ये सारी तस्वीरें ब्रिटेन में बनी एक नई जेल की हैं...
खुदा न करे लेकिन अगर किसी को जेल जाना पड़ जाए तो उसके साथ क्या क्या होगा...
जेल में आप ज़्यादातर वक्त 10x10 की सेल में बिताते हैं...
जेल में आपको तीन वक्त का मुफ्त खाना मिलता है...
अच्छे बर्ताव पर आपको खुला रहने के लिए ज़्यादा वक्त मिल जाता है...
गार्ड ही आपके लिए सारे दरवाज़े खोलता और बंद करता है...
आप टीवी देख सकते हैं, कोई गेम खेल सकते हैं...
आपका अपना अलग टॉयलेट होता है...
आपके दोस्त और घर वाले आपसे मिलने आ सकते हैं...
जेल में आपके ऊपर होने वाला सारा खर्च टैक्स देने वाले उठाते हैं...
अब आप जेल की इन परिस्थितियों की उन हालात से तुलना कीजिए जो रोज़ आपको आजीविका कमाने के लिए घर से बाहर सहने पड़ते हैं..
(नोट- जेल के ये हालात भारत से जोड़ कर मत देखिएगा...ये पश्चिमी देशों की जेलों के हालात हैं...)
जो भी हो............ मुझे नहीं जाना ..............नहीं जाना .........मतलब नहीं जाना !!
जवाब देंहटाएंवैसे, आज हम लोगो को यह जेल यात्रा क्यों करवाई जा रही है ??
शिवम थोड़ा खुद ही दिमाग लगाओ, जवाब मिल जाएगा...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
पता नहिं इस जेल के आगे,
जवाब देंहटाएंजन्नत की सूरत क्या होगी।
आपका शुक्रिया...जेल के दर्शन भी करवा दिया आपने...
जवाब देंहटाएं:)
इसीलिए तो इसमें रहने वाले सरकारी दामाद कहलाते हैं और मेहनतकश अपने टैक्स भर भर कर इनको पालते हैं.
जवाब देंहटाएंअपने देश की जेल की तस्वीर लगा देते। फिर लोग गाते इसके आगे जहनुम की सूरत क्या होगी
जवाब देंहटाएंइतनी सुंदर होते हुए भी लोग इस से बाहर रह कर गड़बड़ करते रहते हैं।
जवाब देंहटाएंअंग्रेज हमेशा से दोगले रहे हैं,
जवाब देंहटाएंअपने लिए तो स्वर्ग सी जेलें और सारी सुविधाएं।
हिन्दुस्तानियों के लिए नर्क सी जेलें और काला पानी।
ऐसी जेल भारत में हो तो भाई लोग जेल से बाहर ही ना आये अपना सारा कारोबार वही से चलाते रहें |
जवाब देंहटाएंललित जी की बात गौर करने लायक है।
जवाब देंहटाएंUdan Tashtari से सहमत...
जवाब देंहटाएंवैसे जेल की हालत हमारे देश में इससे ज्यादा बेहतर होनी चाहिए क्योकि अब हमारे देश में सच्चे,अच्छे ,इमानदार और देशभक्तों को ही तो जेल में रखा जायेगा और ऐसे लोगों को अगर सुविधा मिलती है तो हमारे टेक्स के पैसे का सदुपयोग ही होगा बेसक जेल में ही सही ,इन भ्रष्ट नेताओं को तो जेल हो ही नहीं सकता ...?
जवाब देंहटाएंइसप्रकार जेल को खुबसुरत बनाना,अंग्रेजों की मार्केटिंग ्चाल है मित्रों।
जवाब देंहटाएंये लोग भी आतंकवाद से त्रस्त है,इस प्रलोभन में कदाचित आतंकवादी बंद हो जाय।
चुहों का पिंजरा
मुझे लगता है इस पोस्ट से जो मैं संदेश देना चाहता था, उसे सही तरह से रखने में मुझसे चूक हो गई है...दरअसल मेरा मकसद ब्रिटेन की जेल की खूबसूरती का प्रचार करना नहीं है...मैं उस जेल की ओर आप का ध्यान दिलाना चाह रहा था जिसमें रोज़ हम अपनी मर्ज़ी से बंद होते हैं...भौतिकतावाद की जेल, आगे बढ़ने की अंधी दौड़ की जेल, हर वक्त परफॉर्म करने का प्रैशर...कहीं रुक कर सोचने का हमारे पास वक्त नहीं है...खाली वक्त में भी लैपटॉप, टीवी, मोबाइल...ये दिमाग के लिए चौबीस घंटे की जेल नहीं तो क्या है...इसलिए मैं इस जेल की तुलना सच की जेल से इस पोस्ट में करना चाह रहा था...आप भी ये तुलना करके देखिए...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
nice ! jail to jail hi hoti hai kyo na kitni khubsurat ho
जवाब देंहटाएंोह तो ये बात है? सीधे से कहा करो न? ब्लागैन्ग करते करते सोचने का समय कहाँ होता है। आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंहम्म आपने समझाया तो समझ में आया ..वर्ना मैं तो सोच रही थी एक चक्कर लगा ही आया जाये :)
जवाब देंहटाएंकाश! मैं ब्रिटेन का कोई अपराधी होता
जवाब देंहटाएंप्रणाम
हिंदी ब्लॉग लेखकों से आग्रह - हमारीवाणी.कॉम
जवाब देंहटाएंब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.
Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.
अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.
धन्यवाद!
हमारीवाणी टीम</
"खाली वक्त में भी लैपटॉप, टीवी, मोबाइल...ये दिमाग के लिए चौबीस घंटे की जेल नहीं तो क्या है.."
जवाब देंहटाएंअगर लोगों के शैतानी दिमाग को इन कामो में व्यस्त न रखा जाये तो वो जरुर ऐसे काम करेंगे की इस खुबसूरत जेल में जाना पड़ सकता है | अच्छा है लोग दुसरे तरह की जेल में बंद है |
्जेल दर्शन भी हो गया……………जय हो।
जवाब देंहटाएंजेल दर्शन करवाने की कोई तो वजह होगी?
जवाब देंहटाएं………….
संसार की सबसे सुंदर आँखें।
बड़े-बड़े ब्लॉगर छक गये इस बार।
अब इतनी सुन्दर जेल दिखाओगे तो उधर किस का ध्यान जायेगा ।
जवाब देंहटाएंवैसे यहाँ रहने वाले भी तो ऐसे ही होते होंगे जैसे लिंडसे लोहन , पेरिस हिल्टन , केट मॉस आदि आदि ।
खुश दीप भाई... युरोप की जेल... मै कभी भी जेल नही गया, लेकिन यहां की जेले इतनी अच्छी नही जितनि आप ने दिखा दी है, अजी यहां की जेले टी वी पर दिखाते है एक कमरे मै ही सब कुछ करना... लोग पागल हो जाते है, क्योकि एक कमरे मै सिर्फ़ एक आदमी ओर कमरा भारत की जेलो से तो सॊ गुणा साफ़ होता है लेकिन एक छोटा सा कमरा, जिस मै टायलेट ओर खाने पीने का भी सब बही,लेकिन खाने पीने की छुट होती है यानि खाना खुब मिलता है ओर अच्छा खाना मिलता है, लेकिन अपनी पसंद का नही
जवाब देंहटाएंHow to cook potatoes
जवाब देंहटाएंHow to make mayonnaise
How to cook chops tuna
How to cook authentic Indian stew with vegetables and ... turkey?
How to cook a delicious pizza?
how to make Italian pizza
How to cook shashliks home
How to make ice cream (berry sorbet) at home?
How to make cottage cheese biscuits
How to cook a delicious flavored soup
How to make dessert salad?
How to make a classic vinaigrette
How to cook meal out of nothing?
How to Make Cheese Soup
How to make cheese "cud"
How to cook Mexican soup made of rice, vegetables and meat
How to cook a delicious low-calorie antidepressant?
How to cook delicious creamy dessert?
How to make a sandwich
How to make cookies without eggs, flour, dairy products and sugar
How fast and tasty baked potatoes with cheese
How to eat breakfast like a man?
How to cook the soup for 15 minutes?
How to make vitamins energy drink?
How to cook Mexican soup made of rice, vegetables and meat
How to cook a delicious low-calorie antidepressant?
How to cook delicious creamy dessert?
How to make curd cheese, berry
How to make potato chips?
How to make 5 versions of pies for one recipe
How to make puff omelet?
How to make apple pie (apple pie)
How to make a cake?
http://www.howtomakecurdcheeseberry.blogspot.com
जेल तो जेल है.....
जवाब देंहटाएंभैया मुझे भिजवा दीजिये यहाँ....
जवाब देंहटाएंजय हिंद..
इसीलिये इसके आकर्षण मे बन्धकर लोग वहाँ खिंचे चले आते है ..
जवाब देंहटाएं