मंत्री बन कर किया फोन, कार गिफ्ट का झांसा देकर ओलम्पियन से ठगे 3 लाख रुपए

पाकिस्तान में मंत्री बन कर ठग ने दो खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए से ऊपर की लगाई चपतपर्वतारोही शहरोज़ काशिफ़ को भी ऐसे ही गिफ्ट के बहाने 2.85 लाख का चूना



Source: Talha Talib Instagram


पाकिस्तान में मंत्री बन कर ठग ने दो खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए से ऊपर की लगाई चपतपर्वतारोही शहरोज़ काशिफ़ को भी ऐसे ही गिफ्ट के बहाने 2.85 लाख का चूना



नई दिल्ली (13 सितंबर)।

ओलिम्पिक्स में अच्छा परफॉर्म करने वालों को अपने-अपने देशों में खूब मान सम्मान, नकद इनाम और तोहफे मिलते हैं. मेडल्स जीतने वालों को तो सिर आंखों पर बिठाया जाता ही है, मेडल्स से थोड़े फासले से चूकने वाले खिलाड़ियों की भी जम कर तारीफ़ होती है. लेकिन हालिया ओलिम्पिक्स में मेडल से थोड़े अंतर से ही चूकने वाले पाकिस्तान के युवा वेटलिफ्टर ताल्हा तालिब के साथ जो हुआ, वो किसी खिलाड़ी के साथ नहीं होना चाहिए.

टोक्यो ओलिम्पिक्स में ताल्हा वेटलिफ्टिंग की 67 किलोग्राम केटेगरी में पांचवें स्थान पर रहे. ओलिम्पिक्स से ताल्हा पाकिस्तान लौटे तो एक दिन उनके पास एक शख्स का फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को इमरान खान सरकार का एक मंत्री बताया. ताल्हा को बधाई देने के साथ इस शख्स ने कहा कि सरकार उसके प्रदर्शन से बहुत खुश है और उसे कार इनाम के तौर पर देना चाहती है. फोन करने वाले शख्स ने ये भी कहा कि गिफ्ट हासिल करने से पहले एक मामूली रकम ताल्हा को देनी होगी. इस रकम के लिए बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया. ताल्हा के पिता ने शख्स के कहे के मुताबिक पाकिस्तानी करेंसी में 3 लाख 23 हजार रुपए उस बैंक अकाउंट में जमा करा दिए.

ताल्हा तालिब अकेले स्पोर्ट्समैन नहीं जिन्हें चूना लगाया. जानेमाने पर्वतारोही शहरोज़ काशिफ़ को भी ऐसे ही ठगा गया. 19 साल के शहरोज़ ने 27 जुलाई 2021 को K2  चोटी को सबसे कम उम्र में फतेह करने का गौरव पाया.

Source: Shehroz Kashif Instagram

शहरोज़ को भी ठीक वैसे ही फोन किया गया जैसे ताल्हा तालिब को मंत्री बन कर किसी ने किया था. शहरोज़ के पिता ने बताए गए बैंक अकाउंट में पाकिस्तानी करेंसी में दो लाख 85 हजार रुपए जमा करा दिए. मुमकिन है कि ताल्हा और शहरोज़ को एक ही शख्स या गैंग ने चूना लगाया.

कई दिन बीत जाने के बाद भी कार नहीं मिली तो ताल्हा और शहरोज़ के घरवालों की ओर से ठग के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.