10/10 विकेट: अजाज़ पटेल के बारे में जानिए सब कुछ

Ajaz Patel (Twitter)

144 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न्यूज़ीलैंड के अजाज़ यूनुस पटेल ऐसे तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने विरोधी टीम की पारी के सभी 10 के 10 विकेट चटकाए, जिम लेकर और अनिल कुंबले के साथ एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल अजाज़ 



नई दिल्ली (4 दिसंबर)। 

1956 मानचेस्टर टेस्ट

53 रन देकर 10 विकेट

इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी के सभी 10 विकेट लिए

1999 दिल्ली टेस्ट

74 रन देकर 10 विकेट

भारत के अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पारी के सभी 10 विकेट लिए

2021

119 रन देकर 10 विकेट

न्यूज़ीलैंड के अजाज़ पटेल ने भारत के ख़िलाफ़ पारी के सभी 10 विकेट लिए

 

29 नवंबर 2021

कानपुर टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की हार निश्चित थी लेकिन दो ऐसे खिलाड़ियों ने जिनका जन्म भारत में हुआ, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हुए इस हार को टाल दिया और मैच को ड्रॉ करा दिया. भारत को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए मैच के आखिरी दिन सिर्फ एक विकेट की ज़रूरत थी, लेकिन अजाज़ पटेल और रचिन रवींद्रन ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को ऐसा करने का मौका नहीं दिया. अजाज़ पटेल ने उस मैच में पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया.

 लेकिन 33 साल के अजाज़ पटेल के लिए बोलिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी था. और ये उन्होंने कर दिखाया अपनी जन्मभूमि यानि मुंबई में. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में 21 अक्टूबर 1988 को जन्मे अजाज़ ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अजाज़ ने वो कर दिखाया जिसका हर बोलर सपना देखता है. यहां उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपने टेस्ट करियर की बेस्ट बोलिंग की. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली समेत भारत के सारे बैटिंग लाइन अप को अजाज़ ने पवेलियन वापस भेजा.

अजाज़ जब आठ साल के ही थे तो उनका परिवार 1996 में मुंबई से न्यूज़ीलैंड जा बसा था

31 अक्टूबर 2018 को 30 साल की उम्र में अजाज़ ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से की. अजाज़ ने टेस्ट करियर का आगाज़ 16 नवंबर 2018 को आबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ किया. अपने इस पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी में अजाज़ ने कमाल की बोलिंग की और पाकिस्तान के पांच विकेट चटका दिए. कांटे के मुकाबले वाला ये टेस्ट न्यूज़ीलैंड चार रन से जीता और अजाज़ ने अपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया.

बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले अजाज़ लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. 5 फीट 6 इंच लंबे अजाज़ ने बोलिंग करियर की शुरुआत मीडियम पेसर के तौर पर की थी लेकिन उनके कोच दीपक पटेल ने उन्हें स्पिन बोलिंग की सलाह दी. उनके कोच दीपक पटेल ने भी अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ 1992 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से किया था. अजाज़ मुंबई टेस्ट से पहले न्यूज़ीलैंड के लिए 10 टेस्ट मैच में 29 और 7 टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट ले चुके थे.

अजाज़ ऐसे पांचवें खिलाड़ी हैं जिनका जन्म भारत में हुआ और वो न्यूज़ीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, उनसे पहले टेड बैडकॉक, टॉम पूना, ईश सोढ़ी और जीत रावल को ये मौका मिल चुका है. अजाज़ के मेंटर दीपक पटेल के अलावा जीतन पटेल भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेले लेकिन उनका जन्म भारत में नहीं न्यूज़ीलैंड में ही हुआ.

यूएई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 31 अक्टूबर को निर्णायक मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा कर एक तरह से उस टूर्नामेंट से भारत की स्वदेश वापसी का टिकट पक्का कर दिया था. उस मैच में लुधियाना में जन्मे स्पिनर ईश सोढ़ी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अहम विकेट हासिल किए थे. उसी राह पर एजाज़ पटेल अब न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिखा रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.