Video: उमरान मलिक @153kmph, स्पीड का नया सुल्तान

Umran Malik


जम्मू और कश्मीर के उमरान मलिक ने डाली IPL में किसी भारतीय की ओर से अब तक की सबसे तेज़ गेंद; कपिल देव के बाद भारत को क्या मिल गया Genuine Fast Bowler?





नई दिल्ली (7 अक्टूबर)।


इंडियन बोलिंग में स्पीड का नया सुल्तान.. आबू धाबी में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बुधवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय की ओर से डाली गई अब तक की सबसे तेज़ गेंद है. इससे पहले आईपीएल में किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड नवदीप सैनी के नाम दर्ज था जिन्होंने 152.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

 

Navdeep Saini

क्या भारत को उमरान मलिक के तौर पर कपिल देव के बाद मिल गया पहला जेन्विन फास्ट बोलर. ये कहना अभी मुश्किल है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि उमरान मलिक के पास स्पीड के साथ साथ एकुरेसी भी है जो लंबी रेस का घोड़ा बनने के लिए बहुत ज़रूरी है.

 

जम्मू और कश्मीर के 21 साल के  उमरान मलिक का बोलिंग एक्शन बहुत कुछ पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बोलर वकार यूनिस से मिलता है. हैरानी की बात है कि बुरेवाला एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे वकार ने भी अपनी सबसे तेज़ गेंद 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही डाली थी.


अब बात करते हैं, क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद गेंद फेंकने वाले बोलर्स की.


Jeff Thomson



याद कीजिए सत्तर और अस्सी का दशक, जब पूरा स्टेडियम टोमो टोमो की आवाज़ से गूंज रहा होता था और उसके बीच ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर जेफ़ थॉमसन की तूफानी गेदों का सामना करते वक्त बैट्समैन की रूह कांप जाती थी. 165 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार तक पहुंचने वाले वाले थॉमसन को दुनिया का अब तक का सबसे तूफ़ानी बोलर माना जाता है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स में थॉमसन के नाम सबसे तेज़ गेंद 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे तेज़ गेंद है. 

Shoaib Akhtar


गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर का है. उन्होंने 2003 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली थी. दूसरे नंबर पर तेज़ गेंद फेंकने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली हैं. इनके नाम 161.1 KMPH की गेंद फेंकने का रिकार्ड है. तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट हैं जिन्होंने अपनी सबसे तेज़ 160.7 KMPH से फेंकी थी.


इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे चार तेज़ गेंद

शोएब अख़्तर (पाकिस्तान) 161.3 KMPH

ब्रैट ली  (ऑस्ट्रेलिया)   161.1 KMPH

शॉन टेट  (ऑस्ट्रेलिया)   160.7 KMPH

जेफ़ थॉमसन (ऑस्ट्रेलिया) 160.4 KMPH

 

ये तो वक्त ही बताएगा कि उमरान मलिक स्पीड से भी अधिक ज़रूरी एकुरेसी के साथ बोलिंग की धार बनाए रख पाते हैं या नहीं फिलहाल तो उन्हें स्पीड का सुल्तान माना जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.