भाई ही निकला ‘Beauty of Baghdad’ का क़ातिल, सरेराह चाकुओं से गोद कर हुई थी हत्या

30 साल की नूरजान अल शम्मारी पर डाला जा रहा था दोबारा शादी का दबाव


Source: Iraqi Media


नई दिल्ली (30 अगस्त)।

Beauty of Baghdad’ के नाम से मशहूर नूरजान अल शम्मारी की हत्या के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. पिछले हफ्ते 30 साल की नूरजान बगदाद में काम से लौट रही थी तो उसकी सड़क पर ही चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नूरजान एक स्वीट्स शॉप में काम करती थी.

शनिवार शाम को बगदाद में फाइट अगेंस्ट क्राइम की ओर से नूरजान के हत्यारे के पकड़े जाने का एलान किया गया. बताया जा रहा है कि नूरजान की छोटी उम्र में ही शादी कर दी गई थी. बाद में उसका तलाक हुआ. नूरजान पर दोबारा शादी के लिए दबाव डाला जा रहा था. लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थी.

गृह मंत्रालय में डिपार्टमेंट ऑफ रिलेशन्स एंड इंफॉर्मेशन के डायरेक्टर मेजर जनरल साद मान ने बताया कि हत्यारा और कोई नहीं नूरजान का ही भाई है. उसने दो चचेरे भाइयों के साथ मिल कर नूरजान की हत्या को अंजाम दिया. मान के मुताबिक नूरजान को चाकू उसके भाई ने ही मारे. हत्यारे के दो चचेरे भाइयों की तलाश की जा रही है.

Source: Iraqi Media

नूरजान के भाई ने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है और इसके पीछे पारिवारिक झगड़े को वजह बताया. परिवार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि नूरजान का भाई काउंटर-टेरर सर्विस में सहयोगी के तौर पर काम करता है. नूरजान पर उसके भाई और चचेरे भाईयों की ओर से दबाव था कि वो अपना जॉब छोड़ दे. वो ज़ोर दे रहे थे कि नूरजान और उसकी मां की ज़िम्मेदारी उठाने के लिए वो तैयार हैं. लेकिन नूरजान ने इस दबाव को नहीं माना और अपना जॉब करती रही.

सूत्र ने अपनी पहचान न खोलने की शर्त पर स्काई न्यूज़ अरेबिया को बताया कि नूरजान से इराक छोड़ने के लिए भी कहा जा रहा था क्योंकि उसके विदेश में कई रिश्तेदार मौजूद हैं. लेकिन नूरजान देश छोड़ने को तैयार नहीं हुई.

इराक में ट्विटर पर हक़ नूरजान के नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा था. नूरजान पर जादीरिया ब्रिज पर हमला किया गया. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि नूरजान को अपनी हत्या की आशंका थी और काम पर आने-जाने के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी थी.

इराकी पुलिस के मुताबिक नूरजान की हत्या के तीन दिन बाद ही शनिवार को हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया.

इराक में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लेबर एंड सोशल अफेयर्स में रिसर्चर मोना अल अमीरी ने कहा कि 'ये हत्या बताती है कि मनोवैज्ञानिक और नैतिक मापदंडों को लेकर समाज में कितनी गिरावट आई है. अपनी बेटी को ही इस तरह सरेराह मौत के घाट उतारा जा रहा है.' 

स्काई न्यूज़ अरेबिया को दिए बयान में अल अमीरी ने कहा कि गृह मंत्रालय जैसे सक्षम विभागों और उनके अधिकारियों को सिक्योरिटी और साइकोलॉजिकल ऑपरेशन्स को लेकर नए सिरे से प्लानिंग करनी चाहिए जिससे महिलाओं के खिलाफ इस तरह के क्रूर रवैये पर तत्काल रोक लगाई जा सके.

इराक में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा पर रोक के लिए एक बिल पेश किया गया था जो काउंसिल ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में अटका हुआ है.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.