Shoaib Akhtar, Dr Nauman Niaz (PTV grab) |
Live Insult के बाद शोएब ने PTV छोड़ा, PAK-NZ मैच के बाद पाकिस्तान टीवी पर अप्रिय घटना.एंकर नौमन नियाज़ ने शोएब अख़्तर से शो से जाने के लिए कहा, पैनल में विव रिचर्ड्स-डेविड गोवर की मौजूदगी में ऐसा हुआ
नई दिल्ली (27 अक्टूबर)।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल रही है. बाबर आज़म की अगुआई वाली टीम भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो मज़बूत टीमों से अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है और करीब करीब सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का कर लिया है. लेकिन टीम के अच्छा खेलने के बावजूद पाकिस्तान के अंदर जो हो रहा है उससे अच्छा संदेश दुनिया को नहीं जा रहा. 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के न्यूज़ीलैंड से मैच जीतने के बाद उस पर विश्लेषण होना चाहिए था. लेकिन उससे ज्यादा सुर्खियों में रहा पाकिस्तान के पेसर रह चुके शोएब अख्तर का पाकिस्तान के नेशनल ब्रॉडकास्टर पीटीवी पर लाइव हुआ कथित अपमान. इसकी वजह से शोएब ने माइक उतार कर बीच में ही शो छोड़ दिया और साथ ही एनालिस्ट के तौर पर पीटीवी से इस्तीफा भी दे दिया.
Multiple clips are circulating on social media so I thought I shud clarify. pic.twitter.com/ob8cnbvf90
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 26, 2021
शोएब के मुताबकि उन्होंने एंकर से माफी मांगने के लिए कहा जो नौमन ने
नहीं किया जिससे मुझे शो छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. शोएब ने कहा कि उन्होंने
अपनी तरफ प्रोग्राम में नुकसान की भरपाई करने की बहुत कोशिश की.
بدتمیزی کا کلچر اتنا عام ہوگیا کہ اب سرکاری ٹی وی پر شعیب اختر جیسے قومی ہیرو کے ساتھ بھی بدتمیزی کی جاتی ہے جس سے مجبور ہوکروہ لائیو شو سے اٹھنے اور پی ٹی وی سے مستعفی ہونے کو ترجیح دیتے ہیں ۔ لگتا ہے کہ اس حکومت نے قسم کھارکھی ہے کہ کسی عزت دار کو عزت کے ساتھ نہیں چھوڑنا ہے۔ pic.twitter.com/fM5ILrIxvW
— Saleem Safi (@SaleemKhanSafi) October 27, 2021
इस घटना के बाद पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच तो हाशिए पर चला गया और हर
कोई एंकर नौमन नियाज़ के बर्ताव की निंदा करने लगा. इनमें सांसद और मीडियाकर्मी भी
शामिल थे.
हर तरफ से आलोचना का सामना कर रहे नौमन नियाज़ ने शोएब को टैग करते हुए एक ट्वीट में अपनी बात रखी. इसमें नियाज ने कहा कि मुझे हैरानी है कि किसी को ये कहने की क्यों जरूरत है कि शोएब एक स्टार हैं. वो बेस्ट ऑफ द बेस्ट रह चुके हैं. वो हमेशा रहें. देश का मान बढ़ाने के लिए उन्होंने जो किया उसे काटा नहीं जा सकता. हालांकि इकतरफा स्टोरी हमेशा आकर्षित करती है, बेशक आप युगों से दोस्त रहे हों, मैं हमेशा उनके अच्छे के लिए दुआ करता हूं.
I wonder why one has to be reminded @shoaib100mph is a star. He has been the best of the best, he shall always be. He has brought laurels to the country is undeniable. One side of the story always attracts nonetheless having been friends for ages I’ll always wish him the best.
— Dr. Nauman Niaz (@DrNaumanNiaz) October 26, 2021
PTV ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है.
इसके लिए पीटीवी के स्पोर्ट्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एलान किया गया.
پی ٹی وی انتظامیہ کا پی ٹی وی سپورٹس پر شعیب اختر کےساتھ پروگرام میں پیش آنے والے واقعہ کا نوٹس pic.twitter.com/FfHdvDVCTO
— PTV Sports (@PTVSp0rts) October 27, 2021
बहरहाल जो भी है, पीटीवी पर इस तरह की घटना ने पाकिस्तान
के नेशनल ब्रॉडकास्टर के कामकाज पर सवालिया निशाना लगा दिया है.