भारत से UAE की फ्लाइट पकड़ना चाहने वाले लोग ये ज़रूर पढ़ लें

 दिल्ली स्थित UAE  दूतावास ने किया आगाह, फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर जारी किए जा रहे झूठे फ्लाइट अप्रूवल लेटर

 

Source: UAE Embassy New Delhi

नई दिल्ली (12 सितंबर)।

भारत से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की उड़ान भरने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ये एडवाइजरी दिल्ली स्थित यूएई दूतावास ने जारी की है. दरअसल, कोरोना ट्रेवल बंदिशों की वजह से भारतीय मूल के ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूएई के शहरों में काम करते हैं, लेकिन भारत छुट्टियों पर आने के बाद वापस नहीं जा पा रहे थे. लेकिन अब यूएई की ओर से ट्रैवल पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद ऐसे लोग जल्दी से जल्दी यूएई की फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं. इस साल 24 अप्रैल को यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी.

यूएई दूतावास की ओर से एक ट्वीट में आगाह किया गया है कि सिर्फ यूएई की आधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क किया जाए, किसी संदिग्ध वेबसाइट पर न जाएं, अगर वहां कुछ कुछ नुक़सान होता है तो उसके लिए भारत स्थित यूएई दूतावास ज़िम्मेदार नहीं होगा.

दूतावास ने सभी विजिटर्स और क्लाइंट्स को इस संबंध में ट्वीट के ज़रिए आगाह किया है.

जालसाज़ संदिग्ध वेबसाइट्स के ज़रिए झूठे फ्लाइट अप्रूवल लैटर जारी कर लोगों से धोखाधड़ी कर सकते हैं.

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने यूएई दूतावास के एक अधिकारी ने बताया था कि कुछ जालसाज़ों की ओर से खुद को यूएई दूतावास का प्रतिनिधि बता कर झूठे फ्लाइट अप्रूवल लेटर्स बेचे जा रहे हैं. इसके लिए फर्ज़ी वेबसाइट भी बनाई गई है.

दुबई स्थित हेल्थकेयर प्रोफेशनल लिंसी मोंसे को ऐसा ही बुरा अनुभव हो चुका है. लिंसी के मुताबिक उन्होंने अपनी टीनएजर बेटी को दिल्ली से दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए अप्रूवल लेटर के नाम पर करीब 8,000 रुपए (394 दिरहम) गंवा दिए. इस लेटर के टॉप पर “UAE’s Ministry of Interior and Naturalization & Immigration Department (sic)”  लिखा हुआ था. लेटर के नीचे ‘General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के दस्तख़त हो रखे थे. साथ ही फर्ज़ी हॉटलाइन्स नंबर दे ऱखे थे.  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.