पहली बार IT रूल्स, 2021 के तहत भारत स्थित यूट्यूब चैनल्स पर हुई कार्रवाई, 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी ब्लॉक, 3 ट्विटर अकाउंट्स, एक न्यूज वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट भी ब्लॉक
यूट्यूब, फेसबुक, वेबसाइट
और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यूज़ के चक्कर में कुछ भी झूठ
परोसने वाले सावधान...भारत सरकार ने इस तरह के 22 यूट्यूब बेस्ड न्यूज़ चैनल्स,
तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है. सूचना
और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी रूल्स, 2021 की आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते
हुए 4 अप्रैल 2022 को इन्हें ब्लॉक करने के आदेश जारी किए. ब्लॉक किए गए यूट्यूब
चैनल्स की कुल व्यूअरशिप 260 करोड़ से ज़्यादा थी. इनका इस्तेमाल फ़र्ज़ी ख़बरों (Fake News) को फैलाने के लिए
किया जा रहा था. साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के दूसरे देशों से संबंधों और
पब्लिक ऑर्डर से जुड़े मुद्दों पर समन्वित दुष्प्रचार कर रहे थे.
आईटी रूल्स 2021 के पिछले साल फरवरी में नोटिफाइड होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है भारतीय यूट्यूब बेस्ड न्यूज़ पब्लिशर्स पर कार्रवाई की गई है. जो 22 यूट्यूब न्यूज़ चैनल्स ब्लॉक किए गए हैं उनमें से 18 भारतीय और 4 पाकिस्तानी हैं.
ये पाया गया कि यूक्रेन की
मौजूदा स्थिति को लेकर इन भारतीय यूट्यूब चैनल्स ने झूठे कंटेंट को बड़े पैमाने पर
पब्लिश किया, जिसका निशाना भारत के दूसरे देशों से विदेश संबंधों को नुकसान
पहुंचाना था.
कैसे फैलाते थे झूठ?
ब्लॉक किए गए भारतीय यू
ट्यूब चैनल्स कुछ टीवी न्यूज़ चैनल्स के टेम्पलेट्स और लोगो का इस्तेमाल कर रहे
थे, साथ ही इन चैनल्स के न्यूज़ एंकर्स की तस्वीरों का सहारा लेकर व्यूअर्स को
भ्रमित करते थे कि ख़बर सही है. इसके अलावा झूठे थंबनेल्स का इस्तेमाल, टाइटल्स और
वीडियो के थंबनेल्स को बार बार बदलना जिससे कि सोशल मीडिया पर कंटेंट को फैलाना
बढ़ाया जा सके. कुछ मामलों में देखा गया कि व्यवस्थित तौर पर भारत विरोधी फर्ज़ी
न्यूज़ पाकिस्तान से फैलाई जा रही थी.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
के इस एक्शन को मिला कर दिसंबर 2021 से मंत्रालय ने 78 यूट्यूब बेस्ड न्यूज़
चैनल्स और कुछ अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए. ऐसा
राष्ट्रीय सुरक्षा,भारत की सम्प्रभुता और अखंडता और जन व्यवस्था से जुड़े कारणों
को देखते हुए किया गया.
भारत सरकार प्रमाणिक,
विश्वसनीय और सुरक्षित न्यूज़ मीडिया माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ
ही भारत की सम्प्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंध और पब्लिक ऑर्डर
को चुनौती देने वाली किसी भी कोशिश को विफल किया जाएगा.
जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स
और वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है, उनकी व्यूअरशिप के साथ नाम और जानकारी इस प्रकार
है-
ब्लॉक किए गए यूट्यूब
चैनल्स
भारतीय यूट्यूब चैनल्स
1 1. ARP न्यूज़
सब्सक्राइबर्स: NA
कुल व्यूज़ : 4,40,68,652
2
2. 2. AOP न्यूज़
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 74,04,673
3. LDC न्यूज़
सब्सक्राइबर्स 4,72,000
कुल व्यूज़ 6,46,96,730
4. सरकारी बाबू
सब्सक्राइबर्स 2,44,000
कुल व्यूज़ 4,40,14,435
5. SS ZONE हिन्दी
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 5,28,17,274
6. स्मार्ट न्यूज़
कुल व्यूज़ 13,07,34,161
7. न्यूज़23 हिन्दी
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 18,72,35,234
8. ऑनलाइन ख़बर
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 4,16,00,442
9. DP न्यूज़
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़: 11,99,224
10. PKB न्यूज़
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 2,97,71,721
11. किसान तक
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 36,54,327
12. बोराना न्यूज़
सब्सक्राइबर्स NA
कुल व्यूज़ 2,46,53,931
13. सरकारी न्यूज़ अपडेट
सब्सक्राइबर्स- NA
कुल व्यूज़- 2,05,05,161
14. भारत मौसम
सब्सक्राइबर्स- 2,95,000
कुल व्यूज़- 7,04,14,480
15. RJ ZONE 6
सब्सक्राइबर्स- NA
कुल व्यूज़- 12,44,07,625
16. एग्ज़ाम रिपोर्ट
सब्सक्राइबर्स- NA
कुल व्यूज़- 3,43,72,553
17. डिजी गुरुकुल
सब्सक्राइबर्स- NA
कुल व्यूज़- 10,95,22,595
18. दिनभरकीखबरें
सब्सक्राइबर्स- NA
कुल व्यूज़- 23,69,305
पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल्स
19. दुनिया मेरे आगे
सब्सक्राइबर्स- 4,28,000
कुल व्यूज़- 11,29,96,047
20. गुलाम नबी मदनी
कुल व्यूज़- 37,90,109
21. हक़ीक़त टीवी
सब्सक्राइबर्स- 40,90,000
कुल व्यूज़- 1,46,84,10,797
22. हक़ीक़त टीवी 2.0
सब्सक्राइबर्स- 3,03,000
कुल व्यूज़- 37,542,059
वेबसाइट
1. दुनिया मेरे आगे
ट्विटर
अकाउंट्स (सभी पाकिस्तान स्थित)
1. गुलाम नबी मदनी फॉलोअर्स 5,553
2. दुनिया मेरे आगे फॉलोअर्स 4,063
3. हक़ीक़त
टीवी फॉलोअर्स 3,23,800
फेसबुक अकाउंट
1. 1. दुनिया मेरे आगे फॉलोअर्स 2,416
अब देखिए किस तरह ये सब कर रहे थे झूठे थंबनेल्स और अन्य फ़र्जी तरह से ये सारा गड़बड़झाला.
अ
अ