चेम्बूर स्थित उसी RK बंगलो में रणबीर-आलिया लेंगे 7 फेरे जहां ऋषि-नीतू की 42 साल पहले हुई थी शादी, 13 अप्रैल को मेहंदी से शुरू होंगी रस्में, 17 अप्रैल को शादी में करीब 450 गेस्ट्स के शामिल होने की संभावना, कपूर खानदान ने 2018 के बाद 4 सदस्यों- कृष्णा राज कपूर, ऋतु कपूर नंदा, ऋषि, राजीव कपूर को खोया
नई दिल्ली (7 अप्रैल)।
हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े कपूर खानदान की पहचान आरके हाउस में बरसों बाद शहनाई की आवाज़ गूंजने जा रही है. जी हां, ग्रेट शोमैन राजकपूर के पोते, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट इसी महीने की 17 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 18 अप्रैल को किसी फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन भी हो सकता है. इस शादी की तैयारियों के बारे में आपको आगे बताते हैं. पहले आपको बताते हैं कि कैसे पिछले चार साल में कपूर खानदान पर कैसे एक के बाद एक चार सदस्यों को खोने से गम की मार छाई हुई थी. अक्टूबर 2018 में राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर, जनवरी 2020 में राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर नंदा, अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर और फरवरी 2021 में राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा.
अब बात करते हैं रणबीर और आलिया की शादी की. कपूर खानदान में शादियां हमेशा ग्रैंड स्केल पर होती रही हैं.
RK Bungalow, Chembur |
39 साल के रणबीर 29 साल की आलिया के साथ चैंबूर स्थित उसी आइकॉनिक आरके बंग्लो में सात फेरे लेंगे, जहां उनके माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर 42 साल पहले 20 जनवरी 1980 को शादी की डोर में बंधे थे.
Rishi Kapoor and Neetu Singh married on 20th January 1980 |
शादी की रस्में 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी से शुरू हो जाएंगी. 14 अप्रैल को संगीत का भी आयोजन होगा. सूत्रों की मानें तो शादी का मुख्य समारोह 17 अप्रैल को होगा. अभी वैसे शादी की डेट को लेकर कपूर कुनबे के किसी सदस्य की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि इस शादी में कपूर और भट्ट खानदानों के सदस्यों के अलावा 450 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए 'शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स' को अपॉइंट किया गया है. इस शादी में शामिल होने वाले कुछ गेस्ट के नाम भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कपल के बेस्ट फ्रेंड डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करन जौहर, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, वरुण धवन, रोहित धवन, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अनुष्का रंजन समेत कई सेलेब्स शादी में शामिल होंगे।
रणबीर कपूर ने अपनी शादी में वर्षों से उनके साथ काम कर रहे टेक्नीशियन, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट स्पॉट बॉयज और सभी असिस्टेंट्स को भी इनवाइट किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शादी के पहले रणबीर बैचलर्स पार्टी अपने घर पर होस्ट करने वाले हैं। उनकी इस पार्टी में इंडस्ट्री से उनके बेहद करीबी दोस्त और बचपन के दोस्त शामिल होंगे। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। यह तीनों रणबीर के बेहद करीबी दोस्त हैं,
रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं.