Team India: North का बोलबाला, South की अनदेखी?

 


दक्षिण में क्यों हो रहा ट्रेंड- #JusticeForSanjuSamson, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में संजू को न चुनने से समर्थक खफ़ा, संजू सैमसन 11 नवंबर को मना रहे अपना 27वां जन्मदिन




नई दिल्ली (11 नवंबर)।

क्या टीम इंडिया में प्लेयर्स के सेलेक्शन में दक्षिण के प्लेयर्स की अनदेखी की जाती है?  क्या उत्तर के खिलाड़ियों को अधिक तरजीह दी जाती है? कुछ ऐसे ही सवाल केरल समेत दक्षिण के राज्यों में सोशल मीडिया यूज़र्स उठा रहे हैं. इसकी वजह है केरल से ताल्लुक रखने वाले युवा विकेटकीपर बैट्समैन संजू विश्वनाथ सैमसन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न चुने जाना. संजू सैमसन गुरुवार 11 नवंबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें यूजर्स बर्थडे विश करने के साथ टीम इंडिया के सेलेक्शन प्रोसेस पर उंगली उठा रहे हैं. ये साथ ही सोशल मीडिया पर #JusticeForSanjuSamson हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं.

 दरअसल, मंगलवार शाम को जब टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, उसके कुछ वक्त बाद ही संजू सैमसन ने एक तस्वीर भी ट्वीट की. इस तस्वीर में संजू सैमसन अलग-अलग मैच में शानदार कैच पकड़ते दिख रहे हैं.

इस तस्वीर को देखने के बाद ही संजू के समर्थक सोशल मीडिया यूज़र्स ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि आईपीएल और डोमेस्टिक सीज़न में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन को देश के लिए खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुल 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन किया गया है. इनमें दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत और बिहार के ईशान किशन को मौका दिया गया है. ऐसे में संजू सैमसन के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया.

Rishabh Pant and Sanju Samson

 इसी बात को लेकर कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर संजू भी उत्तर से होते तो उनकी टीम में सेलेक्शन में अनदेखी नहीं की जाती है.

संजू सैमसन बेशक आईपीएल में बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया की ओर से दस टी20 और एक वनडे इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला है. श्रीलंका दौरे पर इसी साल खेले एक मात्र खेले वनडे इंटरनेशनल में संजू ने 46 रन की पारी खेली. वहीं दस टी20 मैचों में संजू 117 रन ही बना सके. इसके मुकाबले संजू का प्रदर्शन आईपीएल में कहीं ज्यादा दमदार रहा है. 2013 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ की कप्तानी में शुरुआत करने वाले संजू सैमसन ने अब तक 121 मैच खेले हैं और 117 पारियों में कुल 3068 रन बना चुके हैं. आईपीएल में संजू ने 3 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. संजू अब तक 9 आईपीएल सीज़न खेल चुके हैं.

 संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे लेकिन अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के जुनून के चलते ही उन्होंने जल्दी रिटायरमेंट (स्वैच्छिक) लेने का फैसला कर लिया. दरअसल, संजू अपने पिता के साथ दिल्ली में ही रहते थे लेकिन दिल्ली की अंडर-13 टीम में उनका चयन नहीं हो पाया. इसके बाद विश्वनाथ अपने परिवार को लेकर तिरुवनंतपुरम लौट गए थे.

संजू सैमसन ने फिर केरल टीम के लिए खेलना शुरू किया और देखते ही देखते अलग पहचान बनाना शुरू कर दिया. यही वजह है कि 18 साल की उम्र में ही उनका आईपीएल में खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में सेलेक्शन हो गया था.  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.