Watch:35 की हुईं सामंथा, मिला सरप्राइज़





कश्मीर में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फेक लव सीन से बर्थडे पर सरप्राइज़ किया सामंथा को28 अप्रैल को ही रिलीज़ हुई सामंथा की फिल्मकाथु वकुला रेंडु काढल’, विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ लव ट्राएंगल कॉमेडी, 12वीं के बाद घर की माली हालत सही न होने की वजह से कॉलेज फीस के लिए सामंथा को मॉडलिंग अपनानी पड़ी



नई दिल्ली (29 अप्रैल)।

पुष्पा द राइज़ फेम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने गुरुवार 28 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन बनाया. सामंथा इन दिनों अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म की कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके को स्टार विजय देवरकोंडा और फिल्म यूनिट ने सामंथा को इस बर्थडे पर जिस अंदाज़ से विश किया, उसे वो ज़िंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगी. विजय ने सीक्रेट तौर पर एक फेक लव सीन क्रिएट किया जिसकी शूटिंग रात को रखी गई. जब ये सीन चल रहा था तो रात ठीक 12 बजे विजय ने कहा- सामंथा. इस पर अपना रीयल नाम सुनने पर सामंथा चौंकती हैं क्योंकि किरदार का नाम कुछ और था. लेकिन अगले पल ही उन्हें समझ आ जाता है जब पहले विजय उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हैं और फिर सारी यूनिट ऐसा करती है. सामंथा इस तरह की बर्थडे विश मिलने से पहले हैरान होती हैं, फिर थोड़ा इमोशनल भी हो जाती है. सामंथा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.


सामंथा ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक काफी अप्स एंड डाउन्स का सामना किया है. फिल्म लाइन से सामंथा के परिवार का दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. लेकिन घर की खस्ता माली हालत की वजह से सामंथा को मॉडलिंग का रुख करना पड़ा था. वहीं से सामंथा के लिए फिल्मों का रास्ता खुला. सामंथा इस वक्त साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 28 अप्रैल 1987 को तेलुगु पिता जोसेफ प्रभु और मलयाली मां निनेट प्रभु के यहां केरल के अलाप्पुझा में सामंथा का जन्म हुआ. चेन्नई में पली-बढ़ी सामंथा का असल नाम यशोदा है. इंटर के बाद कॉलेज की फीस देने के लिए सामंथा के पेरेंट्स के पास पैसे नहीं थे. सामंथा ने फिर छोटे मोटे जॉब्स के जरिए फीस जुटाई. साथ ही आर्थिक तौर पर खड़ा होने के लिए मॉडलिंग असाइनमेंट्स शुरू किए. उसी दौरान फिल्मकार रवि वर्मन ने सामंथा के फोटोग्राफ देखकर उन्हें फिल्म ये माया चेसावे में डेब्यू का मौका दिया. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई और बड़ी हिट साबित हुई. संयोग से इस फिल्म में सामंथा के अपोजिट नागा चैतन्य हीरो थे जिनसे आगे चलकर सामंथा ने 2017 में शादी की. साल 2012 में सामंथा को इम्यूनिटी डिसॉर्डर हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें कई फिल्म ऑफर्स छोड़ने पड़े थे. हेल्थ में सुधार होने तक तब सामंथा ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

सामंथा (इंस्टाग्राम)

सामंथा और नागा चैतन्य की शादी पर 2017 में गोवा में भव्य समारोह हुआ था. बताया जाता है कि उस शादी पर दस करोड़ रुपए खर्च हुए थे. नागा चैतन्य तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं. लेकिन ये शादी चार साल ही चल सकी. 3 अक्टूबर 2021 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का सोशल मीडिया पर एलान किया. मीडिया में ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई थीं कि नागा चैतन्य ने सामंथा को 200 करोड़ की एलिमनी ऑफर की थी, जिसे सामंथा ने ठुकरा दिया था.

सामंथा (इंस्टाग्राम)


जहां तक प्रोफेशनल फ्रंट का सवाल है तो सामंथा फिल्मों के अलावा फैशन लेवल साकी जैसे कई ब्रैंड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं. 2021 सामंथा के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ. वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में उन्हें लेडी टेररिस्ट राजी के रोल में काफी पसंद किया गया. इसके बाद फिल्म पुष्पा: द राइज ने तो उनके पॉपुलेरिटी ग्राफ को आसमान पर पहुंचा दिया. 28 अप्रैल को ही सामंथा कीफिल्म Kaathuvaakula Rendu Kaadhal थिएटर्स में रिलीज हुई है. 



इस लव कॉमेडी में सामंथा, साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा ट्राएंगल है. काथु वकुला रेंडु काढल के अलावा सामंथा शकुंतलम, यशोदा और विजय देवकोंडा के साथ अनटाइटल्ड तेलुगु फिल्म में भी नज़र आएंगी.

ये भी देखें- 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.