Watch: स्वरा भास्कर, प्रसाद जैसे बंट रहे राजद्रोह के आरोप




ममता बनर्जी के सामने स्वरा भास्कर ने UAPA एक्ट पर जताई नाराज़गी, कहा-आर्टिस्ट्स को अपनी कहानी कहना हुआ मुश्किल, ममता ने कहा, सत्ता में आए तो हटा देंगे UAPA क़ानून



नई दिल्ली (2 दिसंबर)।

ममता बनर्जी इन दिनों पश्चिम बंगाल से बाहर अपनी राजनीतिक ज़मीन के विस्तार में जुटी हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को ममता बनर्जी मुंबई पहुंची और वहां कई नामचीन लोगों से मुलाकात की. इनमें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल थीं. स्वरा एक्टिंग में सक्रिय होने के साथ सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी सोशल मीडिया पर खुल कर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं. इसके लिए उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है.

स्वरा भास्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मुंबई के नरीमन पॉइंट में वाई बी. चौहान सेंटर में ममता बनर्जी के सामने अपनी बात रख रही हैं. इसमें स्वरा गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम संशोधन बिल यानि UAPA को लेकर अपनी नाराजगी जताती नजर आ रही हैं

स्वरा ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अंधाधुंध तरीके से राजद्रोह कानून और यूएपीए के प्रावधानों का इस्तेमाल किया जा रहा है और आर्टिस्ट्स को अपनी स्टोरी कहना मुश्किल हो रहा है.

इस वीडियो में स्वरा ने कहा है, 'एक स्टेट है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते.स्वरा भास्कर ने कहा कि कहानी कहने में कलाकारों को आज काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने विरोध की आवाज़ को जिंदा रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है. 


ममता बनर्जी सिविल सोसाइटी के लोगों से बातचीत के लिए मुंबई के तीन दिन के दौरे पर हैं.

स्वरा भास्कर ने जोर देकर कहा कि राइट-विंग ग्रुप्स की ओर से मुनव्वर फारूकी, अदिति मित्तल, अंग्रिमा जोशुआ, जैसे कॉमेडियन्स को निशाना बनाया जा रहा है. इनमें से फारूकी को एक महीने के लिए जेल में भी रहना पड़ा.

स्वरा भास्कर ने कहा कि ऐसी घटना भी सामने आई जहां कुछ कॉमेडियन्स को होस्ट करने वाले एक वेन्यू पर तोड़फोड़ की गई. स्वरा ने ये आरोप भी लगाया कि गैर जवाबदेही वाली भीड़ का सत्ता में बैठे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और पुलिस और शासन उन्हें खुली छूट दे रहा है.

 

इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि यूएपीए आम लोगों के लिए नहीं बल्कि विदेशी शक्तियों से निपटने और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए है. ममता ने कहा कि समाज के लिए यूएपीए सही नहीं है और अब इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

ममता ने ये भी कहा कि टीएमसी के सत्ता में आने पर यूएपीए कानून को खत्म कर दिया जाएगा.

इवेंट में स्वरा भास्कर 4 मिनट तक बोलीं. ममता ने उन्हें गंभीरता से सुना और स्पीच से प्रभावित दिखीं. ममता ने स्वरा भास्कर से कहा कि राजनीति क्यों नहीं जोइन करतीं, तुम एक सख्त और मजबूत महिला हो. ममता की बात सुनकर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया. 

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर ने कहा कि मुझे कॉम्पलिमेंट देना उनकी उदारता है. मेरा उनसे सवाल कठोर कानूनों के दुरुपयोग को लेकर था खास तौर पर यूएपीए को लेकर, मुझे खुशी है कि उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि वो उस कानून के दुरुपयोग के साथ खड़ी नहीं होंगी. 


इस मौके पर फिल्मकार महेश भट्ट, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी मौजूद रहे.


ये भी देखें...



 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.