UAE दुनिया को दिखा रहा है क्या होता है पुलिस का मानवीय चेहरा

झुलसाती धूप में खड़े भारतीय परिवार को कहीं पहुंचाई राहत तो कहीं निढाल परिंदे को बख्शी नई जान

Source: Ajman Police Instagram Video Grab


 नई दिल्ली (30 अगस्त)।

दुनिया में तेज़ विकास का सबसे चमकता चेहरा देखना है तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई जैसे शहर इसकी मिसाल हैं. दुबई के साथ अबु धाबी, अजमान और शारजाह जैसे शहरों की एक और खासियत है, और वो है यहां के लोगों और पुलिस का मानवीय चेहरा. न सिर्फ़ इनसान बल्कि बेज़ुबान परिंदों-जानवरों की मदद में भी ये शहर पीछे नहीं रहते. इसकी ताज़ा मिसाल दुबई पुलिस के एक सिपाही ने पेश की.

Source: Shubbu_dxb_cnn Instagram video grab


दुबई निवासी शुहेब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक परिंदा झुलसाती गर्मी में फर्श पर निढाल पड़ा है. दुबई पुलिस का एक अधिकारी इस परिंदे के पास जाता है. पहले उस पर सफेद चादर डालता है और फिर प्यार के साथ उसे उठा कर ले जाता दिखता है. दुबई में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.

एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो परिंदा ठीक होकर पूरी तरह सामान्य हो चुका है.

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की ओर से इस तरह के मानवीय कामों को खूब बढ़ावा दिया जाता है. शेख मोहम्मद यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी हैं. अभी उन्होंने हाल में शहर के डेरा इलाके में एक बिल्ली की जान बचाने वाले चार लोगों को पचास-पचास हज़ार दिरहम (दस-दस लाख रुपए) का इनाम दिया था.

पुलिस का एक और मानवीय चेहरा अजमान शहर में भी देखने को मिला. यहां भारतीय मूल के एक शख्स ने अजमान पुलिस का शुक्रिया जताया. यहां रविवार से स्कूल खुल गए हैं. लेकिन इसके लिए बच्चों का कोविड-19 PCR  टेस्ट जरूरी है. एक भारतीय परिवार बच्चों समेत शनिवार को चिलचिलाती धूप में टेस्ट के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था. तभी अजमान पुलिस पेट्रोलिंग टीम उनके पास पहुंची. इस टीम ने बच्चों और उनकी मां को अपनी एसी कार में बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार करने के लिए कहा.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बच्चों के पिता को मलयालम में कहते सुना जा सकता है कि बहुत से परिवार पीसीआर टेस्ट के लिए पहुंचे थे. इस शख्स के मुताबिक उसकी पत्नी और बच्चे धूप में खड़े थे. तभी पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे और एसी गाड़ी में बैठकर इंतज़ार करने के लिए कहा. ये शख्स अरबी में अजमान पुलिस का शुक्रिया भी जताता है. जब बच्चे कार से उतरते हैं तो ये शख्स उनसे पूछता भी है कि पुलिस की एसी पेट्रोल कार कैसी थी. एक पुलिसकर्मी बच्चों को हाथ के इशारे से बाय करता भी नज़र आता है.

अजमान के क्राउन प्रिंस हुमैद अल नुएमी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. साथ ही लिखा- थैंक यू, अजमान पुलिस.  

यूएई में ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं कि कड़ी धूप में किसी की कार का टायर पंक्चर हो जाए या ब्रेक डाउन हो जाए तो पुलिसकर्मी उनकी मदद कर रहे होते हैं.

दिल खुश कर देने वाले इन कामों के साथ यूएई का सबसे बड़ा शहर दुबई दुनिया को अपने विकास की भव्यता की शक्ल दिखाने के लिए भी तैयार है. दुबई में एक अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक दुबई एक्सपो 2020 का आयोजन होने जा रहा है.  कोरोना की वजह से इस आयोजन में एक साल की देरी हुई. इस इवेंट में भारत समेत दुनिया के 190 देश शिरकत कर रहे हैं. आयोजकों को इस इवेंट को देखने के लिए ढाई करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. 

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.