Shashi Tharoor with 6 women MPs (Source Twitter) |
6 महिला सांसदों के साथ तस्वीर पर शशि थरूर के कैप्शन को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया- 'महिला नेताओं को सिर्फ़ लुक तक सीमित करने की कोशिश',शशि थरूर ने माफ़ी मांगी, अगले दिन अधिकतर पुरुष सांसदों के साथ वाली फोटो ट्वीट की
नई दिल्ली (30 नवंबर)।
केरल के तिरुवनंतपुरम से
कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. इस वक्त वो ट्विटर
पर दो तस्वीरों को पोस्ट करने की वजह से ट्रेंड हो रहे हैं. पहली तस्वीर उन्होंने
29 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर छह महिला सांसदों के साथ अपलोड
की.
Who says the Lok Sabha isn’t an attractive place to work? With six of my fellow MPs this morning: @supriya_sule @preneet_kaur @ThamizhachiTh @mimichakraborty @nusratchirps @JothimaniMP pic.twitter.com/JNFRC2QIq1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
दूसरी तस्वीर उन्होंने 30 नवंबर को और सांसदों के साथ ट्वीट की जिसमें अधिकतर पुरुष सांसद शशि थरूर के साथ नजर आ रहे हैं.
More comradeship in Parliament as MPs assemble this morning, but no one expects these to go viral…. Though I am an equal-opportunity offender! pic.twitter.com/fOEdgwD6u8
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2021
महिला सांसदों के साथ वाली
तस्वीर पर शशि थरूर ने कैप्शन में जो लिखा, उसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने
आपत्ति जताई. दरअसल शशि थरूर ने सभी छह महिला सांसदों को टैग करते हुए लिखा- "कौन कहता है कि
लोकसभा आकर्षक जगह नहीं है? इस सुबह छह साथी सांसदों के साथ.
इसी कैप्शन पर सोशल मीडिया पर शशि थरूर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट की
वकील करुणा नंदी ने लिखा, अविश्वसनीय
है कि किसी ने इस मुद्दे को उठाया है, क्योंकि शशि थरूर ने निर्वाचित
महिला नेताओं के सिर्फ लुक तक सीमित करने की कोशिश की.
Incredible that someone as exposed to equality discourse as @ShashiTharoor would attempt to reduce elected political leaders to their looks, and centre himself in the comment to boot. This is 2021, folks. https://t.co/aPJ3NK4sCW
— Karuna Nundy (@karunanundy) November 29, 2021
The whole selfie thing was done (at the women MPs' initiative) in great good humour & it was they who asked me to tweet it in the same spirit. I am sorry some people are offended but i was happy to be roped in to this show of workplace camaraderie. That's all this is. https://t.co/MfpcilPmSB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, शशि थरूर ने 30 नवंबर को कुछ सांसदों के साथ वाली तस्वीर अपलोड की और साथ में कैप्शन में लिखा- संसद में अधिक सौहार्द जैसे कि आज सुबह सांसद एकत्र हुए, लेकिन इसके वायरल होने की कोई उम्मीद नहीं करेगा. यद्यपि मैं एक समान-अवसर दोषी हूं!
More comradeship in Parliament as MPs assemble this morning, but no one expects these to go viral…. Though I am an equal-opportunity offender! pic.twitter.com/fOEdgwD6u8
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2021
शशि थरूर की
सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होते रहे. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने कहा कि
शशि थरूर की सफाई अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश है,
उन्हें अपनी की हुई गफ़लत को स्वीकार करना चाहिए.
राजनीतिक गलियारे में भी शशि थरूर के ट्वीट की चर्चा रही. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए शशि थरूर पर हमला बोलने के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया. ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कहने वाली मैडम वाड्रा को शशि थरूर जी के सेल्फी वाले बयान पर विचार करना चाहिए. महिलाओं पर कांग्रेस नेताओं के कटाक्ष पर उनकी खामोशी बताती है कि वो कैसे भ्रम पैदा करना चाह रही हैं.
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कहने वाली मैडम वाड्रा को शशि थरूर जी के सेल्फी वाले बयान पर विचार करना चाहिए।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 30, 2021
महिलाओं पर कांग्रेस नेताओं के कटाक्ष पर उनकी खामोशी बताती है कि वो कैसे भ्रम पैदा करना चाह रही हैं।@priyankagandhi @ShashiTharoor https://t.co/pPycAxz6C2 pic.twitter.com/rAxqh401dB
हालांकि टीएमसी सांसद महुआ
मोइत्रा ने इस मामले में शशि थरूर का बचाव करने की कोशिश की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक नॉन इश्यू पर भद्दे
ट्रोल शशि थरूर पर हमला कर रहे हैं जो कि इस गैर आकर्षक सरकार के फार्म एक्ट को
वापस लिए जाने पर चर्चा होने की अनुमति न दिए जाने के फैसले से ध्यान हटाने के लिए
है.
Not surprised that a bunch of ugly trolls attacking @ShashiTharoor on a non-issue to detract attention from this non-attractive government’s decision to not allow a discussion on the farm act repeal.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 29, 2021
शशि थरूर ने इस सपोर्ट के लिए महुआ मोइत्रा को शुक्रिया भी कहा.