तपती दोपहर में वीरान सड़क पर कार में पेट्रोल ख़त्म...और एक ‘मसीहा’ आया

दुबई में तीन बच्चों वाले परिवार के लिए फूड डिलिवरी-मैन ने अपना ऑर्डर भूल कर मदद की


Source: Amna Irfan Video grabs Instagram 

नई दिल्ली (12 सितंबर)।

दोपहर में पारा आसमान पर चढ़ा हो. दुबई के किसी बाहरी इलाके में वीरान सड़क पर आपकी कार का फ्यूल सेंसर धोखा जाए. डिस्प्ले में दिख रहा हो कि अभी कार 50 किलोमीटर और चल सकती है. लेकिन कार पेट्रोल नहीं होने की वजह से बीच सड़क पर ही रुक जाए तो क्या होगा?  वो भी तब जब कार में तीन बच्चे भी मौजूद हों. ऐसे में आप रिकवरी सर्विस को बार-बार फोन कर के भी थक कर हार गए हों तो फिर.

 ऐसा ही कुछ हुआ ब्लॉगर आमना इरफ़ान के परिवार के साथ. जेबेल अली फ्री ज़ोन के पास हाइवे पर उनकी कार धोखा दे गई. तपती दोपहर में आमना और उनके पति सोच ही रहे थे कि क्या किया जाए, तभी एक मोटर बाइक उनकी कार के पास आकर रूकी. ये बाइक फूड डिलिवरी मैन तारिक जमाल की थी. तारिक ने उनकी दिक्कत के बारे में पूछा. तारिक ने फिर कहा- "ठहरिए मैं आपको पेट्रोल लाकर देता हूं." आमना के पति ने तारिक को पैसे देने चाहे तो तारिक ने कहा कि "मैं पहले पेट्रोल ला दूं, फिर जो उसका बिल होगा, वो मुझे दे दीजिएगा."

आमना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो अपलोड किया. साथ ही लिखा कि "ये बहुत टच करने वाला था. हम खुशकिस्मत थे, बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे, और ये बहुत ही प्रेरणादायक था कि ये हमारे साथ आज हुआ. हम आपका जितना शुक्रिया कहें, कम होगा. आप खुश रहें."

आमना इरफ़ान के मुताबिक तारिक ने अपने फूड ऑर्डर की डिलिवरी की भी परवाह नहीं की और पहले दिक्कत में फंसे परिवार की मदद के बारे में सोचा.

आमना हाउसवाइफ हैं और दुबई में 2004 से रह रही हैं. पाकिस्तानी मूल की आमना पति और तीन बच्चों के साथ दुबई के मुहाईस्ना इलाके में रहती हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यूज़र्स इस बात की तारीफ़ कर रहे हैं कि तारिक ने अनजान लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, जब उन्हें इसकी सख़्त ज़रूरत थी, इनसानियत अब भी ज़िंदा है. यूज़र्स इस कदम के लिए तारिक को यूएई सरकार की ओर से इनाम के साथ सम्मानित किए जाने का भी आग्रह कर रहे हैं.

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.