Virat Kohil (Source BCCI) |
जिसका क्रिकेट फैंस को था बेसब्री से इंतज़ार, वो घड़ी आ गई, 24 अक्टूबर को दुबई में T20WorldCup के सुपर12 राउंड में भिड़ेंगे #India और #Pakistan, अभी तक T20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों का स्कोर: भारत- 5 पाकिस्तान- 0
नई दिल्ली (17 अक्टूबर)।
17 अक्टूबर का वो दिन आ गया, जिसका फटाफट क्रिकेट के
फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था...जी हां, हम बात कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप की
जिसका यूएई और ओमान में आगाज़ होने जा रहा है. अभी पहले पांच दिन क्वालिफायर राउंड
के मुकाबले चलने हैं. भारत के मिशन की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में चिर
प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबले से होगी. पाकिस्तान का भी इस वर्ल्ड कप
में यह पहला मैच होगा. अर्से बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने जा
रहे हैं, इसलिए दोनों देशों के फैंस को 24 अक्टूबर के शाम साढ़े सात बजने का
बेसब्री से इंतज़ार है.
इस वर्ल्ड कप को लेकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने
शनिवार को हिन्दू अखबार को दिए इंटरव्यू में काफी अहम बातें कहीं. कोहली ने 24
अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले पर भी अपनी बात रखी. हालांकि इस
वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की ओर से काफी पहले से ही माइंडगेम के तहत बयानबाज़ी
शुरू हो गई थी. सबसे पहले पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आज़म ने सितंबर की शुरुआत
में भारत पर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ज्यादा दबाव होने की बात कह कर माहौल गर्म
कर दिया था. बाबर आजम ने तब पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा था- “पाकिस्तान की तुलना में T20 वर्ल्ड
कप में भारत ज़्यादा दबाव में रहेगा क्योंकि उन्होंने एक ग्रुप के नाते काफ़ी समय
से T20 क्रिकेट नहीं खेला है. हम T20 वर्ल्ड कप में अपना कैंपेन भारत को
हरा कर शुरू करना चाहते हैं.”
अभी
10 दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने भी एक बयान में कहा
था कि अगर पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो एक मज़बूत स्पॉन्सर
ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ब्लैंक चेक तैयार रखा हुआ है.
बाबर
आज़म और रमीज़ राजा के उलट कोहली ने इस मैच को लेकर बात करते हुए पाकिस्तान का नाम
तक नहीं लिया.
अब
विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान के साथ मैच को भारत के लिए इस
वर्ल्ड कप का टॉप गेम मानते हैं तो कोहली ने कहा, आप जानते हैं, मैं अपने निजी
अनुभव के आधार पर कह सकता हूं, मैं ईमानदारी से कहूं तो ऐसा महसूस नहीं करता.
मैंने हमेशा इस मुकाबले को भी क्रिकेट के अन्य मुकाबलों की तरह लिया है. मैं जानता
हूं इस मैच के लिए बहुत हाइप क्रिएट किया जा रहा है. ऐसा टिकटों की बिक्री और
टिकटों की डिमांड को लेकर ज्यादा है. इन टिकटों की कीमत बहुत ज्यादा है. ये वो सब
है जो मैं जानता हूं. मेरा हर दोस्त पूछ रहा है कि क्या कोई टिकट बचे हैं, तो मेरा
हर एक को जवाब रहता है- नहीं. सिर्फ ये एक बदलाव है जो मैं अन्य मैचों की तुलना मे
इस मैच में देखता हूं. मेरे लिए ये क्रिकेट का गेम है जिसे सही ढंग से खेला जाना
चाहिए. उस तरीके से जैसे कि हम इसे खेलना जानते हैं. हां फैन्स के नजरिए से बाहर
माहौल जरूर दूसरा होता है. ये जरूर ऊंचा होता है, सब अधिक चार्ज रहता है. इससे अलग
प्लेयर्स के नजरिए से देखा जाए तो हम जितना मुमकिन हो प्रोफेशनल रहते हैं और हमेशा
इस गेम में जितना नॉर्मल हो कर खेला जा सकता है, खेलते हैं.
कोहली
ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया के
साथ होने को भी अहम बताया. उनकी इस भूमिका को लेकर टीम का हर सदस्य बहुत खुश है.
धोनी खुद भी बहुत उत्साहित हैं. धोनी जब खुद खेलते थे तो भी हम सब के लिए मेंटर का
रोल भी निभाते थे. जब वो किसी भी टीम में लीडरशिप के रोल में होते हैं तो अपने
अनुभव से टीम को बताते हैं कि कैसे अपने स्तर को 1-2 प्रतिशत ऊंचा उठाया जा सकता
है. क्लोज़ मुकाबलों में यही सबसे खास होता है.
बहरहाल,
अब सबको इंतज़ार है 24 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजने का...टी-20 वर्ल्ड कप के अब
तक जितने भी संस्करण हुए हैं, उनमें पांच बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है
और हर बार पाकिस्तान को शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों
में 24 अक्टूबर को छठी बार दोनों देश आमने सामने होंगे. क्या इस बार भी भारत इसी
इतिहास को दोहराएगा और पाकिस्तान मौका-मौका ही करता रह जाएगा...जानने के लिए बस
थोड़ा इंतज़ार और.