दुबई: बिल्ली की जान बचाने वाले चार लोगों को दस-दस लाख रुपए इनाम, भारतीय भी शामिल

इमारत से लटकी बिल्ली की नीचे चादर पकड़ कर बचाई थी जान, दुबई के शासक ने दिया इनाम

 

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के ट्विटर हैंडल के वीडियो से साभार ग्रैब

नई दिल्ली (28 अगस्त)।

दुबई में एक इमारत से लटकी बिल्ली की जान बचाने वाले चार लोगों में से हर एक को 50,000 दिरहम (करीब दस लाख रुपए) का इनाम दिया गया है. ये इनाम दुबई के शासक शेख बिन राशिद अल मक़तूम की ओर से दिया गया. शेख राशिद संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं.

चारों लोगों को ये इनाम उनके त्वरित कार्रवाई करने की वजह से दिया गया जिससे कि दूसरी मंजिल से लटकी एक प्रेग्नेंट बिल्ली की जान बचाई जा सकी.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के शासक के ऑफिस से एक शख्स ने इन चारों के घर जाकर उन्हें नकद इनाम के लिफाफे सौंपे. इन चारों में रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में काम करने वाले भारतीय शख्स नासेर भी शामिल हैं. नासेर के अलावा मोरक्को के वॉचमैन अशरफ़, पाकिस्तान के सेल्समैन आतिफ़ मोहम्मद और वीडियो को शूट करने वाले पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद राशिद को भी ये इनाम मिला.

आतिफ़ के मुताबिक इस घटना से पहले वो चारों एक दूसरे को जानते भी नहीं थे. बस बिल्ली को इमारत से लटकी देख उसकी जान बचाने का फैसला किया. इनमें से तीन चादर लेकर नीचे खड़े हो गए थे और राशिद ने इसे अपने मोबाइल से शूट किया.

ये वीडियो दुबई के शासक शेख मोहम्मद ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. साथ ही बिल्ली की जान बचाने वालों की पहचान करने में मदद देने के लिए कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अपने खूबसूरत शहर में दयालुता के इस तरह के कामों को देखकर गर्वित और खुश हूं. जो भी इन गुमनाम नायकों की पहचान करे, हमारा शुक्रिया उन तक पहुंचाने में मदद करे.

वीडियो शूट करने वाले राशिद के पिता मूल तौर से भारत के केरल के कोझिकोड़ के रहने वाले हैं. वे बीते 35 साल से दुबई में किराना की दुकान चला रहे हैं. ये घटना दुबई के डेरा इलाके के फ्रीज मुरार में हुई थी. बिल्ली चादर पर छलांग लगाने के बाद बिल्कुल सुरक्षित रही और नीचे गिरते ही खुद उठकर चल दी.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.