इंटरनेशनल क्रिकेट की 5 सबसे तेज़ गेंद किनके नाम हैं दर्ज़? उमरान मलिक 100 मील प्रति घंटा रफ़्तार से अभी कितने दूर? करीब डेढ़ सदी के इतिहास में सिर्फ़ दो बोलर्स ही पार कर सकें 100 मील का बैरियर, जानिए कौन?
नई दिल्ली (7 मई)।
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले और जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले 22 साल के उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह बनानी है तो एकुरेसी, इकॉनमी रेट और विकेट चटकाने पर और ध्यान देना होगा. जहां तक रफ़्तार की बात है वो तो इस नौजवान बोलर के पास है लेकिन धार को अभी और तराशना है.
उमरान मलिक 100 मील प्रति घंटा के बैरियर तक पहुंचने के लिए कुछ ही दूरी पर हैं. 100 मील यानि 160.934 किलोमीटर प्रति घंटा. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो 100 मील से ऊपर की गेंद सिर्फ़ दो बोलर्स के नाम ही दर्ज़ हैं, उनके बारे में भी आपको इस स्टोरी में बताते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट के करीब डेढ़ सदी के इतिहास में शोएब अख्तर पहले ऐसे बोलर हैं जिन्होंने 2003 में 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार के बैरियर को पहली बार तोड़ा था, उन्हीं के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज़ डिलिवरी दर्ज है.
आइए अब बात करते हैं दुनिया के ऑलटाइम टॉप 5 रफ्तार के सौदागरों की...
5. मिचेल स्टार्क 160.4 kmph (99.7 मील)
मिचेल स्टार्क (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) |
ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट की पांचवीं सबसे तेज़ गेंद दर्ज हैं. स्टार्क ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में 160.4 किलोमीटर यानि 99.7 मील प्रति रफ्तार से गेंद फेंकी थी. स्टार्क 12 साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
4. जेफ़ थॉमसन 160.6 kmph (99.8 मील)
जेफ़ थॉमसन (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) |
जेफ थॉमसन ऑस्ट्रेलिया के वो बोलर जिसने एक इंटरव्यू मेें खुले तौर पर कहा था कि बैट्समैन को आउट करने से ज़्यादा मज़ा उसके शरीर को हिट करने में आता है. थॉमसन बोलिंग करते थे तो पूरा स्टेडियम दर्शकों की ओर से टॉमो, टॉमो की आवाज़ से गूंजने लगता था. रिकॉर्ड में थॉमसन की सबसे तेज़ गेंद 160.6 kmph यानि 99.8 मील प्रति घंटा की है जो उन्होंने 1975 में पर्थ टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ की थी. ये इंटरनेशनल क्रिकेट की चौथी सबसे तेज़ गेंद है.
3. ब्रैट ली 160.8 kmph (99.9 मील)
ब्रेट ली (ट्वविटर) |
ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रैट ली ऐसे तूफ़ानी बोलर हैं जो 100 मील प्रति घंटा रफ्तार के बैरियर को पार करते करते बहुत थोड़े से चूक गए. ब्रैट ली ने 2005 में नेपियर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांचवे वनडे के पहले ओवर में ही कीवी ओपनर क्रेग कमिंग को 160.8 किलोमीटर प्रति घंटा यानि 99.9 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली जो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे तेज़ गेंद के तौर पर द्रर्ज़ है.
2. शॉन टेट 161.1 kmph (100.1 मील)
शॉन टेट (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) |
ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट शोएब के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे बोलर हैं जिन्होंने 100 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के बैरियर को पार किया. टेट ने 2010 में लार्ड्स लंदन में हुए मुकाबले में 161.1 किलोमीटर यानि 100.1 मील प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद इंग्लैंड के ओपनर क्रेग किसवेटर को डाली थी. ये इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे तेज़ गेंद के तौर पर दर्ज़ है.
1. शोएब अख़्तर 161.3 kmph (100.2 मील)
शोएब अख़्तर (ट्विटर) |
शोएब अख़्तर दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ जिन्होंने 100 मील प्रति घंटा रफ्तार के बैरियर को तोड़ा था और 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटा यानि 100.2 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की.
अब बात फिर उमरान की, उमरान की रफ़्तार को देख अब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बंधी है कि वो अगर और मेहनत करें तो न सिर्फ भारत के आगे चलकर स्ट्राइक बोलर बन सकते हैं बल्कि 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार के बैरियर को भी तोड़ सकते हैं.
साथ ही शोएब अख़्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने के भी उमरान दावेदार हो सकते हैं. बशर्ते कि वो स्पीड के सुल्तान के साथ साथ एकुरेट बनें और मेहनत के दम पर पहले टीम इंडिया की कैप हासिल करें.
ये भी देखें- IPL इतिहास की 5 सबसे तेज़ गेंद-
ये भी देखें- उमरान मलिक Vs हारिस रऊफ़