दिल्ली के संत नगर, बुराड़ी इलाके की घटना, धमकी देने वाले ने खुद को बजरंग दल का नरेश कुमार सूर्यवंशी बताया, पुलिस ने धारा 295-A में केस दर्ज किया, अभियुक्त की तलाश
नई दिल्ली (7 नवंबर)।
दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके का एक ऐसा
वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दिवाली वाले दिन की
घटना का है. वीडियो में दिख रहा है कि बिरयानी की दुकान खुली है. एक शख्स की आवाज़
सुनाई दे रही है जो कि दुकान वालो को कहता सुनाई दे रहा है कि हिन्दू इलाके में
हिन्दू त्योहार वाले दिन बिरयानी की दुकान क्यों खोली हुई है. ये शख्स वीडियो के
आखिर में अपना परिचय नरेश कुमार सूर्यवंशी, बजरंग दल के तौर पर देता है. वीडियो के
साथ इस शख्स की ओर से अपशब्द भी कहते सुना जा सकता है. हालांकि वीडियो में धमकी देने
वाले इस शख्स का चेहरा दिखाई नहीं देता. धमकी मिलने के बाद दुकान के कर्मचारी
तत्काल दुकान बंद करते दिखाई देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में का संज्ञान लेते हुए घटना
की एफ़आईआर दर्ज कर ली है.वीडियो में वह दुकान के कर्मचारियों को त्योहार पर दुकान
खोलने को लेकर धमकियां देते हुए दिख रहा है. तीन मिनट का ये वीडियो
गुरुवार रात करीब 9 बजे रिकॉर्ड किया गया है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो
में धमकी देने वाले की ये आवाज़ भी सुनाई देती है कि ये हिन्दू इलाका है, ये क्या
जामा मस्जिद है, ये क्या तुम्हारी ईद है. क्या तुम्हें डर नहीं लगता. ये शख्स ये
कहते हुए भी सुनाई देता है कि ऐसे लोग राहुल जैसे नाम रख कर लव जेहाद करते हैं, वो
हिन्दुओं में भी खामी बताता है जो ऐसी दुकानों से खरीदारी करते हैं.
दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने और भड़काने को लेकर धारा 295ए
के तहत बुराड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में वरिष्ठ
पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अभियुक्त की पहचान और गिरफ़्तारी
के लिए जांच की जा रही है.