केरल के रफ़ान उमर का ब्रुस ली के 1 सेकेंड में 9 पंच तक पहुंचने का सपना
Source: Rafhan Ummer K Twitter |
नई
दिल्ली (13 सितंबर)।
ब्रुस ली को कौन नहीं जानता? मार्शल आर्ट्स में बिजली
जैसी फुर्ती की बात की जाए तो मरने के 48 साल बाद भी ब्रुस ली का नाम ज़ेहन में
सबसे पहले आता है. हॉन्गकॉन्ग और अमेरिका की नागरिकता रखने वाले ब्रुस ली में पंचिंग
पैड पर एक सेकेंड में 9 पंच बरसाने की क्षमता थी. अब ब्रुस ली की उसी ताकत तक
पहुंचने के लिए केरल का एक नौजवान दिन-रात पसीना बहा रहा है. हम बात कर रहे हैं
केरल के कोझीकोड में रहने वाले रफ़ान उमर की.
Source: Bruce Lee Twitter |
24 साल के रफ़ान को उसकी मेहनत का फल भी मिलना शुरू हो गया है. उसने मुक्कों से ही ऐसा एक कारनामा कर दिखाया है जिसे जल्दी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान मिल सकता है. रफ़ान ने शनिवार को एक मिनट में पंचिंग पैड पर 426 पंच मार कर दिखाए. एक सेकेंड की बात की जाए तो ये संख्या 7 के आसपास बैठती है. रफ़ान ने ये उपलब्धि कृष्णा मेनन इंडोर स्टेडियम में विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में हासिल की.
Source: Supplied |
अभी तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक मिनट में सबसे अधिक 334 पंच का रिकॉर्ड स्लोवाकिया के पावेल ट्रुसोव के नाम दर्ज है. उन्होंने 18 नवंबर 2020 को ये उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन हक़ीक़त में रफ़ान कुछ महीने पहले एक मिनट में 414 स्ट्रेच पंचेस बरसा चुके हैं. इसके लिए रफ़ान का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में पहले ही शामिल हो चुका है.
Photo Credit: Faisal |
कोझिकोड के सिविल स्टेशन के पास एक जिम में ट्रेनर रफ़ान बीते आठ साल से कुंग फू की प्रैक्टिस कर रहे हैं. रफ़ान का अब सबसे बड़ा सपना ब्रुस के एक सेंकेंड में 9 पंच की क्षमता हासिल करने का है. और इसके लिए वो दिन रात पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.