कौन कहता है बाल विवाह अपराध है...खुशदीप

गुजरात देश का विकास मॉडल है... यहाँ तक की कांग्रेस के विज्ञापन में भी मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ छप जाती है...अमिताभ बच्चन ब्रांड अम्बेसडर बन कर गुजरात की छवि को प्रोमोट करने में जुटे हैं...लेकिन इसी गुजरात के बारे में एक खबर यह भी पढने को मिली...बाल विवाह से जुडी यह खबर किसी अनपढ़ या पिछड़े समाज की नहीं हैं...यह बात बच्चों के पहनावे से ही समझ आ रही है...मोदी जी और अमिताभ जी ज़रा अमरेली की इस घटना की और भी ध्यान दीजिये....




ये हैं जय और जिया... उम्र महज दो साल...रिश्ता, भावी पति-पत्नी...यह बात अलग है जय की मां मीना जिया के पिता राम की बहन है...यानी जय और जिया ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं...रविवार को इन दोनों की सगाई हो गई...ये दोनों गुजरात के लेउवा पटेल समाज के हैं...


इस समाज में प्रति हजार लड़कों पर महज 750 लड़कियां हैं...समाज में भाई-बहन के बीच सगाई की इस पहली घटना को लिंगानुपात के अंतर से जोड़कर देखा जा रहा है...इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद वीरजीभाई ठुमर भी मौजूद थे...उन्होंने लेउवा पटेलों को क्षत्रियों का वंशज बताते हुए कहा, जब क्षत्रियों में आज भी ऐसा चलन है तो इनमें ऐसे संबंध क्यों नहीं किए जा सकते...

बाबरा तहसील के चमारडी गांव में  रहने वाले लेउवा पटेल समाज के सरपंच जादवभाई वस्तरपरा ने अपनी दो वर्षीय पोती जिया की सगाई अपनी बेटी मीनाबेन के दो वर्षीय पुत्र जय के साथ करवाई... इस बारे में जादवभाई का कहना है कि उन्होंने मामा-बुआ के बच्चों के बीच वैवाहिक संबंध स्थापित कर एक नई प्रथा की शुरुआत की है...

लेउवा पटेल समाज के अग्रणियों के अनुसार दरअसल लेउवा पटेल मूल क्षत्रियों के वंशज हैं और क्षत्रियों में आज भी यह रिवाज प्रचलन में है...इसलिए लेउवा पटेल समाज में इस परंपरा की शुरुआत कर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया...

इधर दो वर्षीय जिया के बड़े पापा और उद्योगपति गोपालभाई का कहना है कि यह परंपरा क्षत्रिय वंश की परंपरा है और दूसरी मुख्य बात यह कि पारिवारिक विवाह संबंध से लड़कियों को भी भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा...इस प्रसंग पर लेउवा पटेल समाज की कई दिग्गज हस्तियों  के साथ पूर्व सांसद वीरजीभाई ठुमर भी मौजूद थे...

सरपंच जादवभाई के अनुसार उन्हें मामा-बुआ के बच्चों के वैवाहिक रिश्तों को लेकर किसी तरह की आलोचना का भय नहीं है...उनके अनुसार इस रिश्ते के संबंध में उन्हें लेउवा पटेल समाज का समर्थन प्राप्त है और वे पूरे लेउवा समाज से इस प्रथा को आगे बढ़ाने का भी आह्वान करेंगे...

(सौजन्य दिव्य भास्कर)

एक टिप्पणी भेजें

22 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. संताने अगर दो भाई हो या दो बहने होंगी तब शायद माँ से राखी बँधवानी होगी या पिता को राखी बाँधनी होगी.....

    जवाब देंहटाएं
  2. जिसने जो करना है वह करेगा....अपनी निबेड़ पराई ना छेड़...

    जवाब देंहटाएं
  3. मामा बुआ के भाई बहन के बीच उस जाति में यदि यह पहला रिश्ता है और जाति जनजाति नहीं है। तो हर हाल में यह विवाह गैर कानूनी तथा शून्य होगा।

    जवाब देंहटाएं
  4. उफ़्फ़...कहाँ जा रहे हैं हम ....

    जवाब देंहटाएं
  5. सच सिर्फ अफ़सोस होता है ऐसी घटनाओं और परम्पराओं पर... पता नहीं कब सुधरेगा हमारा समाज...

    जवाब देंहटाएं
  6. दुनिया है.... होता है... मुस्लिम बिरादरी मे तो इस तरह के तमाम उदाहरण मिल जाएंगे

    जवाब देंहटाएं
  7. hmm, chalo mana unke yaha aisi pratha hai ke mama bua ke bacho ki shaddi ki ja sakti hai par itni kam umr mei kyun? ajeeb pratha, ajeebo garib log

    जवाब देंहटाएं
  8. लड़कियों की कमी के कारण उठाया गया कदम। दक्षिण में भी कुछ समाजों में मामा-बुआ के बच्चों का विवाह होता पर, पर उत्तर भारत में नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  9. is samaj ke log bade conservative type ke hain.... ye apni dakiyaanusi ko dikha rhe hain... desh aage badh rha hai.... samaj aage badh rha hai... aur ye log aaj bhi koowe ke mendhak bane huye hain... aur bane hi rehna chahte hain.... ye bal vivah sirf isliye ho rha hai kyunki inke bacche kisi other caste me shaadi na karen.... mere vichar me ya bahut galat hai.... aur main kade shabdo me inki nindaa karta hoo.....

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी पोस्ट बताती है कि दूरियां भ्रम और नफ़रतें बेबुनियाद हैं।
    आपकी पोस्ट को सजाया गया है यहां ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ पर,
    हिंदी ब्लॉग जगत में ब्लॉग पत्रकारिता का सूत्रपात करने वाला समाचार पत्र
    जो अपनी निष्पक्षता के लिए आज भी अकेला ही नज़र आता है।
    http://blogkikhabren.blogspot.in/2012/02/bal-vivah.html

    जवाब देंहटाएं
  11. शर्मनाक ........और अफ़सोस होता हैं ऐसे रीति रिवाज़ देख और सुन कर ...

    जवाब देंहटाएं