शाहरुख़ के ‘पठान’ पर क्यों तूफ़ान?




क्यों भिड़े हैं सोशल मीडिया यूज़र्स? क्यों ट्रेंड हो रहा #BoycottShahrukhKhan? Supporters कह रहे हैं #weloveshahrukh

Source: Shahrukh Khan Twitter

नई दिल्ली (18 सितंबर)।  

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान की फिल्म पठान का नया ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से सुर्खियों में हैं. ये पहले भी देखा गया है जब भी शाहरुख़ की कोई नई फिल्म रिलीज होने वाली होती है, कोई न कोई विवाद शुरू हो जाता है. ऐसा ही पठान के साथ भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसी फिल्म को लेकर  #boycottshahrukhkhan ट्रेंड होने लगा. उसकी वजह जानने से पहले ये जान लेते हैं कि पठान का निर्माण यशराज स्टूडियोज बैनर की ओर से किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. शाहरुख़ ख़ान के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, दी पिका पादुकोण और आशुतोष राणा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पठान में सलमान ख़ान भी एक कॉमियो रोल निभाते दिखेंगे.

पठान का पहला ट्रेलर आज से ठीक एक साल पहले 18 सितंबर 2020 को रिलीज किया गया. वहीं दूसरा ट्रेलर इस साल 22 अगस्त को रिलीज किया गया. पहले पठान को 2021 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब इसे 2022 में रिलीज़ किए जाने की संभावना है.

 ट्विटर पर बॉयकॉट शाहरुख खान हैशटैग तब ट्रेंड होना शुरू हुआ जब शाहरुख़ खान की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ एक पुरानी तस्वीर सामने आई. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख़ ख़ान काफ़ी युवा हैं. यानि तस्वीर इमरान ख़ान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले की है.

File Photo: Shahrukh Khan with Imran Khan

शाहरुख़ को ट्रोल करने वाले यूजर्स ऐसी तस्वीरें और क्लिपिंग्स का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं जिसमें कथित तौर पर वह कह रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं दिया जाता. एक तरफ़ विरोध करने वाले हैं तो दूसरी ओर शाहरुख़ का समर्थन करने वालों की भी कमी नहीं. उन्होंने #WeLoveShahRukhKhan और SRK Pride of India ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. फिर तो दोनों खेमों में ट्वीट करने की होड़ लग गई.

शाहरुख़ के एक फैन ने उनके वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की स्पीच की तस्वीर साझा की. साथ ही कहा कि "वे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर अहम मुद्दों पर बोलते रहे हैं, देश की नुमाइंदगी और कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीतने की वजह से उनके प्रशंसकों को उन पर गर्व है."

शाहरुख़ का विरोध करने वालों में से एक यूज़र ने लिखा- "SRK ने हमारे हिन्दू सम्राट अशोक को खराब छवि में दिखाया...वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार ने तान्हाजी और पृथ्वीराज चौहान पर फिल्में बनाई. वो पठान पर फिल्म बना रहे हैं. ये जासूसी एक्शन मूवी है तो इसे क्यों नहीं हिन्दू नाम दिया गया. पठान की भारत में प्रशंसा क्यों?"

एक यूज़र ने ट्वीट किया- "जब भी बॉलीवुड भारतीय संस्कृति के ख़िलाफ़ फिल्म बनाएगा या अपमानित करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा. एक और यूज़र ने लिखा कि ये भारतीय लोगों के लिए शर्मनाक है, हम इस तरह की फिल्में क्यों देखते हैं. भारत में इस तरह की फिल्में क्यों बनाई जाती हैं."

शाहरुख़ ख़ान के फैंस भी उनका भरपूर समर्थन करते नज़र आए. एक सलमान ख़ान की ओर से शाहरुख के एक एड वीडियो का हवाला भी दिया गया- जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं- "हम्मम स्वागत नहीं करोगे?  @Imsrk @Imsrk का?"

<

शाहरुख़ के एक फैन ने लिखा- "जो बॉयकॉट शाहरुख़ ख़ान का हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं वो तालिबान समर्थक हैं. ये वो हैं जो इनसानों को धर्म और जेंडर के आधार पर बांटते हैं.

एक यूज़र ने लिखा- शाहरुख़ को पूरी दुनिया से प्यार मिलता है. एक और फैन की ओर से लिखा गया- क्या आपको पता है कि शाहरुख़ के दादा आज़ाद हिन्द फौज का हिस्सा थे और उनके पिता देश के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक रहे."

<

बता दें कि शाहरुख़ ख़ान की फिल्मों के विरोध का सिलसिला 2010 में माई नेम इज़ ख़ान की रिलीज के साथ शुरू हुआ था. करन जौहर की डायरेक्ट इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही शिवसैनिकों ने पोस्टर होर्डिंग्स जला दिए थे. शिवसेना ने भी विरोध का आधार यही बनाया था कि शाहरुख़ ने आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को खेलने की अनुमति देने की वक़ालत क्यों की. उस वक्त कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. तब फिल्म की रिलीज पर सिनेमा हॉल्स में सुरक्षा के इंतज़ाम कराने पड़े थे. 2017 में शाहरुख़ की फिल्म रईस की रिलीज पर भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही विरोध देखा गया था. हालांकि तब भी बड़ी संख्या में शाहरुख़ के समर्थन में उनके फैन्स सामने आए थे.

File photo

बड़ा सवाल ये है कि शाहरुख़ की जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है तो उससे ठीक पहले ये बॉयकॉट और सपोर्ट का ट्रेंड क्यों शुरू हो जाता है. वो भी उन फिल्मों के लिए ख़ास तौर पर जिनमें शाहरुख़ कोई मुस्लिम किरदार निभाते नज़र आते हैं. अब ये कहना मुश्किल है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले बज़ बनाने के लिए ऐसा किया जाता है या किसी सियासी एजेंडे के तहत ऐसा किया जाता है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.