2015 UPSC टॉपर टीना डाबी की 2013 बैच के IAS डॉ प्रदीप गवांडे से सगाई;22 अप्रैल को शादी! दोनों राजस्थान कैडर के ऑफिसर्स, दोनों की दूसरी शादी, 2020 में टीना डाबी का कश्मीर के IAS अधिकारी अतहर आमिर ख़ान से हुआ था तलाक़
नई दिल्ली (29 मार्च)।
टीना डाबी का नाम तो आपने सुना ही होगा. राजस्थान कैडर की 2015 की यूपीएससी टॉपर. ये आईएएस ऑफिसर फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. टीना डाबी की 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गवांडे से शादी होने जा रही है. टीना से प्रदीप उम्र में 13 साल बढ़े हैं. हिन्दुस्तान ऑनलाइन के सूत्रों की मानें तो दोनों की शादी 22 अप्रैल को जयपुर के प्राइवेट होटल में होगी. टीना फिलहाल राजस्थान सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी फाइनेंस- टैक्स की पोस्ट पर तैनात हैं. भोपाल में जन्मी 28 साल की टीना दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन से ग्रेजुएट हैं.
टीना डाबी ने अपने ही बैच अतहर आमिर उल शफ़ी खान से अप्रैल 2018 में दिल्ली में शादी की थी. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में जन्मे अतहर 2015 यूपीएससी परीक्षा में दूसरे नंबर पर रहे थे.
टीना डाबी की शादी पहले 2015 यूपीएससी के दूसरे टॉपर अतहर आमिर ख़ान के साथ हुई थी और 2020 में दोनों का तलाक़ हो गया |
ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों करीब आए और शादी का फैसला किया. लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी थी. फिर दोनों ने नवंबर 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
41 साल के प्रदीप गवांडे का जन्म महाराष्ट्र मे हुआ. वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं, यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप ने MBBS की पढ़ाई की थी. राजस्थान कैडर के ही डॉ प्रदीप गवांडे इस वक्त आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम्स, राजस्थान के डायरेक्टर हैं.
टीना ने 28 मार्च को देर रात इंस्टा पर प्रदीप के साथ फोटो पोस्ट की, इसमें टीना लाल साड़ी और प्रदीप लाल कुर्ते में नज़र आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है- तुम जो मुस्कान दे रहे हो वही मैंने पहनी हुई है. हैशटैग में साथ में फियांसे यानि मंगेतर भी लिखा है.
प्रदीप ने भी अपने इंस्टा पर टीना के साथ फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- साथ होना, मेरी पसंदीदा जगह है.
प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है.
टीना डाबी सोशल मीडिया पर कितनी फेमस हैं, इसका अंदाज़ इसी से लगता है कि उनके इंस्टा पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं.