मेरा धर्म, मेरी पूजा...खुशदीप

इबादत नहीं है माला घुमा देना,
इबादत है रोते को हंसा देना...






स्लॉग ओवर

दो दिन पहले नाइस वाली पोस्ट पर मैंने आपको मक्खन की अंग्रेज़ी से रू-ब-रू कराया था...लेकिन आज आपको ऐसा ही एक बिल्कुल सच्चा वाकया सुनाता हूं...मेरठ में हमारी दुकान पर एक सेल्समैन था...जनाब को बात-बात पर अंग्रेज़ी झाड़ने का बड़ा शौक ..कुछ शब्द सुन-सुन कर सीख लिए थे बस उन्हीं को इस्तेमाल करता रहता था...जैसे फर्स्ट क्लास मतलब बढ़िया, थर्ड क्लास मतलब घटिया...अब अंग्रेज़ी के किसी प्रचलित शब्द का ठीक मतलब आए या न आए. अंदाज़े से बातचीत में फिट करना ज़रूर उसका शगल बन गया था...एक बार मेरे से वही सेल्समैन बतिया रहा था...दो दिन पहले ही वो पत्नी के साथ अपनी साली के घर होकर आया था...अब पता नहीं उसे साढ़ू भाई से क्या खुंदक थी...हां साली के बारे में उसके बड़े अच्छे विचार थे...मुझसे बोला...भाईसाहब, आपको क्या बताऊं, मेरा साढ़ू तो एकदम नॉनसेंस है, न बात करने की तमीज, न उठने-बैठने का सलीका...लेकिन मेरी साली...अब क्या बताऊ उसके बारे में...बस ये समझ लीजिए बिल्कुल चीप एंड बेस्ट...





इन महाशय ने सुन-सुन कर राय बना ली थी कि सबसे अच्छा मतलब चीप एंड बेस्ट...

एक टिप्पणी भेजें

33 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. हा हा हा हा हा हा हा हा...चीप एंड बेस्ट.... सार्थक हो गया.....

    बहुत मज़ा गया....

    जय हिंद....

    जवाब देंहटाएं
  2. इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना...

    ओह! ऊपर नज़र अभी गई....

    बहुत सही बात भैया....

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. चीप एंड बेस्ट...हा हा हा मजे दार जी बहुत सुंदर, जरा उसे इस का मतलब भी बता देते......

    इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना...
    बहुत सुंदर ओर सत्य
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. घर से मस्जिद बहुत दूर है यारों.. चलो किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये... :)
    मज़ेदार पोस्ट भैया.. cheap and best.. आजकल व्यस्त ज्यादा हैं आप..
    जय हिंद... जय बुंदेलखंड...

    जवाब देंहटाएं
  5. हमको ना आपसे बहुते खीस लगता है ..ऐसन बात आप सुना दिए उ साढ़ू और साली वाला, संतोष सुनते साथ दू घंटा से Nonsense हो गए हैं...अब उनको आप ही लाइए Sense में....कब से window का door open किये बैठे हैं atmosphere आइये ही नहीं रहा है...हाँ नहीं तो...

    जवाब देंहटाएं
  6. सिर्फ दो पंक्तियों और एक चित्र का कमाल.
    स्लोग ओवर मजेदार

    जवाब देंहटाएं
  7. निदा फाज़ली के मशहूर शेर का यह भावार्थ बहुत अच्छा है ।

    स्लॉग ओवर.. अभी चाय बाहर से पीकर आते हैं फिर बताते हैं । हमरे घर में गैस्ट्रिक ट्रबल है ।

    जवाब देंहटाएं
  8. चीप एंड बेस्ट -यह उसका भोगा हुआ यथार्थ लगता है -ऐसे ही नहीं कहा उसने ...

    जवाब देंहटाएं
  9. इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना...
    nice

    जवाब देंहटाएं
  10. हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हाहा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हाहा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
    हाहाकार
    साली चीप एण्ड बेस्ट,
    नाईस

    जवाब देंहटाएं
  11. "इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना..."

    क्या बात कही है!

    और "चीप एण्ड बेस्ट" पढ़कर मजा आ गया!

    धन्य हैं ऐसे अंग्रेजी प्रेम को!

    जवाब देंहटाएं
  12. इबादत नहीं माला घुमा देना ...
    इबादत है रोते को हंसा देना ...
    हमारी जिंदगी का भी यही मूल मंत्र है ....
    आज का स्लॉग ओवर जचा नहीं ...हंसाने के लिए चीप होना क्या जरुरी है ..?

    जवाब देंहटाएं
  13. वाणी जी,

    आज का स्लॉग ओवर जचा नहीं ...हंसाने के लिए चीप होना क्या जरुरी है ..?

    ये हंसाने के लिए नहीं है, ये उन महानुभावों के लिए है जो अंग्रेज़ी को ठीक से समझते नहीं, फिर भी शान दिखाने के लिए उसकी टांग तोड़ते रहते हैं...और क्या अनर्थ कर डालते हैं...उसी का नमूना है ये चीप एंड बेस्ट...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  14. बढ़िया स्लॉग ओवर..ऐसे वाक़या हो जाता है कुछ बढ़िया बोलने के चक्कर में ये हादसा हो जाता है..पता नही क्यों लोग सही अर्थ न जानते हुए भी अँग्रेज़ी में बोलना ज़्यादा बढ़िया समझते है.....मजेदार वाक़या...

    जवाब देंहटाएं
  15. धा हा हा बहुत बडिया। बच्चे का फोटो इतना सुन्दर है कि बहुत देर उसको देखती रही। शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  16. इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना... वाह!

    चीप एण्ड बेस्ट....हा हा!! मजेदार!!

    जवाब देंहटाएं
  17. चीप एंड बेस्ट यानि सस्ता सुंदर और मजबूत.:) गजब कर दिया आज तो.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  18. सभी चीप एण्‍ड बेस्‍ट पर उलझ गए हैं आपने इतनी प्‍यारी सी एक बच्‍चे की तस्‍वीर लगाई है उसपर किसी का ध्‍यान ही नहीं है। कहाँ से लाए इतना प्‍यारा बच्‍चा? मेरा तो मन गोद में उठाने को कर रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  19. आज रात को आप सभी मेरी पोस्ट पर एक 'चमत्कार को नमस्कार' के लिए तैयार रहिएगा...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  20. हाथों में फ़ूल ले कर और आखें बंद करके बैठ गए हैं ...सुना है रात को चतुर रामलिंगम का चमत्कार होने वाला है .....बांगडू ....
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  21. hahahahaha...........use iska matlab jaroor batana tha.
    इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना...
    waah--------kya baat kahi hai.

    जवाब देंहटाएं
  22. हा हा हा हा ...सही टांग तोड़ी है अंग्रेजी की...बहुत मिल जाते हैं ऐसे नमूने.
    बच्चे की तस्वीर और शेर बहुत ही प्यारा है.

    जवाब देंहटाएं
  23. "इबादत नहीं है माला घुमा देना,
    इबादत है रोते को हंसा देना...

    सार्थक ...सटीक ... लाजवाब बात कही है ....
    काश हर कोई इस इबादत में विश्वास करे ....

    जवाब देंहटाएं
  24. सही इबादत है......और स्लाग ओवर भी सन्देश दे रहा है...

    जवाब देंहटाएं
  25. आप तो पक्के धार्मिक हैं जी
    स्लाग आवर चीप एण्ड बेस्ट है जी
    नाईस, नाईस, नाईस

    जवाब देंहटाएं
  26. वाह ..मेरे पसंदीदा शेर...का इतना सुन्दर भावानुवाद...और उस पर से प्यारी सी तस्वीर...बहुत अच्छी लगी ये पोस्ट..
    बिना अर्थ जाने प्रयोग पर तो भयंकर अनर्थ होते ही रहते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  27. ये अंग्रेजी भाषा बड़ी खतरनाक है , भाई।
    इसलिए हम तो बहुत ज़रुरत पड़ने पर ही बोलते हैं।

    शेर और स्माइल , दोनों बहुत बढ़िया हैं।

    जवाब देंहटाएं
  28. तुहाडी गल तों अपनी गल याद आ गयी ...नवां नवां वया होया सी ....सस डाक्टर दे लै के गयी ....काफी पेशेंट सी ....कहन लगी अज्ज काफी पसिंजर ने चल कल आवांगे ......!!

    हाँ ...टेम्पलेट कोई वधिया मिलिया नहीं ...इह पहिले वी लगाया सी ते कम्प्लेन आई सी ...मैं फेर गलती नल ओही लगा लिया ....बदल दवांगी ......!!

    जवाब देंहटाएं
  29. खुशदीप भाई आपका जवाब नहीं। मज़ा आ गया।

    जवाब देंहटाएं