भिड़ाना
    ब्लॉग जगत से है इक दिन जाना

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया गाने की बढ़िया पेरोडी.

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह वाह का प्रेम गीत गाए हैं महाराज............सुपर हिट ..आपको इस साल का ग्रैमी दिया जा रहा है ...अरे गाने के लिए नहीं ..ब्लॉगियाने के लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ हद तक ठीक ही कहा है आपने लेकिन इस मर चुके मिडिया के युग में यही एक माध्यम है जिसमे थोरी बहुत जान है सच्चाई से अभिव्यक्ति के लिए .....बशर्ते हमलोग एकजुट होकर इसका सदुपयोग करें तो ..!

    जवाब देंहटाएं
  6. ब्लॉगिंग को देखा तो ऐशा नशा छाया। हम करने लगे अपना वक्त यहीं जाया॥ ब्लॉगिंग को……… बढ़िया पैरोडी खुशदीप साहब की। मज़ा आ गया।

    जवाब देंहटाएं

  7. @ 'अदा'

    हाय हाय हाय यह बेलागिंग न हो बेगाना
    कर दे नशेड़ी उसे चाहे जिसे चाहे वो तो भूल जाये राहें

    रात अपनी और सारा ये ज़हाँ है
    ( आगे..आप इसे खुद पूरा करिये मेरे पास समय कहाँ है )
    हो हो.. हो हो.. ही ही

    जवाब देंहटाएं