नई दिल्ली (8 नवंबर)।
कौन भूल सकता है इशान अवस्थी को...जी हां, 14 साल पहले 2007 में आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' रिलीज हुई थी तो इसमें इशान का रोल करने वाले 10 साल के दर्शील सफारी ने पूरे भारत का दिल जीत लिया था. फिल्म में डिसलेक्सिया की वजह से दिखाया गया था कि इशान को पढ़ने लिखने में दिक्कत होती है. टीचर के तौर पर आमिर खान बच्चे की पेटिंग की प्रतिभा को पूरा निखरने का मौका देते हैं.
एक्टिंग में एक्टिव दर्शील सफारी के करियर प्लान्स में भी हर एक्टर की तरह 2020 में कोरोना ने ब्रेक लगाए. पिछले साल हालांकि दर्शील सफारी का अनुष्का सेन के साथ म्यूजिक वीडियो- तू प्यार नाल, मैनूं जी जी कहना सीख ले वे, रिलीज हुआ. इस वीडियो को एक करोड़ 44 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
दर्शील
सफारी तारे जमी पर के बाद 'बम बम बोले', 'जौकोमन' और 'मिडनाइट चिल्ड्रन' फिल्मों में
वे काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'झलक दिखला जा' के सीजन 5 का भी हिस्सा थे. उन्होंने रिनी सेन के
साथ शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाज़ी में भी काम किया.
मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकॉनमिक्स से पढ़ाई पूरी करने वाले दर्शील
का कहना है कि वो स्क्रिप्ट राइटिंग के शौक को भी पूरा करना चाहते हैं. इसके अलावा
वो फिल्मों में डार्क करेक्टर्स को भी निभाना चाहते हैं. दर्शील के मुताबिक वो एक
फिल्म में दर्शकों को बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे. हालांकि उन्होंने इस
फिल्म के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया.