‘The Kashmir Files’ को लेकर स्वरा भास्कर ट्रोल

 




स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर पर पहले रहा है 36 का आंकड़ा, द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी पर बॉलिवुड की चुप्पी को लेकर कंगना ने उठाया था सवाल,स्वरा ने ट्वीट में फिल्म और विवेक अग्निहोत्री के लिए क्या कहा,आप खुद ही जानिए



नई दिल्ली (15 मार्च)।

अलग अलग विचारधारा होने की वजह से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के बीच पहले भी ट्विटर पर ज़ुबानी जंग होती रही है. विवेक अग्निहोत्री की ओर से बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से बहुत सुर्खियों में है. एक बार फिर स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री के बीच की पुरानी अदावत सामने आई है. इस पर हम आगे बात करते हैं.



पहले बताते हैं फिल्म को शुरुआती अच्छे मिले रिस्पॉन्स की और ये पहले तीन दिन में ही 26 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

फिल्म की कामयाबी को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जहां बॉलिवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया, वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि फिल्म को ब्लॉकबस्टर दर्शक बनाते हैं और द कश्मीर फाइल्स के बारे में काफी शानदार सुनने को मिल रहा है.

फिल्म की कामयाबी के बीच विवेक अग्निहोत्री ये कहने का मौका कहीं नहीं चूक रहे कि कैसे उनकी फिल्म इंडस्ट्री में अनदेखी की जाती रही. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले विवेक ने आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा के शो में उनकी टीम को प्रमोशन के लिए यह कह कर बुलाने से इनकार कर दिया गया कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है.

 जहां तक कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में ये सवाल उठाया कि बॉलिवुड में पिन ड्रॉप साइलेंस है और बॉलिवुड के बुलीज़ और उनके चमचे सदमे में है, एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.





ऐसे में स्वरा भास्कर का ट्वीट सामने आया जिसमें उन्होंने लिखा है


अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके प्रयासों की कामयाबी पर आपको बधाई दे तो आपको शायद पिछले पांच वर्ष में उनके सिरों पर बीट नहीं करनी चाहिए थी. स्वरा ने कामयाबी शब्द को जहां कोट में लिखा वहीं, हैशटैग जस्ट सेइंग का भी इस्तेमाल अपने ट्वीट में किया.

इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ऐसे ही एक यूज़र ने लिखा कि स्वरा आप ने गलत समझा, यहां लोग बॉलिवुड के प्रोमिनेंट स्टार्स के द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी पर चुप रहने की बात कर रहे है, यहां अहम शब्द प्रॉमिनेंट है, आप चिल कर सकती हैं.

द कश्मीर फाइल्स को आईएमबीडी पर टॉप रेटिंग मिलने पर एक शख्स ने सवाल उठाए तो स्वरा ने उस शख्स के ट्वीट को रीट्वीट भी किया. इस पर भी स्वरा भास्कर को निशाना बनाते हुए कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने हवाला दिया.  

अब आपको बताते हैं स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री के बीच पुरानी अदावत का क्या मामला है. दोनों में राजनीतिक मुद्दों पर तो ट्विटर पर टकराव होता ही रहा लेकिन 2018 में केरल के एक विधायक पीसी जॉर्ज से जुड़ा ऐसा वाकया हुआ जिसमें जॉर्ज ने एक नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तब जॉर्ज की निंदा करते हुए स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया था और जार्ज की टिप्पणी को शर्मनाक और घिनौना बताया था. तब विवेक अग्निहोत्री ने स्वरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक आपत्तिजनक शब्द लिखा था.



 तब स्वरा की शिकायत पर विवेक अग्निहोत्री के अकाउंट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया था. विवेक के उस ट्वीट को वापस लेने के बाद ही उनका अकाउंट बहाल हुआ था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.