ट्वीट में कहा, मेरी कभी PCB चेयरमैन पोस्ट में दिलचस्पी नहीं रही, रमीज़ राजा को दी बधाई
Source: Wasim Akram Twitter Handle |
नई दिल्ली (31 अगस्त)।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और फास्ट बोलर वसीम अकरम ने ऐसी अटकलों को खारिज़ किया है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) का चेयरमैन बनने के लिए प्रयास कर रहे थे. 55 साल के वसीम अकरम के मुताबिक उनकी इस पोस्ट में कभी दिलचस्पी नहीं रही.
बता दें कि कमेंटेटर के तौर पर मशहूर रमीज़ राजा को PCB का हाल में नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 59 साल के राजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर रहे हैं.
भारतीय अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट पर वसीम अकरम ने ट्वीट में प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने ऐसी अटकलों को बकवास बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी इस पोस्ट के लिए कोशिश नहीं की.
वसीम अकरम ने ट्वीट में कहा, ‘कृपया
ऐसी फ़ेक न्यूज़ फैलाना बंद करें. अपने सूत्रों को सही करें. TOI भारत के टॉप और साख वाले अख़बारों में से एक है और इस तरह की बेबुनियाद ख़बर सिर्फ़ उस छवि को नुकसान
पहुंचाती है.’
Please stop spreading such fake news. Get your sources right.TOI is one of India’s top and credible newspapers and such baseless news can only hurt that image.PCB chairman’s post is a specialised job and I was never interested in it. Thank God, I am content where I am in my life https://t.co/tI9S508nDw
— Wasim Akram (@wasimakramlive) August 31, 2021
वसीम
अकरम ने लिखा- "PCB चेयरमैन की पोस्ट स्पेशलाइज्ड जॉब
है और मैं इसमें कभी इंट्रेस्टेड नहीं रहा था. अल्लाह का शुक्र है, मैं जीवन में
जैसा हूं, बहुत संतुष्ट हूं.”
एक और
ट्वीट में वसीम अकरम ने कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा को PCB बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में मनोनीत होने पर बधाई दी. वसीम
अकरम ने विश्वास जताया कि राजा पाकिस्तान क्रिकेट में पॉजिटिविटी लाएंगे क्योंकि उनके
पास ऐसा करने के लिए विज़न और अनुभव है.
Congratulations to @iramizraja on being nominated as BOG member by PM to being PCB chairman I am confident that Rams will bring a positive change in Pakistan cricket as he has the vision and experience to achieve that.Pakistan cricket needs a big lift and my support are with you
— Wasim Akram (@wasimakramlive) August 31, 2021
पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान
क्रिकेट को ऊपर उठाने की ज़रूरत है और मेरा समर्थन आपके साथ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में PCB के एक इनसाइडर के हवाले से बताया गया था कि वसीम अकरम ने पोस्ट के लिए अपनी दिलचस्पी का संकेत दिया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने इस पूर्व साथी बोलर के दावे को खारिज़ कर रमीज़ राजा पर अधिक भरोसा जताया और उन्हें PCB का चेयरमैन नियुक्त करने का फ़ैसला किया.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी कहा गया कि रमीज राजा के हक़ में इसलिए फ़ैसला हुआ क्योंकि उनका क्रिकेट करियर खिलाड़ी या कप्तान के तौर पर बेदाग़ रहा और कभी मैच फिक्सिंग जैसे आरोप उन पर नहीं लगे.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)