नई दिल्ली (15 मार्च)।
कच्चा बादाम जैसे गाने पर डांस जैसे रील्स बना बना कर सोशल मीडिया पर छा जाने वाली अंजलि अरोड़ा से बॉलिवुड की एक्टिंग क्वीन कंगना भी रश्क करती हैं...और लॉक अप रियलिटी शो में अंजलि से पूछ ही बैठीं कि तुम्हारे एक करोड़ से ज़्यादा फॉलोअर्स कैसे हैं. कंगना के ताज्जुब करने की वजह भी है क्योंकि कंगना के खुद इंस्टाग्राम पर अस्ली लाख से नीचे फॉलोअर्स हैं और अंजलि के 1 करोड़ दस लाख.
दिल्ली में पली बढ़ी 21 साल की अंजलि अरोड़ा के पास ऐसी कौन सी क्रिएटिविटी है कि सोशल मीडिया पर टॉप फिल्म स्टार्स से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
अंजलि ने मार्च 2018 में टिकटोक पर लिप सिंक वीडियो बनाना शुरू किया, शुरू में उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अंजलि ने फिर भी हार नहीं मानी और अपने रील्स वीडियो बनाती रहीं. धीरे धीरे अंजलि के फॉलोअर्स बढ़ने लगे और 2019 में ये रफ्तार सुपर फास्ट हो गई.
अंजलि की लोकप्रियता बढ़ाने में उनके अपने नाम से यू ट्यूब चैनल के साथ साथ पंजाबी और हरियाणवी म्यूज़िक वीडियोज़ ने भी बड़ा योगदान दिया. जैसे कि मुटियार , सुतली कमर , आशिक पुराना. ऐसे ही उनके काका पंजाबी के साथ टेम्परेरी प्यार म्यूज़िक वीडियो को अब तक 37 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से बीबीए ग्रेजुएट अंजलि की स्कूली पढ़ाई गुरुहरकिशन पब्लिक स्कूल में हुए. उनके पिता अश्विनी अरोड़ा बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अंजलि की मां का नाम शैली अरोड़ा और भाई का अभिषेक है.
पिता अश्विनी अरोड़ा, मां शैली और भाई अभिषेक के साथ अंजलि |
अंजलि कितनी हाज़िर जवाब हैं ये उन्होंने लॉकअप शो में एक्ट्रेस पायल रोहतगी, स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एक्टर करनबीर सिंह वोरा को जो जवाब दिए उनसे पता चलता है. मुनव्वर फारूकी से अंजलि ने लॉक अप शो में कहा कि वो बीस सेकेंड के वीडियो से फेम पा लेती हैं जबकि मुनव्वर को लोगों को एंटरटेन करने में घंटों लगते हैं.
ऐसे ही शो में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अंजलि से कहा, एक्सपीरिएन्सड लोगों के साथ खड़े होना सीखो, बच्चों के लिए जगह नहीं है ये...तो अंजलि तपाक से कहती हैं- बुड्ढों के लिए भी तो ये जगह नहीं है, बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं. अंजलि को इस पर होस्ट कंगना ने फटकार भी लगाई.
लॉक अप में ही अंजलि ने मुनव्वर फारूकी के सामने खुलासा कर सनसनी फैला दी कि एक्टर करनबीर सिंह वोरा ने कहा था कि रिलेशनशिप का दिखावा किया जाए क्योंकि शो में ऐसी चीज़ें बिकती हैं, करनबीर ने ये भी कहा कि क्योंकि उनकी उम्र ज़्यादा है इसलिए अंजलि करनबीर पर क्रश होने की एक्टिंग कर सकती हैं.
अंजलि ने लॉक अप में अपना एक सीक्रेट खोलते हुए बताया कि दिसंबर में वो रूस में थी तो उन्हें पैसे की ज़रूरत थी तो उसने होटल के रिसेप्शनिसट से 5000 रुबल यानि करीब 4000 रुपए मांगे थे. बदले में उस रिसेप्शनिस्ट ने उस रात पार्टी में चलने के लिए कहा था और वो उसके साथ पार्टी में गई थीं. अंजलि के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि उनके पेरेंट्स को ये सुनकर कैसा लगेगा.
अंजलि अरोड़ा की बेबाकी खास वजह है कि बॉलिवुड या टीवी बैकग्राउंड न होते हुए भी लॉक अप शो में सभी कंस्टेंट्स में अंजलि अरोड़ा को हर एपिसोड के लिए सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है