मिलिए मल्लू आंटी से...खुशदीप

आज स्लॉग ओवर में मैं आपको एक मल्लू यानि मलयाली आंटी से मिलवाऊंगा...कैसे आंटी ने सेक्रेट्री के जॉब के लिए इंटरव्यू का सामना किया...लेकिन उससे पहले कुछ गंभीर बात...कल राजनीति पर मेरी पोस्ट....क्या आप टीना फैक्टर जानते हैं...पर टिप्पणियों के माध्यम से जो विमर्श हुआ उसमें कुछ बड़े अच्छे विचार सामने आए...एक बार फिर भाई प्रवीण शाह ने मेरे मुंह की बात पहले ही छिन ली...

प्रवीण जी जैसे ही मेरा भी मानना है कि चुनाव कोई भी हो उसमें यही व्यवस्था होनी चाहिए कि किसी भी प्रत्याशी को बिना 51 प्रतिशत वोट हासिल किए विजयी घोषित नहीं किया जाना चाहिए...आप कहेंगे बहुदलीय व्यवस्था में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी प्रत्याशी को कुल डलने वाले वोटों में से 51 फीसदी या ज़्यादा वोट मिलते हैं...फिर 51 फीसदी वोट वाली शर्त का मतलब...ये कैसे मुमकिन है...इसका भी इलाज है...चुनाव में अगर किसी प्रत्याशी को सीधे-सीधे 51 फीसदी या उससे ज़्यादा वोट मिल जाते हैं तो उसे बिना किसी हील-हवाले तत्काल विजयी घोषित कर दिया जाना चाहिेए...

अगर नंबर एक पर आने वाले प्रत्याशी को कुल डाले गए वोटों में से 50 फीसदी से कम वोट मिलते हैं तो उसे विजयी घोषित नहीं किया जाना चाहिए...ऐसी स्थिति में पूरा मतदान दोबारा होना चाहिए...लेकिन इस बार मैदान में सिर्फ नंबर एक और दो पर आए दो उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला कराया जाए...यानि इस स्थिति में ये सुनिश्चित हो जाएगा कि एक उम्मीदवार को 51 फीसदी या उससे ज़्यादा मत मिलेंगे ही...यानि जीतने वाला उम्मीदवार अपने इलाके की बहुमत से ही नुमाइंदगी करेगा...इस काम में थोड़ा खर्च ज़रूर बढ़ेगा...लेकिन लोकतंत्र में जनता की सच्ची नुमाइंदगी के लिए प्रयोग के तौर पर ये बलिदान भी किया जाए तो महंगा सौदा नहीं रहेगा...

अब बाकी जो ब्लॉग के सर्व-परमेश्वरों की राय...


स्लॉग ओवर

केरल की एक मल्लू आंटी सेक्रेट्री के जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई...मैनेजर ने आंटी के रंगबिरंगे परिधान, सोने के गहने और तेल से सजे संवरे बालों को देखा तो तभी समझ लिया कि जॉब के लिए आंटी उपयुक्त नहीं है...मैनेजर ने फिर भी सोचा कि इंटरव्यू तो लेना ही पड़ेगा...उसने टालने के लिए कहा...मैं आपको अंग्रेज़ी के कुछ शब्द देता हूं, अगर आप उन सब को मिला कर वाक्य बना देंगी तो मैं आपको जॉब पर रख लूंगा...

आंटी ने पूछा...कौन से शब्द हैं...

मैनेजर ने बताया...ग्रीन, पिंक, यैलो, ब्लू, व्हाईट, पर्पल और ब्लैक...

उत्साही आंटी ने कुछ पल के लिए सोचा...फिर जवाब दिया...मैंने फोन की रिंग सुनी...ग्रीन, ग्रीन, ग्रीन...उसके बाद मैंने फोन पिंक किया...मैंने कहा यैलो...ब्लू इज़ दैट..व्हाईट डिड यू से...डोंट डिस्टर्ब परपर्ली एंड डोंट कॉल मी ब्लैक...

मैनेजर ने इतना सुना और गश खाकर गिर गया...


(अगर आपने इस मल्लू आंटी से मिलना है तो मेरे अंग्रेज़ी ब्लॉग Mr Laughter पर आइए...)

एक टिप्पणी भेजें

25 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. ha ha ha ha..

    How does a malayalee spell Malayalam?
    YAMM - YAY - YELL - YAY - WHY - YAY - YELL -YUMM.
    यम याय येल याय व्हाई याय येल यम

    जवाब देंहटाएं
  2. हे राम कैसा जमाना आ गया मल्लू आंटी इतनी प्यारी प्यारी थी घन्ने ओर सुंदर काले ओर लम्बे बाल, कितनी जल्दी इतनी सुंदर अग्रेजी बोली ओर फ़िर भी बेचारी को नोकरी नही दी मुय़े मैनेजर ने, वैसे मैनेजर तो आंटी को देख कर या उस की अग्रेजी को सुन कर भी नही गिरा, वो तो ....
    मजेदार जी

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा!! वाह जी अंग्रेजी का कमाल!

    जवाब देंहटाएं
  4. सेलेक्शन हुआ कि नहीं. मुझे तो उनकी अंग्रेजी में दोष नजर नही आया.
    चुनाव व्यवस्था आजमाना चाहिये

    जवाब देंहटाएं
  5. इतनी अच्छी अंग्रेजी पर तो हम भी गश खा गए।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुमत का अर्थ है 50% से अधिक, जो कि बहुदलीय व्यवस्था में शायद ही कभी हो पाये।

    लगता है कि मल्लू आंटी से हमें भी अंग्रजी सीखना पड़ेगा। :-)

    जवाब देंहटाएं
  7. इससे अच्छा तो सेकेंड प्रिफ़रेंस वोट की सुविधा शायद अधिक कारगर होगी क्योंकि दुबारा मतदान का खर्च बच जाएगा॥

    जवाब देंहटाएं
  8. मल्लू आंटी को देश का शिक्षा मंत्री बना दिया जाना चाहिये,चाहे 51% वोट मिले या ना मिले?फ़िर फ़र्क़ ही क्या पड़ता है,अधिकांश तो वैसे ही है।

    जवाब देंहटाएं
  9. खुशदीप भाई-मल्लु आँटी से मिलवाने के लिए धन्यवाद,
    हमारे मोहल्ले मे भी हैं, पर उनकी भी अंग्रेजी कमाल की हैं।
    एक दिन पान की दुकान पर एक सज्जन उनकी अंग्रेजी की बहुत तारीफ़ एवं मुल्यांकन करते हुए कह रहे थे कि उनके इतनी अच्छी अंग्रेजी किसी की भी नही है गांव मे। मैने पुछा "यार तुमने अंग्रेजी कहां तक पढी है?
    उसने कहा "आठवीं तक"

    जवाब देंहटाएं
  10. देश का कल्याण अब सिर्फ़ मल्लू आंटि ही कर सकती है.:)

    रामाराम.

    जवाब देंहटाएं
  11. மல்யலி ஆன்டி க ஜோக் பஹுத் அச்ச லக...... குள் மில கே ஆப்கி போஸ்ட் பஹுத் அச்சி லகி.....

    ஆப்கி யெஹ் போஸ்ட் ........ பஹுத் அச்சி லகி..... என நானண்டென ஆப்டிய..... நல்லன .... வாரங்களா ...கோடி வல்ல.......

    जय हिंद.......

    जवाब देंहटाएं
  12. महफूज़ प्यारे,

    ये जो चित्रकारी की है, इसका मतलब तो समझा देते...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  13. क्या महफ़ुज भाई? खुशदी्प भाई मल्लु आंटी की बात कर रहे हैं और आप तमिल आंटी को लेकर आ गये
    हम भी जानते हैं भाई
    अक्षरों को पहचानते हैं,
    हा हा हा हा हे हे हे हे हो हो हो हो

    जवाब देंहटाएं
  14. मल्लु आँटी से मिलवाने के लिए धन्‍यवाद खुशदीप भाई, हा हा.

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे! यह तमिल में हो गया...... मैंने तो इसे मलयाली समझा था......


    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  16. भैया..... मलयाली में ...मैंने यह लिखा था कि आपने यह बिलकुल सही कहा है कि किसी भी प्रत्याशी को बिना 51 प्रतिशत वोट हासिल किए विजयी घोषित नहीं किया जाना चाहिए... मैं आपकी इस बात से सहमत हूँ..... और इसके लिए वोटिंग कम्पलसरी और आसान करनी होगी...

    और मल्लू आंटी के तो क्या कहने..... बहुत सुपर अंग्रेजी बोली है ..... आंटी ने.....

    अब यही सोच के लिखा था कि यह मलयाली है....पर निकला तमिल.....


    जय हिंद....

    जवाब देंहटाएं
  17. badhiya slog over bhaia...
    lekin pratyashi ke chayan ke mamle me agar option mile ki inme se koi nahin aur yadi 40% ya usse jyada voter is option ko chunen to punah naye ummeedwaron ke sath fir se chunav hon aur.. aisa tab tak hota rahe jab tak ki har party sharminda hokar yogya aur imaandaar pratyashi ko khada na kare.. ek aisa pratyashi jo apradhi na ho.. jo sach me vikas ko badhava de..
    Jai Hind..

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बढिया तरीका सुझाया है आपने लेकिन शंका है कि राजनैतिक दल अपनी कब्र खुद आप ही खोदने की हिम्मत करेंगे ....

    स्लॉग ओवर मस्त रहा ...

    जवाब देंहटाएं
  19. हा हा हा मलयाली आँटी कहाँ सेा गयी? सुझाव अच्छा हओ मतलव वोट के लिये। धन्यवाद और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. कमाल है
    रंगबिरंगे परिधान, सोने के गहने और तेल से सजे संवरे बालों वाले जॉब के लिए उपयुक्त नहीं होते!?

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  21. इनमें से कोई नहीं का विकल्प मिलना चाहिये और वोटिंग कम्पलसरी होनी चाहिये। वोट न देने पर जुर्माने का प्रावधान होना चाहिये।

    बेचारी मल्लू आंटी :)

    जय हिंद.......

    जवाब देंहटाएं