ट्विटर पर बयान जारी कर अक्षय ने कहा- मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं, विमल इलाइची के सरोगेट एड को लेकर सोशल मीडिया पर अक्षय हो रहे थे ट्रोल, अमिताभ बच्चन भी पिछले साल ट्रोल होने के बाद ऐसे ही एक ब्रैंड के एड से पीछे हटे थे
नई दिल्ली (21 अप्रैल)।
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार ने विमल इलाइची ब्रैंड का एड करने के लिए माफ़ी मांगी है. विमल के ज़ुबां केसरी एड में अक्षय कुमार ने हाल ही में अजय देवगन और शाहरूख ख़ान के साथ दिखना शुरू किया है. देशनामा ने 20 अप्रैल को इस पर स्टोरी की थी.
अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार आधी रात को अक्षय ने इस संबंध में स्टेटमेंट जारी किया.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
इसमें अक्षय ने लिखा है कि मैं आप से, अपने सारे फैंस से और शुभचिंतकों से माफ़ी मांगता हूं. आप सबके पिछले कुछ दिनों के रिएक्शन ने मुझे गहराई से प्रभावित किया. मैंने तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है और न ही कभी करूंगा. मेरे विमल इलाइची से जुड़ने को लेकर आपकी भावनाओं का मैं सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता है. मैंने फैसला किया है कि मुझे इससे जो फीस मिली वो पूरी की पूरी किसी अच्छे काम में योगदान करूंगा. ब्रैंड इस एड को तब तक दिखा सकता है जब तक मेरा कानूनी रूप से कॉन्ट्रेक्ट है और जिसके लिए मैं बाध्य हूं. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में इस तरह के विकल्प चुनते वक्त अतिरिक्त सतर्क रहूंगा. बदले में आपसे हमेशा अपना प्यार और दुआएं देना जारी रखने के लिए कहना जारी रखूंगा.
दरअसल जैसे ही अक्षय ने विमल इलाइची के जुबां केसरी एड में दिखना शुरू किया था वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग उनके 2018 के एक बयान का हवाला देकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे. उस बयान में अक्षय ने कहा था कि उनके पास गुटखा कंपनियों के बेशुमार फीस के साथ एड करने के ऑफर आते रहते हैं लेकिन वो कभी तंबाकू का एड नहीं करेंगे.
ऐसे ही एक सरोगेट एड को लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी 2021 में अपने जन्मदिन पर पीछे हटने का एलान करना पड़ा था. वो कमला पसंद इलाइची के एड में रणवीर सिंह के साथ दिखे थे. तब अमिताभ को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उस वक्त अमिताभ बच्चन की टीम की ओर से कहा गया था कि उन्हें नहीं पता था कि ये एक सरोगेट एड है. अमिताभ ने सारी फीस भी लौटा दी थी. सरोगेट एड में इलाइची, सुपारी की आड़ लेकर पान मसाला तंबाकू वाले ब्रैंड नेम को प्रमोट किया जाता है.
अमिताभ की तर्ज़ पर अब अक्षय ने भी इस तरह के एड को लेकर भविष्य में सतर्कता बरतने का फैसला किया है. हाल ही में पुष्पा फेम साउथ के स्टार अल्लु अर्जुन ने एलान किया था कि वो गुटखे या तंबाकू का एड कभी नहीं करेंगे. इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर अक्षय पर दबाव बढ़ा. हालांकि अक्षय ने साफ किया है कि कॉन्ट्रेक्ट की अवधि पूरी होने तक उनका अजय देवगन और शाहरूख़ ख़ान के साथ उनका एड टीवी पर दिखता रहेगा और वो इसकी पूरी फीस किसी नोबल कॉज में कंट्रीब्यूट कर देंगे.
देर आएद, दुरूस्त आएद