Mohd Shami: भारत के लिए वफ़ादारी मुझे साबित करने की ज़रूरत नहीं



पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार के बाद शमी को किया गया था ट्रोल, सोशल मीडिया पर उस वक्त कहे गए अपशब्दों पर 17 हफ्ते बाद शमी ने मुंह खोला, कहा- भारत के लिए अपनी वफ़ादारी मुझे किसी के सामने साबित करने की ज़रूरत नही



नई दिल्ली (1 मार्च)।

 24 अक्टूबर 2021...

यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली थी 10 विकेट से करारी शिकस्त. भारत पहली बार वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से हारा था. इस हार के बाद टीम इंडिया मोमेंटम से बाहर हो गई और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. खेल में हार-जीत चलती रहती है.लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने भारत के सीमर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया. शमी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे.

 

भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्ते और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से पहली हार के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शमी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल तक उतर आए. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शमी के समर्थन में खुल कर उतर इस तरह का बर्ताव करने वालों को बिना रीढ़ की हड्डी वाला बताया था.

मोहम्मद शमी ने खुद तब एक शब्द नहीं बोला था. शमी ने अब करीब 17 हफ्ते बाद उस घटना पर पहली बार कुछ बोला है. इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज में बोलते हुए शमी ने कहा कि "इस तरह की सोच वाले लोगों का कोई इलाज नहीं है. शमी ने कहा कि उन्हें भारत के लिए अपनी वफ़ादारी किसी के सामने साबित करने की ज़रूरत नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे लिए भारत के क्या मायने हैं क्योंकि हम भारत की नुमाइंदगी करते हैं और देश के लिए लड़ते हैं."

शमी ने कहा कि "किसी के धर्म को लेकर ट्रोल करने वाले असली फैंस नहीं हो सकते और न ही वो असली भारतीय हैं. अगर आप किसी प्लेयर को हीरो समझते हो और फिर इस तरह का बर्ताव करते हो तो आप भारतीय सपोर्टर नहीं हो. और मैं नहीं समझता  कि ऐसे लोगों के कमेंट्स से किसी को आहत होना चाहिए."

शमी ने कहा- "मेरे दिमाग में सिर्फ एक चीज़ चल रही थी  अगर मैं किसी को अपना रोल मॉडल मानता हूं तो कभी उसके खिलाफ गलत बात नहीं बोलूंगा. और अगर कोई मुझे चोट पहुंचाने वाली बात कहता है तो वो मेरा या भारतीय टीम का फैन नहीं हो सकता. ऐसे में मुझे फ़र्क नहीं पड़ता कि वो क्या कहता है."

शमी ने आगे अपनी बात को साफ करते कहा कि 'जिन लोगों ने ऑनलाइन हमला किया था, उनकी कोई अहमियत नहीं थी, ऐसी सोच वाले अपनी कम शिक्शा दिखाते हैं और उनका ये सब करने पर कुछ जाने वाला नहीं लेकिन टीम इंडिया के सदस्य होने के नाते उस पर रिएक्ट करना उन्हें फालतू का भाव देना होता."

 31 साल के मोहम्मद शमी ने 2013 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था. तब से अब तक वो 57 टेस्ट में 209 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 79 वनडे मैचों में 148 विकेट और 17 टी20 मैचों में  18 विकेट लिए हैं. कलाई की चोट की वजह से शमी फिलहाल टीम में नहीं खेल पा रहे हैं. शमी के मुताबिक इस वक्त भारत के पास बेस्ट फास्ट बोलिंग अटैक है और साथ ही कई विकल्प मौजूद हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.