Watch- Fixer to Sixer: भज्जी-आमिर की 'Word-War'

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर (Social Media)


Pak क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को भारी पड़ा भज्जी से पंगा, ट्विटर पर ज़ुबानी जंग में फिक्सर, सिक्सर का हवाला, 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था आमिर को



नई दिल्ली (27 अक्टूबर)।

पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बोलर मोहम्मद आमिर को भारत के पूर्व स्पिन के सरदार हरभजन सिंह यानि टरबेनेटर से पंगा लेना भारी पड़ा. वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पहला मुकाबला जीता. इससे पहले पाकिस्तान भारत से वर्ल्ड कप में वन डे में 7 और टी20 में 5 मुकाबले हार चुका था.

भज्जी से ट्विटर वॉर की शुरुआत मोहम्मद आमिर ने की. आमिर ने एक ट्वीट में भज्जी को टैग करते हुए लिखा- हेलो, एवरीवन वो पूछना ये था हरभजन पा जी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना, कोई नहीं होता है, एंड ऑफ द डे इट्स ए गेम ऑफ क्रिकेट.


आमिर की इस हरकत पर भज्जी कहां चुप रहने वाले थे. भज्जी ने आमिर के ट्वीट पर रिप्लाई में कहा, अब तुम भी बोलोगे, इस सिक्सर की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी. भज्जी ने साथ ही एक क्लिप अपलोड किया जिसमें वो आमिर की गेंद पर छक्का मारते दिख रहे थे.

भज्जी के रिप्लाई के जवाब में आमिर ने ऐसा क्लिप शेयर किया जिसमें एक टेस्ट मैच में हरभजन की बोलिंग पर शाहिद अफरीदी को छक्के मारते देखा जा सकता है.

आमिर को चुप न बैठते देख भज्जी ने ऐसा तीर दाग़ा जिसका आमिर के पास कोई जवाब नहीं था. भज्जी ने 2010 में इंग्लैंड टूर के दौरान लार्ड्स टेस्ट में आमिर के फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने का हवाला देते हुए लिखा

लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था, कितना लिया किसने दिया, टेस्ट क्रिकेट है तो नो बॉल कैसे हो सकती है, लानत है तुम पर और तुम्हारे अन्य सपोटर्स पर इस खूबसूरत खेल को शर्मसार करने के लिए.

 

एक और ट्वीट में ऑफस्पिनर हरभजन ने लिखा, तुम्हारे जैसे लोगों के लिए पैसा, पैसा, पैसा...ना इज़्ज़त ना कुछ और, सिर्फ पैसा...बताओगे नहीं अपने देश वालों को और सपोटर्स को कि कितना मिला था. दफ़ा हो जाओ, खेल और लोगों को अपनी हरकतों से झांसा देने वाले तुम्हारे जैसे लोगों से बात करते भी मुझे घिन आती है

आमिर को भज्जी की इस गुगली पर कोई जवाब नहीं सूझा तो शब्दों की मर्यादा भी भुला दी.

2010 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल रहने की वजह से मोहम्मद आसिफ, आमिर और सलमान बट को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से बैन के साथ सज़ा मिली थी. आमिर को फिक्सिंग के तहत दो नो बॉल का दोषी पाया गया था. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पांच साल के निलंबन के साथ आमिर को ब्रिटिश कोर्ट ने छह महीने की जेल सज़ा सुनाई थी. लेकिन विदेशी नागरिकों से जुड़े एक नियम के तहत आधी सज़ा काटने के बाद आसिफ को रिहाई मिल गई थी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.