अब्दुल समद: J&K से ताबड़तोड़ बैटिंग का तूफ़ान



जम्मू और कश्मीर के अब्दुल समद ने रणजी मैच में 68 गेंद पर जड़ा शतक, ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ सेंचुरी, IPL 2022 में सबकी नज़रें रहेंगी सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा विस्फोटक बैट्समैन पर, पॉन्डिचेरी के ख़िलाफ़ मैच में 103 रन की पारी में 19 चौक्के और 2 छक्के लगाए




नई दिल्ली (21 फरवरी)। 

जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक ने पिछले साल आईपीएल के एक मैच में 153 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को चौंकाया था तो अब इसी केंद्र शासित राज्य के अब्दुल समद फारूक ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ कर आईपीएल सीज़न से पहले हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले समद पर अब सभी की नज़रें रहेंगी.


20 साल के समद ने पॉन्डिचेरी के खिलाफ मैच में 78 गेंद पर 103 रन बनाए जिसमें उन्होंने सेंचुरी 68 गेंद पर ही पूरी कर ली. इस पारी में समद ने 19 चौक्के और 2 छक्के लगाए यानि 88 रन बाउंड्रीस से ही आए. सिर्फ 15 रन ही इस पारी में समद ने दौड़ कर बनाए. समद की इस पारी की मदद से जम्मू और कश्मीर ने पॉन्डिचेरी को आठ विकेट से हराया.


रणजी के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. पंत ने 2016 में झारखंड के खिलाफ हुए रणजी मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलते हुए 48 गेंदों में शतक पूरा किया था. पंत ने उस मैच में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 छक्के जड़े थे. समद से पहले रणजी ट्राफी में दूसरा सबसे तेज़ शतक मध्य प्रदेश के नमन ओझा के नाम दर्ज था. ओझा ने 2015 में कर्नाटक के खिलाफ 69 गेंद पर शतक ठोका था.

28 अक्टूबर 2001 को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट में जन्मे समद राइट हैंड बैट्समैन हैं और राइट हैंड लेग ब्रेक बोलिंग करते हैं.

आईपीएल सीज़न 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें से एक अब्दुल समद थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए. आईपीएल 2020 में 18 साल की उम्र में समद को सनराइज़र्स हैदराबाद से खेलने का मौका मिल गया था. समद ने 29 अप्रैल 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला. इस लीग में वो अब तक 23 मैच में 222 रन बना चुके हैं और दो विकेट लिए हैं. आईपीएल में अब्दुल समद से पहले जम्मू कश्मीर से परवेज रसूल, मंज़ूर डार और रासिख सलाम को ही खेलने का मौका मिला था. पिछले साल इस कड़ी में तूफ़ानी गेंदबाज़ उमरान मलिक का नाम भी जुड़ गया.

समद के पिता फिजिकल एजुकेशन मास्टर यानि पीई टीचर हैं. समद ने क्रिकेट की शुरुआत जम्मू के उस्ताद मोहल्ला में गली क्रिकेट से की.  समद के पिता मोहम्मद फारूक याद करते हैं कि किस तरह समद अपने बड़े भाई तैयब फारूक के साथ पार्क में क्रिकेट खेलता था. उन्होंने कहा कि आज उनका बेटा जम्मू कश्मीर के लिए खेल रहा है तो उम्मीद करता हूं कि कल वो देश के लिए भी खेलेगा.

चौक्के छक्कों की बरसात करने वाले इस युवा को भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान की पैनी नज़रों ने तराशा. जम्मू कश्मीर की टीम के मेंटोर के नाते इरफ़ान को युवा टेलेंट को तलाशने का ज़िम्मा मिला. उन्होंने जम्मू के साइंस कॉलेज मे टेलेंट हंट के तहत पहली बार समद को खेलते देखा. पहली नज़र में ही समद ने अपने खेल से इरफ़ान को प्रभावित किया. इरफान के मुताबिक सूखी सतह पर सीनियर बैट्समैन जूझ रहे थे, गेंद नीचे रह रही थी, लेकिन समद बिना कोई दिक्कत बैटिंग कर रहे थे. मैंने तत्काल जूनियर सर्किट में उसके स्कोर चेक किए. पता चला कि 2018-19 सीजन में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में नगालैंड के खिलाफ समद ने पहला मैच खेला था और 51 गेंद पर 76 रन बनाए थे. वो किसी भी सतह पर बैटिंग कर सकता है और इच्छा के मुताबिक छक्के लगा सकता है. वहीं समद कलाई से स्पिन कराता है और पार्ट टाइम बोलर के तौर पर शार्प गुगली से सामने वाले बैट्समैन को हैरान कर सकता है.

समद का कहना है कि आज मैं जहां भी हूं उसका पूरा श्रेय इरफ़ान सर को जाता है. उनका जम्मू कश्मीर मेंटोर के तौर पर जुड़ना सोने पर सुहागा हो गया. वो नहीं होते तो मुझे नहीं लगता कि मैं यहां तक पहुंच पाता शुरू से ही बहुत मदद की. समद कहते हैं कि उनका क्रिकेट में सफर सफर शुरू हुआ है और आगे बहुत मेहनत करनी है.

समद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत 9 दिसंबर 2019 को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच से की थी. इस मैच में समद ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे. समद ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें 18 पारियों में समद ने 43 के ऊपर के औसत से 695 रन बनाए हैं. इसमें तीन सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी है. समद का टॉप स्कोर 128 का रहा है. समद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 के औसत से पांच विकेट भी लिए हैं. बोलिंग में समद का इकानमी रेट 4.16 का रहा है.

ये भी देखें- 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.