प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सरोगेसी से मां बनने की जानकारी दी, पिछले दो साल में शिल्पा शेट्टी, प्रीति ज़िंटा के बाद इस तरह मां बनने वाली तीसरी एक्ट्रेस, प्रियंका ने अपनी पोस्ट में प्राइवेसी का ध्यान रखने का किया आग्रह
नई दिल्ली (22 जनवरी)।
एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी से मां बनने की जानकारी दी है. प्रियंका ने कहा है कि
वो उनके पति निक जोनस अपने जीवन में सरोगसी के जरिए बच्चे का स्वागत करते हुए खुश
हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शुक्रवार देर रात को इसकी जानकारी दी.
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि "ये बताते हुए हम खुश हैं कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत किया है, हम अपने परिवार के लिए आपसे सम्मान के साथ आग्रह करते हैं कि इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें. आपका बहुत शुक्रिया."
निक ने भी प्रियंका की इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.
प्रियंका ने इसी महीने वैनिटी फेयर को
दिए इंटरव्यू में कहा था- "वो (बच्चे) हमारे भविष्य की चाहत का बड़ा हिस्सा हैं.
भगवान की कृपा से जब ये होना है, होगा. जब प्रियंका से ये पूछा गया कि क्या मां
बनने के बाद करियर फ्रंट पर उनकी रफ्तार धीमी हो जाएगी, तो उन्होंने कहा कि मैं
उसके लिए तैयार हूं. हम दोनों उसके लिए तैयार हैं."
अभी ये सामने नहीं आया है कि सरोगेसी
के जरिए निक-प्रियंका के घर बेटा आया है या बेटी. पिछले दो साल में प्रियंका
बॉलीवुड की तीसरी एक्ट्रेस हैं जो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. इससे पहले सरोगेसी
के जरिए 17 नवंबर
2021 को
प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं. फरवरी 2020 में शिल्पा शेट्टी भी
सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थीं.
सरोगेसी में कोई भी विवाहित जोड़ा बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है. सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे कई वजहें हैं. जैसे कि अगर कपल के अपने बच्चे नहीं हो पा रहे हों, महिला की जान को खतरा है या फिर कोई महिला खुद बच्चा पैदा ना करना चाह रही हो. जो महिला अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है. इस महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक एग्रीमेंट किया जाता है. इसके तहत इस प्रेग्नेंसी से पैदा होने वाले बच्चे के कानूनन माता-पिता वो कपल ही होते हैं, जिन्होंने सरोगेसी कराई है.
सरोगेसी दो तरह की होती है, ट्रेडिशनल और जेस्टेशनल. ट्रेडिशनल सरोगेसी में पिता का स्पर्म सरोगेट मदर के एग्स से मैच कराया जाता है. इस तरह की सरोगेसी में बच्चे का जैनेटिक रिश्ता सिर्फ पिता से होता है. वहीं जेस्टेशनल सरोगेसी में बच्चे की चाहत रखने वाले कपल के स्पर्म और एग्स का मेल टेस्ट ट्यूब के जरिए कराने के बाद इसे सरोगेट मदर के यूट्र्स में ट्रांसप्लांट किया जाता है.
प्रियंका ने अपने से दस साल छोटे
इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार निक जोनस से 2018 में शादी की थी. उस वक्त प्रियंका की
उम्र 36 साल और निक की 26 साल थी. प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मेद
भवन में ग्रैंड डेस्टिनेशन वैडिंग की थी. दोनों की जोड़ी को निकयांका नाम से
बुलाया जाने लगा था.
प्रियंका
ने नवंबर में सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने नाम से जोनस हटाया था तो उनके निक से
अलग होने के कयास लगाए जाने लगे थे. लेकिन ऐसे कयास सिर्फ कयास ही बन कर रह गए.
अभी हाल में दोनों ने लॉस एंजेलिस में अपने नए घर में दीवाली का जश्न मनाया था.
Priyanka Chopra Instagram |
तब प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर
फोटो भी शेयर की थीं. प्रियंका ने साथ में लिखा था- "हमारी पहली दीवाली हमारे
पहले घर में एक साथ. ये हमेशा खास रहेगी. उन सभी को शुक्रिया जिन्होंने इस शाम को
खास बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. आप सभी मेरे एंजल्स हैं. उन सभी ने जिन्होंने
मेरे घर को और मेरी कल्चर को सम्मानित किया न सिर्फ ड्रेसेज से बल्कि पूरी रात
नाचते हुए. और अपने बेस्ट पति और पार्टनर निक जोनास के लिए कहना चाहूंगी कि तुम हो
जिसके सपने बने होते हैं. मैं तुम से प्यार करती हूं. मेरा दिल बहुत आभारी और भरा
हुआ है."
जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो
प्रियंका चोपड़ा मैट्रिक्स 4, सिटाडेल और जी ले ज़रा जैसे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. वहीं निक जोनस ने
हाल में रिमेम्बर दिस नाम से अपना म्यूज़िक टूर पूरा किया है.
ये भी देखें-