ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 31 मार्च को होगी रिलीज, कपूर परिवार इमोशनल; ऋषि कपूर के निधन के बाद परेश रावल ने ‘शर्माजी नमक़ीन’ के किरदार को पूरा किया, स्लो और लंबी रिटायर्ड लाइफ़ को कुछ नमक़ीन मायने देने की कोशिश
नई दिल्ली (18 मार्च)।
जब से रिटायर हुए हैं माता चढ़ गई है सिर पर, कभी पानी की मोटर, कभी कॉलोनी का गेट, कभी पार्किंग, पापा यार क्या कर रहे हो रोज कोई न क्या कलेश ढूंढ लेते हो.
जी हां...जब इनसान नौकरी से रिटायर्ड हो जाता है तो उसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि वो टाइम पास कैसे और कहां करे. अगर जीवनसाथी भी भगवान को प्यारा हो गया हो तो संकट और बड़ा. शर्मा जी नमक़ीन का किरदार भी ऐसा है. ज़िंदगी को कुछ नमकीन मायने देने की तलाश.
लेकिन दो बेटे शर्मा जी को समझाते हैं-
रिटायर्ड लाइफ ऐसी ही होती है, स्लो और लंबी, लग जाएगी आदत...
'शर्मा जी नमकीन' ये है वो फिल्म जो ऋषि कपूर के दिल के बहुत करीब थी. लेकिन बीमारी की वजह से ऋषि इसे पूरा नहीं कर सके और बीच में ही 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए. यही वजह है कि कपूर परिवार और ऋषि कपूर के फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत इमोशनल हैं. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर, बेटी रिधिमा और बेटे रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं.
एक्टर परेश रावल ने फिर शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के अधूरे काम को पूरा
किया और ये फिल्म अब 31 मार्च को बड़े पर्दे का मुंह देखने जा रही है. ऐसा प्रयोग विरला ही है कि एक ही किरदार को दो सीनियर एक्टर्स
ने निभाया हो. अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 17 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया.
हितेश भाटिया फिल्म के डायरेक्टर-राइटर हैं, इसे फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी,
हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे ने प्रोड्यूस किया है.
ट्रेलर से पता चलता है कि कुकिंग शर्मा जी का पैशन है और वो रिटायरमेंट के बाद
उसी को ज़िंदगी बनाना चाहते हैं. हालांकि उनके बेटों को ये कतई पसंद नहीं. शर्मा
जी की मदद उनका सिख दोस्त करता है, ये किरदार फिल्म में सतीश कौशिक ने निभाया है.
जूही चावला ने ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसकी किटी पार्टी में शर्मा जी को
कुकिंग की ज़िम्मेदारी मिलती है. फिल्म के अन्य अहम कलाकारों में सुहैल नैयर,
तारूक रैना, इशा तलवार, परमीत
सेठी और शीबा चड्ढा शामिल है.
तो तैयार रहिए 31 मार्च को शर्मा जी नमकीन का स्वागत करने के लिए, रिटायर्ड लाइफ
में थोड़ा तड़का लगाने के लिए.