Watch: कौन है मौनी रॉय का दूल्हा सूरज नाम्बियार



गोवा में 27 जनवरी को एक्ट्रेस मौनी रॉय लेंगी सूरज नाम्बियार के साथ फेरे, कैंडोलिम बीच पर दो दिन चलेंगी शादी की रस्में, 26 जनवरी को मेहंदी और संगीत, बेंगलुरू में पले-बढ़े सूरज नाम्बियार दुबई में बिज़नेसमैन और इंवेस्टमेंट बैंकर 




नई दिल्ली (15 जनवरी)।

दिसंबर में विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ की रॉयल शादी की राजस्थान ने मेज़बानी की तो अब गोवा जनवरी में बॉलिवुड की एक और एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी का गवाह बनने जा रहा है. जी हां, मौनी रॉय  27 जनवरी को गोवा में सूरज नाम्बियार के साथ विवाह की डोर में बंधने जा रही हैं. गोवा के कैंडोलिम में बीच पर शादी के आयोजन दो दिन तक चलेंगे. शादी में दोनों परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे.

संगीत और मेहंदी के आयोजन 26 जनवरी को होगी, वहीं शादी की मुख्य रस्म 27 जनवरी को संपन्न होगी. 36 साल की मौनी राय के ग्लैमर वर्ड के सफ़र के बारे में हर कोई जानता है. कैसे उन्होंने 2006 में टीवी सीरियल क्योंकि सास बहू थी में कृष्णा तुलसी के किरदार से शुरूआत की. फिर 2011 में देवों के देव-महादेव में सती के रोल निभाने पर घर घर में जाना जाने लगा. इसके बाद बॉलिवुड में वो फिल्म गोल्ड में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में दिखीं. आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में वो रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस बांटती नज़र आएंगी.

मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से ताल्लुक रखने वाली मौनी राय के होने वाले पति सूरज नाम्बियार के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है. सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दुबई में रहते हैं. वो बिजनेसमैन और इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज की शुरुआती पढ़ाई जैन इंटरनेशनल रेज़ीडेंशियल स्कूल में हुई. फिर उन्होंने बेंगलुरू के आरवी कॉलेज़ ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. सूरज को घूमने और पढ़ने का शौक है.

मौनी की सूरज से पहली मुलाकात दुबई में ही हुई थी. दोनों को कई बार पार्टियों में साध देखा गया लेकिन कभी उन्होंने अपने संबंधों के बारे में एक शब्द नहीं बोला. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 के नए साल का जश्न मौनी ने सूरज के परिवार के साथ मनाया था. फिर मार्च 2021 में मौनी अपनी अच्छी दोस्त मंदिरा बेदी के घर पर सूरज के माता-पिता से मिली थीं.

मौनी राय और सूरज की शादी पहले भी हो सकती थी लेकिन कोरोना की बंदिशों की वजह से इसे टाला गया. पहले ये शादी दुबई में होनी थी. सितंबर में ऐसी रिपोर्ट भी आई थीं, लेकिन फिर दोनों ने भारत में ही शादी करने का फैसला किया और गोवा को वेन्यू के तौर पर चुना.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.