IPL फाइनल देखते रणजी क्रिकेटर Avi Barot का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 

Avi Barot (SCA Twitter)
29 साल के बरोट को दिल का दौरा पड़ने के बाद बचाया नहीं जा सका,सौराष्ट्र के रणजी प्लेयर बरोट भारत की U-19 टीम के कप्तान भी रहे,15 अक्टूबर को अहमदाबाद में अपने घर पर फाइनल देख रहे थे




नई दिल्ली (16 अक्टूबर)।

इंडियन प्रीमियर लीग के 15 अक्टूबर को फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद से एक बुरी खबर आई. भारत की अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान अवि बरोट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 29 साल के बरोट विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर सौराष्ट्र की रणजी टीम के हिस्सा रह चुके थे. बरोट को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा उस वक्त वो अहमदाबाद में अपने घर पर आईपीएल फाइनल देख रहे थे.

 बीते रविवार को ही बरोट ने रिलायंस जी-1 टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में 43 बॉल पर 72 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी की बदौलत उनकी टीम राजकोट में टूर्नामेंट की विनर रही थी. उनके परिवार में मां और पत्नी हैं.

 

Avi Barot with wife (Twitter)

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अवि बरोट के निधन पर शोक संदेश में कहा है, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में हर कोई बरोट के  असामयिक निधन से सदमे और गहरे दुख में है. वो सौराष्ट्र के जानेमाने और प्रतिभावान क्रिकेटर थे. दिल के दौरे ने 15 अक्टूबर को उन्हें हमसे छीन लिया”

 

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह के मुताबिक बरोट को 15 अक्टूबर को रात को दस बजे दिल का दौरा आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

 

बरोट ने 2011 में रणजी ट्राफी में डेब्यू के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने पहला मैच गुजरात के लिए दिल्ली के खिलाफ खेला था. उसी साल उन्हें भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान चुना गया. बरोट कुछ वक्त हरियाणा रणजी टीम का भी हिस्सा रहे. लेकिन 2016-17 में वापस गुजरात आ गए और राजकोट स्थित सौराष्ट्र रणजी टीम का हिस्सा बने. तभी से वे इस टीम का हिस्सा बने हुए थे. वे विकेट कीपिंग के साथ टीम के लिए ओपनर बैट्समैन भी थे.

 

 बरोट ने कुल 38 फर्स्ट क्लास मैचों में एक सेंचुरी और नौ हाफ सेंचुरी समेत 1547 रन बनाए. टी20 मैचों में उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन किया. इस फॉरमेट में उन्होंने 20  मैचों में 717 रन बनाए. पिछले दो सीजन्स से बरोट टी20 फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेल रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा. पांच साल पहले अवि बरोट के पिता का भी ऐसे ही असामयिक निधन हुआ था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.