मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक गाय ने रेलवे स्टाफ के नाक में दम कर दिया...आगे आगे गाय, पीछे पीछे ट्रेन...स्टाफ यही मन्नत मांगता कि गऊ माता को शायद तरस आ जाए और वो अलग हट कर ट्रेन को निकलने का मौका दे...लेकिन गऊ माता ने तो शायद और ही कुछ ठान रखी थी...मैं तो नू हीं चलूंगी जो कन्ना है कललो...
(youtube से साभार )
is par kuchh kahna bekar hai.
जवाब देंहटाएंवेद क़ुरआन में ईश्वर का स्वरूप God in Ved & Quran
http://vedquran.blogspot.com/2012/01/god-in-ved-quran.html
रेलवे ट्रेक पर गाय, आश्चर्य है।
जवाब देंहटाएंयह भी खूब रही ।
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंइस गाय को हटने का रास्ता नही मिला, बाकी यह भारत हे, इस लिये यह आम हे
जवाब देंहटाएंगाय तो भाग भी रही है,
जवाब देंहटाएंयदि भैस होती तो?
खुशदीप भाई,आप भी कमाल
की बात दिखा देते हैं.
हा हा...
जवाब देंहटाएंकाश ये गाय उस वक्त क्रिकेट मैदान में घुस जाती जिस वक्त हमारे धुरंधर(?) क्रिकेट आष्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक रहे थे, मैच रूक जाता और फजीहत होने से बच जाती।
जवाब देंहटाएंयह बड़ी समस्या है..ट्रैक में बहुधा गायें आ जाती हैं...
जवाब देंहटाएं