पाकिस्तान के पंजाब सूबे के CM उस्मान बुज़दार के इस्तीफ़े पर Funny मीम्स की बाढ़, वसीम अक़रम ने खुद ट्वीट में अपने ट्रेंड होने पर जताई हैरानी, क्यों कहा था इमरान ने कभी बुज़दार को वसीम अक़रम प्लस
नई दिल्ली (31 मार्च)।
पाकिस्तान में सियासी उठापटक उफ़ान पर है. एकजुट विपक्ष के सामने इमरान ख़ान अपनी पीएम की कुर्सी बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाए हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फास्ट बोलर वसीम अक़रम क्यों पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे, इस पर आपको स्टोरी में आगे बताते हैं.
वसीम अकरम खुद हैरान हैं और उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि नहीं जानता कि क्यों मैं ट्रेंड हो रहा हूं.
I’m not sure why I’m trending 🤭🤔 but anyway let’s add to it #WasimAkram ✌️
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 28, 2022
दरअसल, इमरान ख़ान ने पीएम की कुर्सी बचाने की खातिर अपने वफ़ादार साथी सरदार उस्मान अहमद ख़ान बुज़दार को पाकिस्तान के पंजाब सूबे के सीएम की कुर्सी से बेदखल कर दिया. बलोच कबीलाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 52 साल के बुज़दार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
दरअसल अल्पमत सरकार चलाते आ रहे इमरान ख़ान को अपनी कुर्सी बचाने के लिए सहयोगियों की सख्त ज़रूरत है. 2018 चुनाव में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए –इंसाफ यानि पीटीआई ने 155 सीटें हासिल की थीं. 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 सीट चाहिए. इमरान छोटी सहयोगी पार्टियों के समर्थन पर अभी तक सरकार चलाते आ रहे थे. लेकिन विपक्ष के एकजुट हल्ला बोलने के बाद सहयोगी तो क्या इमरान की खुद की पार्टी के कुछ नेता भी उनसे किनारा कर विपक्ष से जा हाथ मिलाने लगे.
विपक्ष के नो कॉन्फिडेंस मोशन को देखते हुए नेशनल असेंबली में एक एक वोट बहुत मायने वाला हो गया है. ऐसे में इमरान ने पीएमएल-क्यू यानि पाकिस्तान मुस्लिम लीग क़ायदे आज़म से समझौता किया है. इस पार्टी की नेशनल असेंबली में 5 सीट हैं. इस पार्टी ने इमरान को समर्थन देने से पहले पंजाब के सीएम की कुर्सी अपने लिए मांगी. इमरान इसके लिए तैयार हो गए और अपने वफ़ादार उस्मान बुज़दार से इस्तीफा मांग लिया. अब पीएमएल क्यू के चौधरी परवेज़ इलाही पंजाब के नए सीएम हो सकते हैं, वो अभी तक पंजाब असेंबली के स्पीकर हैं.
बुज़दार के इस्तीफ देते ही पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. दरअसल बुज़दार को कई मौकों पर वसीम अकरम प्लस के नाम से बुलाया जाता रहा है. इसकी वजह है कि इमरान ख़ान का एक पुराना बयान कि उन्होंने अनजान क्रिकेटर्स को चुनकर पाकिस्तान का स्टार प्लेयर्स बना दिया जैसे कि वसीम अकरम.
20 अगस्त 2018 को बुज़दार पंजाब के सीएम बने थे. इमरान ने खुद उन्हें इसलिए चुना था कि पाकिस्तान के सबसे प्रभावशाली सूबे पंजाब को कंट्रोल करने में उन्हें कोई दिक्कत न आए इसीलिए बुज़दार जैसे नौसिखिया राजनेता को उन्होंने अन्य दमदार नेताओं पर तरजीह देकर सीएम बनाया. उस वक्त इमरान का एक बयान भी बहुत चर्चा में रहा था. इमरान ने तब कहा था कि मैं क्रिकेट में अनजान खिलाड़ियों को चुना करता था और वो वसीम अकरम और इंज़माम उल हक़ जैसे ग्रेट प्लेयर बने. बुज़दार के लिए इमरान ने कहा था यहां भी बुज़दार वसीम अकरम प्लस साबित होने जा रहे है
बुज़दार के इस्तीफा देते ही मज़ेदार मीम्स की बाढ़ लग गई. सोशल मीडिया यूजर्स इन मीम्स में वसीम अकरम को भी टैग करने लगे.
इस मीम को देखिए जिसमें बुज़दार के लिए लिखा गया है- ख़ान साहब सरप्राइज तो कौम को देना था, मुझे क्यों दे दिया...
Mr. Buzdar u will be missed...#WasimAkram | #voteofnoconfidence | Khalid Magsi pic.twitter.com/HWiPKCCWFw
— AR Ali (@IamAliRaza12) March 29, 2022
हमेशा लो-प्रोफाइल में रहने वाले और बुदबुदा कर बोलने वाले बुज़दार के लिए एक और मीम में उन्हें वसीम अकरम की तरह दिखाया गया. साथ ही लिखा गया. इस सरकार में अकेला शख्स जिससे ज़ीरो नफ़रत करने वाले हैं, कोई नेगेटिविटी नहीं, सिर्फ पॉजिटिव वाइब्स
The only guy during this government with Zero haters, no negativity, only positive vibes. 😅 #surprise #UsmanBuzdar pic.twitter.com/Ai0x6WF83j
— Sardar Ikram (@sardarikram3597) March 28, 2022
एक और मीम में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्प़ड़ मारने वाली तस्वीर को दिखाया गया है. इसमें थप्पड़ खाने वाले क्रिस रॉक को बुज़दार और विल स्मिथ को सरप्राइज़ बताया गया है.
No need to Caption...#NoconfidenceVote#UsmanBuzdar #Surprise pic.twitter.com/TOifBAKTkD
— Fatima Khalil Butt (@FatimaWaseem_4) March 28, 2022
कुछ और मीम्स देखिए...
Usman buzdar be like:👀
— 𝑆𝑢𝑚𝑟𝑎 🦋💫 (@SuMra_Tweetss) March 28, 2022
Surprise public ko Dena tha surprise mujhe mil gya 🙂#UsmanBuzdar pic.twitter.com/qxT5MPPOaB
Wasim Akram Searching himself why he is trending. #WasimAkram pic.twitter.com/iXMql8tWa9
— N O O R I🇵🇰 (@Noreenbutt007) March 28, 2022
It's about #WasimAkram plus! https://t.co/UYuc2lwDWb pic.twitter.com/7v62p8QnEk
— Sidhu Cricket Wala (@Azsidhu) March 28, 2022
पाकिस्तान के टीवी लाफ्टर शोज़ में भी बुज़दार के डमी का सहारा लेकर खूब चुटकियां ली जा रही हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट, देशनामा