एक अंधेरा, लाख सितारे...खुशदीप
15
रविवार, अगस्त 01, 2010
ये समस्याएँ नहीं हैं जो आपको परेशान करती हैं... बल्कि ये समस्याओं से आपका निपटने का तरीका है जो आपको परेशान करता है...
समस्याओं को अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए...उनसे सकारात्मक रुख़ और ठंडे दिमाग़ के साथ निपटिए...
ज़िंदगी की मुश्किलें आपकी मदद नहीं चाहतीं...वो अपने आप में ही काफ़ी कठिन हैं...आप उन्हें अपना योगदान देकर और जटिल मत बनाइए...
इसलिए समस्याओं की हक़ीक़त को समझिए... यथाशक्ति प्रभावी तरीके से उनसे निपटिए...लेकिन उन्हें खुद पर हावी होकर अपना मनोबल गिराने का मौका नहीं दीजिए...
आप जैसा महसूस करने का रास्ता चुनेंगे, वैसा ही खुद को महसूस करेंगे... इसलिए खुद को अंदर से मज़बूत समझिए...खुद को पूरी तरह अपने काबू में समझिए...उद्देश्यपूर्ण, ऊर्जावान और उल्लासित रहने का विकल्प चुनिए...क्योंकि आप दिल से ऐसे ही हैं...
यक़ीन मानिए आपके अंदर की ज़िंदादिली के आगे बड़ी से बड़ी समस्या भी हमेशा मात खाएगी...हमेशा इसे याद रखिए.. इसके सच को अनुभव कीजिए...जीवन का आनंद लीजिए...क्योंकि ज़िंदगी लंबी होने से ज़िंदगी बड़ी होना कई ज़्यादा मायने रखता है...
ज़िंदगी में उम्मीद का उजाला दिखाता मेरी पसंद का ये गीत भी सुन लीजिए...
एक अंधेरा, लाख सितारे...
उलझन में उलझे बिना उलझन नहीं सुलझती
जवाब देंहटाएंआप बिलकुल सही कह रहे हैं खुशदीप भाई. समस्या को जितना अपने ऊपर हावी किया जाता है उसका हल उतना ही मुश्किल होता चला जाता है........... बहुत खूब!
जवाब देंहटाएंउलझे बिना उलझन नहीं सुलझती
जवाब देंहटाएंइसलिए समस्याओं की हक़ीक़त को समझिए
आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ, क्षमा चाहूँगा,
जवाब देंहटाएंसार्थक बातें । सकारात्मक सोच से बल मिलता है ।
जवाब देंहटाएंतनाव की नाव से बिना तैरे सकुशल बाहर निकलने का मार्ग।
जवाब देंहटाएंअगर आप समस्या के सामने पहाड बन कर खडे हो जाये तो समस्या खुद वा खुद खत्म हो जाती है,
जवाब देंहटाएंआप ने बहुत अच्छॆ तरीके से समझा. धन्यवाद
सार्थक पोस्ट ..........आभार आपका !
जवाब देंहटाएंsakaraatmk post .....bahut badhiya
जवाब देंहटाएंuddeshay parak sarthk sunder rchna,,,bhaai ji badhayeee...
जवाब देंहटाएंप्रभु ये क्या हाल बना रखा है कुछ लेते क्यों नहीं ......विविधभारती से कपालभारती हुए जा रहे हैं मियां ...आजकल ये गुल्ली भी नहीं दिखता ..मक्खन और मलाई तो पहले ही दिखना बंद हैं ....अमां अब तो बारिश भी हो रही है ...अब तो कुछ रोमांटिकिया जाईये ..
जवाब देंहटाएंइस सकारात्मक पोस्ट के लिए बहुत आभार ....!
जवाब देंहटाएंबहुत सटीक है!
जवाब देंहटाएं--
मित्रता दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
आपने आँखें खोल दीं भैया....
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
जय हो...
जवाब देंहटाएं