Watch: लाइव बेइज़्ज़ती के बाद शोएब अख़्तर ने PTV छोड़ा

 

Shoaib Akhtar, Dr Nauman Niaz (PTV grab)

Live Insult के बाद शोएब ने PTV छोड़ा, PAK-NZ मैच के बाद पाकिस्तान टीवी पर अप्रिय घटना.एंकर नौमन नियाज़ ने शोएब अख़्तर से शो से जाने के लिए कहा, पैनल में विव रिचर्ड्स-डेविड गोवर की मौजूदगी में ऐसा हुआ



नई दिल्ली (27 अक्टूबर)।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल रही है. बाबर आज़म की अगुआई वाली टीम भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो मज़बूत टीमों से अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है और करीब करीब सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का कर लिया है. लेकिन टीम के अच्छा खेलने के बावजूद पाकिस्तान के अंदर जो हो रहा है उससे अच्छा संदेश दुनिया को नहीं जा रहा. 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के न्यूज़ीलैंड से मैच जीतने के बाद उस पर विश्लेषण होना चाहिए था. लेकिन उससे ज्यादा सुर्खियों में रहा पाकिस्तान के पेसर रह चुके शोएब अख्तर का पाकिस्तान के नेशनल ब्रॉडकास्टर पीटीवी पर लाइव हुआ कथित अपमान. इसकी वजह से शोएब ने माइक उतार कर बीच में ही शो छोड़ दिया और साथ ही एनालिस्ट के तौर पर पीटीवी से इस्तीफा भी दे दिया.

 शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से जाना जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शोएब के नाम क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. शोएब ने 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

 पाकिस्तान टेलीविजन यानि पीटीवी पर जब ये घटना हुई उस वक्त गेम ऑन है शो में पैनल डिस्कस्शन हो रहा था. इस पैनल में बैटिंग लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गोवर जैसे बड़े नाम वाले गेस्ट भी हिस्सा ले रहे थे. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और पूर्व फास्ट बोलर उमर गुल भी इसका हिस्सा थे.

 इसी पैनल डिस्कशन के दौरान शोएब अख्तर ने मौजूदा पाकिस्तानी टीम में शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों की खोज के लिए पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाइज लाहौर कलन्दर्स को क्रेडिट दिया.

 नियाज ने अख्तर के इस कमेंट पर कहा- तुम थोड़े असभ्य हो तो मैं ये नहीं कहना चाहता लेकिन अगर तुम ओवरस्मार्ट हो रहे हो तो यहां से जा सकते हो. मैं ऑन एयर ये कह रहा हूं. इसी के बाद नियाज ने कॉमर्शियल ब्रेक का एलान कर दिया.

 ब्रेक के बाद शो शुरू हुआ तो अख्तर ने पैनल के बाकी गेस्ट से माफी मांगी और पीटीवी से इस्तीफ देने का एलान किया. शोएब ने साथ ही कहा कि नेशनल टीवी पर उनके साथ जैसा बर्ताव हुआ उसके बाद वो इस प्रोग्राम में आगे बने नहीं रह सकते. ये घटना पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल हो गई. इसके बाद शोएब ने अपनी स्थिति साफ करने के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया. इस मैसेज में शोएब ने अप्रिय घटना के बारे में कहा नियाज़ का बर्ताव निंदनीय था और उन्होंने बिना किसी कारण वहां से जाने के लिए कहा. मेरे बोलते वक्त अचानक दखल देकर मेरा अपमान किया गया. ये एक नेशनल स्टार के साथ किया गया, नेशनल टीवी पर मैंने महसूस किया कि सुपरस्टार्स और विदेशिय़ों के सामने बैठे होने के बावजूद, इससे कैसी छवि उभरेगी. मैने नौमन से कहा कि इस मामले को खत्म करो नहीं तो तुमने जो मेरे साथ किया है वो वायरल हो जाएगा और उसका कोई समाधान नहीं बचेगा.

 

शोएब के मुताबकि उन्होंने एंकर से माफी मांगने के लिए कहा जो नौमन ने नहीं किया जिससे मुझे शो छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. शोएब ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ प्रोग्राम में नुकसान की भरपाई करने की बहुत कोशिश की.

 

इस घटना के बाद पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच तो हाशिए पर चला गया और हर कोई एंकर नौमन नियाज़ के बर्ताव की निंदा करने लगा. इनमें सांसद और मीडियाकर्मी भी शामिल थे.

हर तरफ से आलोचना का सामना कर रहे नौमन नियाज़ ने शोएब को टैग करते हुए एक ट्वीट में अपनी बात रखी. इसमें नियाज ने कहा कि मुझे हैरानी है कि किसी को ये कहने की क्यों जरूरत है कि शोएब एक स्टार हैं. वो बेस्ट ऑफ द बेस्ट रह चुके हैं. वो हमेशा रहें. देश का मान बढ़ाने के लिए उन्होंने जो किया उसे काटा नहीं जा सकता. हालांकि इकतरफा स्टोरी हमेशा आकर्षित करती है, बेशक आप युगों से दोस्त रहे हों, मैं हमेशा उनके अच्छे के लिए दुआ करता हूं.


 

PTV ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. इसके लिए पीटीवी के स्पोर्ट्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एलान किया गया.

 


 

बहरहाल जो भी है, पीटीवी पर इस तरह की घटना ने पाकिस्तान के नेशनल ब्रॉडकास्टर के कामकाज पर सवालिया निशाना लगा दिया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.