बॉक्स ऑफिस पर श्याम सिंहा रॉय का तूफ़ान


जानिए सुपर नेचुरल थ्रिलर के बारे में सब कुछ, एक्टर नानी का पॉवरफुल डबल रोल, दो टाइम ज़ोन की कहानी, एक टाइम ज़ोन आज का हैदराबाद, दूसरा- सत्तर के दशक का कोलकाता



नई दिल्ली (25 दिसंबर)।

टॉलीवुड यानि तेलुगु सिनेमा के दर्शकों को जिस फिल्म का शिद्दत से इंतज़ार था वो 24 दिसंबर 2021 को थिएटर्स में रिलीज हो गई. हम बात कर रहे हैं श्याम सिंहा रॉय की. फिल्म का टाइटल रोल कर रहे नानी को दोहरे रोल में दो टाइम ज़ोन की नुमाइंदगी करते दिखाया गया है. एक आज के दौर का युवा फिल्ममेकर वासुदेव जो हैदराबाद में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने की कोशिश में जुटा है. नानी ने दूसरा किरदार कोलकाता में सत्तर के दशक की बैकड्रॉप के बागी लेखक श्याम सिंहा रॉय का निभाया है.



राहुल सांकृत्यान ने इस सुपरनेचुरल ड्रामा थ्रिलर को डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्लॉट कुछ इस तरह का है कि वासुदेव यानि बड़ा फिल्ममेकर बनना चाहता है. वो कृति शेट्टी के साथ एक शॉर्ट फिल्म बनाता है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. फिर वासु एक फीचर फिल्म बनाता है जो दर्शक काफी पसंद करते हैं. अब वासु के पास ऑफर्स की भरमार हो जाती है. वासु को लगता है कि उसका बड़ा फिल्ममेकर का सपना पूरा होने के कगार पर है कि तभी उसे कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. बिना किसी इरादे से वासु उन स्टोरीज पर फिल्में बना रहा होता है जो श्यामा सिंहा रॉय ने कोलकाता में सत्तर के दशक में लिखी थीं. कौन है श्याम सिंहा रॉय?  वासु से उसका क्या कनेक्शन है. श्याम सिंहा रॉय, एक उग्र बागी की क्या कहानी थी. ये एलिमेंट्स फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं.

श्याम सिंहा रॉय के चुनौती भरे रोल में एक्टर नानी ने पूरा इंसाफ किया है. श्याम सिंहा रॉय का गेटअप भी उन पर बहुत फबा है. साई पल्लवी ने देवदासी और कृति ने ग्लैमर डॉल के तौर पर दो अलग टाइम जोन की कहानी में नानी का अच्छा साथ दिया है. निर्देशक राहुल सांकृत्यान ने पीरियड एक्शन ड्रामा को डील करते वक्त कॉमर्शियल ज़रूरतों का भी पूरा ध्यान रखा है, जिससे आज के दर्शक का भी फिल्म के साथ कनेक्ट हमेशा बना रहता है. पांच दशक पहले के कोलकाता की बैकड्रॉप को फिल्म में खूबसूरती के साथ उकेरा गया है.

फिल्म में सत्तर के दशक में मौजूद रहे सामाजिक मुद्दों को अच्छी तरह छुआ गया है. जैसे कि देवदासी सिस्टम के खिलाफ श्याम सिंहा रॉय की बगावत. फिल्म के कमजोर पक्ष की बात की जाए तो श्याम सिंहा रॉय की हत्या के प्लॉट के पीछे तार्किक कारणों को साफ नहीं किया गया है जिससे कि क्लाइमेक्स थोड़ा कमजोर दिखता है. फिल्म में प्रणवालय गाने में साई पल्लवी का परफॉर्मेंस हाईलाइट है.

बता दें कि निहारिका फिल्म्स की ओर से प्रोड्यूस श्यामा सिंहा रॉय को फरवरी 2020 में बनाने का एलान हुआ था, इसे दिसंबर 2020 में हैदराबाद और कोलकाता में शूट करना शुरू किया गया. जुलाई 2021 में शूटिंग पूरी हुई. कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को टाला गया. अब 24 दिसंबर को इस फिल्म ने बड़े पर्दे का मुंह देखा. बी4यू ने श्याम सिंहा रॉय के हिन्दी राइट्स दस करोड़ रुपए में खरीदे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.