विक्की-कटरीना की शादी, Funny Memes की आंधी;‘विक्की-कटरीना शादी में सुरक्षा कारणों से पंडित जी भी हिस्सा नहीं लेंगे’;‘मेहमान हाथ बांध कर शादी में हिस्सा लेंगे जिससे कोई फोटो न ले सके’;‘गेस्ट्स को आंखें डोनेट करनी होगी जिससे वो और कोई बेहतर शादी न देख सकें’
नई दिल्ली (5 दिसंबर)।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ की राजस्थान में सवाई
माधोपुर में शाही शादी की कथित तारीखें बिल्कुल नज़दीक आ गई हैं, लेकिन दोनों
एक्टर्स में से किसी ने अभी तक इस बारे में मुंह नहीं खोला है. शादी को लेकर सभी
कुछ बहुत सीक्रेट रखा जा रहा है. न कोई शादी का कार्ड सामने आया है और न ही किसी
गेस्ट ने शादी का न्योता मिलने की पुष्टि की है. लेकिन बेगानी शादी में अब्दुल्लों
की तरह शादी की तैयारियों को लेकर कयास लगाने वालों की कमी नहीं. ये मुमकिन है कि
विक्की और कटरीना ने शादी को कवर करने का किसी इवेंट कंपनी को कोई एक्सक्लूसिव
कॉन्ट्रेक्ट किया हो, जिसमें ऐसी शर्त हो कि शादी संपन्न होने तक न तो इस बारे में
कुछ बोला जाएगा और न ही शादी से जुड़े आयोजनों की कोई फोटो या वीडियो बाहर आने दी
जाएगी. इसके लिए हो सकता है कि मेहमानों को भी तमाम तरह की बंदिशों सामना करना
पड़े.
शादी जब होगी सो होगी लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर फनी कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आई हुई है.
जैसे कि ट्विटर यूज़र अभिजित गांगुली ने ट्वीट किया- विक्की-कटरीना
की शादी के बारे में सिर्फ यही सुनना बाकी रह गया है कि शादी के बाद मंडप बनाने
वालों के हाथ काट दिए जाएंगे.
The only thing left to hear for Vicky Katrina wedding is that shaadi ke baad mandap banane walo ke haath kaat diye jaenge.
— Abijit Ganguly (@AbijitG) December 4, 2021
इसी तरह ट्विटर यूजर अंकित जैन ने दो ट्वीट किए...
पहला- विक्की-कटरीना की शादी में सभी गेस्ट्स को अपने
हाथ बांध कर हिस्सा लेना होगा जिससे कि कोई भी फोटो क्लिक न कर पाए
All guests at Vicky Katrina wedding will have to get their hands tied so That nobody clicks pictures.
— अंकित जैन (@indiantweeter) December 4, 2021
इसी हैंडल से दूसरे ट्वीट में कहा गया- विक्की-कटरीना
अपनी शादी में इज़रायल से खास तौर पर मंगाई गई बुलेट प्रूफ जैकेट पहनेंगे.
Vicky Katrina will be wearing bullet proof vests during their wedding specially imported from Israel.
— अंकित जैन (@indiantweeter) December 4, 2021
एक और यूज़र ने लिखा- विक्की और कटरीना की शादी में हिस्सा
लेने वाले सभी मेहमानों को वहां से लौटने से पहले अपनी आंखें डोनेट करनी होंगी
जिससे कि वो भविष्य में इससे बढ़िया शादी न देख सके.
All guests at vicky katrina wedding will have to donate their eyes before leaving so they can't see a better wedding in future. 🙏
— rohit fan acc (@The_Sleigher) December 3, 2021
एक और सोशल मीडिया यूज़र ऐजे ने ट्वीट किया
जिसमें एक एलबम को दिखाया गया है जिसके सारे पन्ने खाली हैं, साथ में कैप्शन दिया
गया है कि अपने फ्यूचर बच्चों को विक्की कटरीना शादी की एलबम दिखाते हुए
Vicky nd Katrina showing their wedding album to their future kids
— Aj (@AjessePinkman) December 3, 2021
pic.twitter.com/Pq6o7H0d5i
ट्रेंडुलकर नाम से एक ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई
फनी ट्वीट्स किए गए...
जैसे कि सुना है कि सुरक्षा कारणों से पंडित जी को भी
विक्की कटरीना की शादी में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
Heard that even pandit ji is not allowed at Vicky Katrina wedding due to security reasons.
— Trendulkar (@Trendulkar) December 4, 2021
इसी ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया- विक्की-कटरीना
शादी का सारा डेटा क्रिप्टोग्राफिक
अनुबंध के साथ ऐसे ब्लॉकचेन डेटाबेस में स्टोर किया जाएगा जिसे कभी बदला न जा सके.
All data from Vicky Katrina wedding will be stored on an immutable blockchain database with the help of cryptographic hashing.
— Trendulkar (@Trendulkar) December 4, 2021
लेकिन
अल्टीमेट ट्वीट सोशल मीडिया यूज़र बवाल ने किया...
इसमें सलमान ख़ान के फोटो के साथ कैप्शन दिया गया- भाई विक्की और कटरीना की शादी के कथित सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगाते हुए...
Bhai trying to breach into the security system of Vicky & Katrina's rumoured wedding pic.twitter.com/c1HnV8P9hi
— Bawaal (@iamBawaal) December 3, 2021
कुछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों स्टार्स 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा
रहे हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक 7 दिसंबर को विक्की और कटरीना के प्री
वेडिंग सेलिब्रेशन की मेज़बानी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में
होगी. इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विक्की कटरीना की शादी
में मेहंदी की थीम गोल्ड, बेज, आइवरी और व्हाइट होगी जबकि संगीत की थीम ब्लिंग और शादी फंक्शन पेस्टल सोरबेट रखी गई है. कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शादी की बाकी लीगल फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए विक्की कौशल
रजिस्ट्रार को अपने जुहू वाले घर में बुलाने की योजना बना रहे हैं, यहां फॉर्मेलिटी
को पूरा करने के लिए तीन विटनेस भी मौजूद रहेंगे. हालांकि दिलचस्प है कि इन सभी
रिपोर्ट्स को सूत्रों के हवाले से ही बताया जा रहा है, विक्की और कटरीना की ओर से
अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
लेकिन सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राजेंद्र किशन की ओर से जो बयान सामने आया है, उससे पता चलता है कि दोनों स्टार्स की शादी के लिए 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच अरेंजमेंट किए जा रहे हैं. इसमें 120 मेहमान हिस्सा लेंगे और कोरोना से जुड़ी सभी एहतियात का ध्यान रखा जाएगा.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 3
दिसंबर को सवाई माधोपुर में कलेक्टर की अगुआई में एक बैठक हुई जिसमें वेडिंग प्लानर्स,
होटल मालिक, एसपी समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद ज़िला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बीबीसी को बताया कि, "स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक ली है. चौथ का बरवाड़ा में साफ़
सफ़ाई और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं. कोई घटना न हो और
सुचारू रूप से ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन का मूवमेंट रहे, इसके लिए बात की गई है."