Watch: अब कभी दौड़ नहीं पाएगी ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’

 

Shoaib Akhtar Instagram

पाकिस्तान के पूर्व Speedster शोएब अख़्तर के बदले जाएंगे घुटने. मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में जल्दी Total Knee Replacement, इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है शोएब के नाम



नई दिल्ली (22 नवंबर)।

जिस शख्स के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है, वो अब कभी दौड़ नहीं पाएगा. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टर शोएब अख़्तर की. शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे तेज़ गेंद के तौर पर दर्ज है. 


रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है कि मेरे दौड़ने के दिन गए. शोएब ने साथ ही ये जानकारी भी दी कि मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में उनका पूरा नी रिप्लेसमेंट होगा यानि घुटने बदले जाएंगे. शोएब के मुताबिक वो बहुत जल्दी मेलबर्न के लिए रवाना होंगे.
 


शोएब की इस पोस्ट के अपलोड होते ही उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं देने वालों का तांता लग गया. 

बता दें कि दो साल पहले भी मेलबर्न में ही शोएब की Knee Reconstruction Surgery हुई थी, इसकी जानकारी भी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी.

 

46 साल के शोएब पाकिस्तान में कितने पॉपुलर है इसका सबूत हाल ही में दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिला. पाकिस्तान टीवी के एक शो में एनालिसिस के दौरान एंकर डॉ नॉमन नियाज़ ने शोएब अख्तर को शो से जाने के लिए कह दिया. शोएब ने इसे अपना अपमान मानते हुए  नियाज से माफी मांगने के लिए कहा. नियाज़ ने ऐसा नहीं किया तो शोएब ने बीच में ही शो छोड़ दिया साथ ही पाकिस्तान टीवी से एनालिस्ट के नाते इस्तीफा दे दिया. मामले ने बहुत तूल पकड़ा तो नॉमन नियाज को सार्वजनिक तौर से माफ़ी मांगते हुए बयान जारी करना पड़ा. एक यूट्यूब चैनल से इंटरव्यू के दौरान नॉमन नियाज ने कहा कि "मैं माफी मांगता हूं और मैं अपने बर्ताव के लिए माफी मांगता हूं जो कि नहीं होना चाहिए था क्योंकि शोएब अख्तर स्टार हैं." लेकिन नॉमन ने साथ ही ये भी जिक्र किया कि पाकिस्तान टीवी को फॉर ग्रांटेड लिया गया था और शोएब ने कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए दूसरे टीवी शोज में हिस्सा लिया था. 

इस पूरे एपिसोड को शोएब ने ये कहकर विराम दिया कि "मैं किसी के लिए भी अपने दिल में कड़वाहट साथ लेकर नहीं चलना चाहता. ये मेरा जीने का तरीका नहीं है. जो हो गया सो हो गया और मैंने माफ़ी को कबूल कर लिया है."

बहरहाल शोएब अख्तर के फैन्स की यही दुआ है कि उनके घुटनों का ऑपरेशन कामयाब रहे और वो जल्दी पूरी तरह स्वस्थ हो.

ये भी देखें- 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.