Source: Wasim Akram Twitter |
क्यों शोएब ने कहा- वसीम अकरम की सारी ज़िंदगी क्लबों में बीती और मेरे लिए नसीहत
नई दिल्ली (9 सितंबर)।
अगर पाकिस्तान के ग्रेट फास्ट बोलर्स की बात की जाए तो
इमरान ख़ान के बाद वसीम अकरम और शोएब अख़्तर के नाम आते हैं. इमरान ख़ान अब
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं लेकिन वसीम अकरम और शोएब अख़्तर के बीच लगता है
रिश्ते अच्छे नहीं.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख़्तर ने पाकिस्तानी
एआरवाई चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने पूर्व कप्तान रहे वसीम अकरम पर हल्ला बोला
है.
Popcorn time... pic.twitter.com/PZaJoRx1Ah
— Taimoor Zaman (@taimoorze) September 4, 2021
क्लब जाने को लेकर शोएब के बारे में वसीम कथित तौर पर कह चुके हैं कि
उन्होंने अक्सर शोएब को वहां से पकड़ा. इसी पर शोएब ने इंटरव्यू में कहा कि
उन्होंने ये आदत अपने सीनियर्स से ही सीखी.
शोएब ने सवाल के लहज़े में कहा कि "क्या कोई वसीम अकरम से पूछ सकता है कि 14 साल में वो मुझे एक बार भी कान से पकड़ कर जिम में ले गए."
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर शोएब ने निशाना साधा- "उन्होंने (वसीम अकरम) ने खुद अपनी पूरी ज़िंदगी क्लबों में बिताई. मुझे अपने घुटनों की दिक्कत के लिए इंजेक्शन लेने होते थे इसलिए मेरा क्लबों में अक्सर जाना मुमकिन नहीं था. लेकिन कभी कभार चला गया तो कौन सा बड़ा मसला हो गया. मैंने क्लबिंग आप ही से सीखी.अगर बड़े अच्छे होते, इमरान ख़ान होते तो स्टोरी दूसरी होती."
मार्च 2020 में वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम का कैप्टन रहने के दौरान
अपने अनुभव को शेयर किया था. उन्होंने एक फोटो अपलोड किया था जिसमें वे एक मैच के
दौरान शोएब से गंभीर डिस्कशन करते दिख रहे हैं. इसी पर शोएब ने चुटकी लेते हुए
वसीम से पूछा था कि वो उनसे क्या कह रहे थे. इस पर वसीम ने नहले पर दहला मारते हुए
कहा था कि "क्या कोई ऐसी सूरत हो सकती है कि तुम स्ट्रेट बोल (सीधी गेंद) डाल सको." इस पर हंसी की इमोजी डालते हुए शोएब ने कहा था- "जाने दें वसीम भाई,
मैं शायद सबसे एकुरेट बोलर था जिसे आपने कैप्टन किया."
One of the best things about playing for Pakistan was proudly wearing my uniform, and this one had to be the best ODI kit I had ever worn. It was the perfect representation of our nations colours, language and flag and it also looked really cool 😎 @shoaib100mph pic.twitter.com/LdcsOYks0Y
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 12, 2020
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)