दे घुमा के...खुशदीप

नहीं नहीं, मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ है...जो मुझे कहना पड़ रहा है, दे घुमा के....अरे भाई ये तो इंडिया का थीम सॉन्ग हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के लिए...जिसका खुमार छाने में अब सिर्फ 50 दिन बचे हैं...भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश मिलकर इस वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहे हैं....ओपनिंग सेरेमनी 17 फरवरी को ढाका में होनी है...पहला मैच 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में होगा...फाइनल मैच 2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा...

हां तो मैं बात कर रहा था थीम सॉन्ग की....मनोज यादव ने इसे लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत तैयार किया है...आप भी सुनिए ये गीत ...मुझे तो इसमें लोकप्रिय होने के गुण नज़र आ रहे हैं...आपकी क्या राय है...



स्लॉग ओवर


दो सहेलियां मार्च के महीने में बागीचे में आम के पेड़ के नीचे बैठी दो घंटे से बातें कर रही थीं...
पेड़ पर कच्चे आम लगे हुए थे...
सहेलियों के बातें करते करते ही एक पका हुआ आम टपक कर ज़मीन पर गिरा...
एक सहेली बोली...हाय राम, बेमौसम ये आम कैसे पक गया...
ये सुनकर आम खुद ही बोला...
...
...
...
 
दो घंटे तुम्हारी बातें सुनने के बाद भी क्या मुझे पकना नहीं था...

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. दे घुमा के तो स्पिनरों के लिये है।

    जवाब देंहटाएं
  2. गाने में लोकप्रियता के गुण तो हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. गाना तो हिट है जी
    और जोक सुपर हिट

    जवाब देंहटाएं

  4. खूब पका रहे हो खुशदीप भाई !
    हा..हा..हा...हा...

    जवाब देंहटाएं
  5. @सतीश भाई,

    पकने की महिमा पर ही क्या खूब कहा गया है-

    कौन कहता है हमारी-आपकी उम्र में,
    प्यार का सिलसिला नहीं होता,
    अरे आम तब तक मीठा नहीं होता,
    जब तक पिलपिला नहीं होता...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा ! स्लोग ओवर मस्त । और टिपण्णी भी ।
    गाने तो अब---- क्या कहें ।
    वो भी क्या ज़माना था ।

    जवाब देंहटाएं
  7. थीम सोंग तो बढ़िया है खुशदीप भाई ... पर हमें तो आपका स्लोग ओवर ज्यादा भाता है !
    लगे रहिये ...
    जय हिंद !!

    जवाब देंहटाएं
  8. खुशदीप जी अभी तक सभी मर्दो की टिपण्णियां ही आई हे, अब देख लो यह सब उस आम की सजा आप को मिल रही हे, गीत बाद मे सुनुगां,

    जवाब देंहटाएं
  9. ऐसा लग रहा है कि किसी कुश्‍ती के मुकाबले के लिए स्‍थानीय गीतकार ने तात्‍कालिक रूप में गीत लिखा है। सारे ही आम एक साथ पक गए।

    जवाब देंहटाएं
  10. गाने में लोकप्रियता के गुण तो हैं।

    जवाब देंहटाएं
  11. ओह आम भी पक गया . अच्छा है हम पक कर टपकते नही

    जवाब देंहटाएं