Neema and Kili Paul- Instagram |
तंजानिया के रहने वाले किली पॉल और नीमा पॉल का भारतीय संगीत से अद्भुत प्रेम, TikTok स्टार्स है तंजानिया के रहने वाले भाई-बहन, PM मोदी ने 'मन की बात' में किली और नीमा का ज़िक्र किया
नई दिल्ली (28 फरवरी)।
कौन हैं, किली पॉल और नीमा पॉल जिनकी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम मन की बात में तारीफ की. किली पॉल और नीमा पॉल तंजानिया के रहने वाले भाई-बहन हैं और टिकटॉक स्टार्स हैं. किली और नीमा भारतीय संगीत से बहुत प्रभावित हैं. ये हाल ही में उन्होंने 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस पर जन गण मन वाले वीडियो में दिखाया
या स्वर साम्राज्ञी मंगेशकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देना...
प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इन भाई-बहन की अद्भुत क्रिएटिविटी की सराहना करते हैं, वो लिप सिंक के लिए कितनी मेहनत करते हैं...
PM @narendramodi praises two Tanzanian siblings, Kili Paul and his sister Nima who have a passion & craze for Indian music. Their technique of Lip Sync shows how hard they work at it. A few days ago, Kili has also been honored at @IndiainTanzania.#MannKiBaat@MIB_India pic.twitter.com/3VQhvx1KLR
— DD News (@DDNewslive) February 27, 2022
https://twitter.com/
किली पॉल को हाल में तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायुक्त बीएस प्नधान ने सम्मानित किया.
किली पॉल ने इस मौके की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने के साथ लिखा “सर आप से मिलना बहुत आनंद देने वाला रहा, सभी का मेरे साथ बहुत अच्छी तरह पेश आने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे, अपने भारतीय समर्थकों से प्यार करता हूं. आपके बिना मैं यहां नहीं होता. जय हिन्द
तंजानिया के ईस्टर्न पवानी रीज़न में रहने वाले किली की उम्र 26 साल है, जबकि उनकी बहन नीलिमा पॉल 23 साल की है. मासाई कल्चर की पोशाक पहनने वाले किली और नीमा का पारम्परिक पेशा खेती और पशुओं को चराना है.बीबीसी अफ्रीका को एक इंटरव्यू में किली पॉल ने बताया कि उनके गांव में बिजली नही है, ऐसे में उन्हें हर दिन अपने सेल फोन को चार्ज करने के लिए हर दिन पास के शहर लुगोबा में जाना पड़ता है.
किली ने कहा कि शुरू में सिर्फ मज़े के लिए वीडियो बनाया, हमें नहीं पता था कि ये वायरल हो जाएगा. जब भारत के लोगों से व्यूज़ की संख्या और को रिस्पॉन्स को देखा तो वो हैरान रह गए. नीमा पॉल को शुरू में कैमरे के सामने झिझक होती थी लेकिन वो भी अब सहज महसूस करती हैं.बीबीसी अफ्रीका के मुताबिक किली और नीमा को बॉलिवुड फिल्म प्रोड्यूसर भी संपर्क कर रहे हैं. दोनों को उम्मीद है कि जल्दी ही उनका भारत जाने का सपना पूरा होगा. जिस तरह पहले तंजानिया हाई कमीशन में उनका सम्मान हुआ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उनकी तारीफ की, इससे उनका हौसला और बढ़ गया है.