कामयाबी का श्योर शॉट फॉर्मूला...खुशदीप

कुछ लोग कामयाब होने के बस ख्वाब बुनते हैं...


कुछ नींद से जागते हैं और दिन रात एक कर देते हैं...


फिर एक दिन कामयाबी खुद उनके कदम चूमती है...
 


स्लॉग ओवर 

देवदास...पिताजी ने कहा, हवेली छोड़ दो,


मां ने कहा, पारो को छोड़ दो,

पारो ने कहा, दारू छोड़ दो,

और एक दिन आएगा जब...

...

...

...

...

पारो के बच्चे कहेंगे, मामू हमें स्कूल छोड़ दो...

 




एक टिप्पणी भेजें

29 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बेचारा! मामू बन गया...

    बिना जूनून के कामयाबी नहीं मिलती.... अकाट्य सत्य....

    जय हिंद....

    जवाब देंहटाएं
  2. और कोई दिन रात एक करने पर भी मामू बन जाए तब? ज्यादातर के साथ तो यही होता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. जाने वो कैसे लोग थे जिन के प्यार को प्यार मिला .....

    जवाब देंहटाएं
  4. कामयाबी का तो सूत्र यही है जी.

    ----

    और देखदे देखते देवदास दुनिया छोड़ देंगे. :)

    जवाब देंहटाएं
  5. हम मेहनत वालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया
    सागर ने रस्‍ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया
    फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
    हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें

    मुझे बहुत ज्यादा हमदर्दी है...
    देवदास से....:)

    जवाब देंहटाएं
  6. छोटी सी मगर बहुत अच्छी पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ यही होगा आज कल के देवदास लोगों का वो जीना तो छोड़ नही सकते तो यही करेंगे...सक्सेस फ़ॉर्मूला बढ़िया...धन्यवाद खुशदीप भैया..

    जवाब देंहटाएं
  8. पारो के बच्चे कहेंगे,
    मामू हमें स्कूल छोड़ दो...

    हा हा हा
    स्लाग ओवर धांसु है।

    जवाब देंहटाएं
  9. कामयाबी का सटीक सुत्र दिया. इससे बेहतर कुछ हो ही नही सकता.

    स्लाग ओवर की गलती सुधारी जाये. अभी अभी मेरे पास मक्खन का फ़ोन आया था, कह रहा था कि स्लाग ओवर मे उसके नाम की जगह देवदास का नाम लिख दिया और वो आपसे बहुत नाराज है. अत: नेक सलाह यही है कि गलती को दुरुस्त कर लिया जाये. आगे आपकी मर्जी.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. आजकल कामयाबी मेहनत से नहीं ...छल कपट से मिलती है ...इसलिए हम तो नाकामयाब ही भले ...
    देवदास को दिव्यजी का कहना मान लेना चाहिए ....

    जवाब देंहटाएं
  11. सटीक फार्मूला

    क्या मक्खन का दूसरा नाम ही देवदास है जी?

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  12. बेचारा देवदास्……………हा हा हा।
    किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति बिना जुनून के नही होती।

    जवाब देंहटाएं
  13. मामू.....हा हा हा ...

    पर कामयाबी के लिए जूनून होना ज़रूरी है..इसके बिना हर काम आज - कल पर टाल दिया जाता है

    जवाब देंहटाएं
  14. हमने कहा -ब्लोगिंग कम कर दो
    मक्खन ने कहा --लाइने कम कर दो।

    आपने कहा --मक्खन ही सही है। ;)

    जवाब देंहटाएं
  15. देवदास ने मक्खण को पीछे छोड़ दिया।

    जवाब देंहटाएं

  16. दारू तो पहले ठीक से छोड़ लैण दे, यार !

    जवाब देंहटाएं
  17. k ....k ...कामयाबी का शार्टकट ....................! ! ! .नहीं ये श्योर shot निशाने पर हैं ...............मेंवे गुनिया लगा कर देख लिया हैं ...................और स्लोग ओवर ................पारो ने यार्कर फेंक दी .................खुशदीप भाई ....................

    जवाब देंहटाएं
  18. कामयाबी कि कुंजी तो बता ही दी..
    और स्लोग ओवर जबरदस्त था

    जवाब देंहटाएं
  19. galti sudhaar......
    mujhe bahut hamdardi hai MAKKHAN se itni buri halat hui hai mujhe pata hi nahi tha....
    bechara makkhan...!!!
    tabhi to bewda sa kagta hai fotu mein bhi....

    :)
    :)

    जवाब देंहटाएं