![]() |
| Source: Jasna Saleem FB |
नई दिल्ली (3 अक्टूबर)।
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन...
मीरा की भगवान कृष्ण के सर्वकल्याण रूप को लेकर लगन ने ही उन्हें अमर कर दिया. इस लगन को शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं.
केरल की मुस्लिम महिला जसना सलीम भी बड़े
मनोयोग और आदर भाव से भगवान कृष्ण के बाल रूप की पेंटिंग्स बनाती हैं. नटखट नन्हें
कृष्ण को वो रूप उन्हें बहुत पसंद है जिसमें उनका एक हाथ मटके में है और पूरे
चेहरे पर भी माखन पुता हुआ है.
![]() |
| Source: Jasna Saleem FB |
जासना सलीम की उम्र 28 साल है. परिवार में पति और दो बच्चे हैं. पिछले छह साल से जासना कृष्ण की पेटिंग्स बना रही हैं. हाल में जासना ने बाल कृष्ण की पेटिंग केरल के 80 साल पुराने उलानाडु श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में भेंट की. ये मंदिर पन्दलम शहर में स्थित है जहां बाल कृष्ण की पूजा होती है. इस मंदिर की कमेटी को पता चला था कि जासना की एक पेंटिग गुरुवायूर स्थित कृष्ण मंदिर को भेंट की गई थी. कमेटी ने श्री कृष्ण स्वामी मंदिर के लिए भी इसे मंगाने का फैसला किया.
![]() |
| Source: Jasna Saleem |
हैरानी की बात है कि जासना ने पेंटिंग बनाने की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है. कोझिकोड की रहने वाली जासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने एक दिन कृष्ण की तस्वीर देखी और मेरे अंदर से उसकी पेटिंग बनाने की इच्छा जागी. तब मैंने अपने जीवन में पहली बार कोई तस्वीर बनाई थी. मैं उस वक़्त गर्भवती थी और सिर्फ़ कृष्ण के बारे में सोचती और उन्हें ही देखती थी."
जासना को उनके पति का पूरा सहयोग था
लेकिन ससुराल के रुढ़िवादी होने की वजह से वो कृष्ण की तस्वीर घर में नहीं रख सकती
थीं. हालांकि जासना के ससुराल वालों को भी उसके पेटिंग बनाने को लेकर कोई आपत्ति
नहीं थी. जासना ने अपनी पहली पेंटिंग को जानने वाले एक नम्बूदरी परिवार को सौंप
दिया था.




बढ़िया चल रहा है अपना ये चैनल , मतलब रिटायर्ड होने के बाद सक्रियता बढ़ गई है । ऐसे ही सीमाएँ बढ़ती रहें।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया रेखा जी, आप का समर्थन यूहीं मिलता रहे तो कुछ सब से अलग सकारात्मक देने की कोशिश जारी रहेगी.🙏
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं