शशि थरूर का कैप्शन,एक्सप्लनेशन, रिएक्शन

 

Shashi Tharoor with 6 women MPs (Source Twitter)

6 महिला सांसदों के साथ तस्वीर पर शशि थरूर के कैप्शन को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया- 'महिला नेताओं को सिर्फ़ लुक तक सीमित करने की कोशिश',शशि थरूर ने माफ़ी मांगी, अगले दिन अधिकतर पुरुष सांसदों के साथ वाली फोटो ट्वीट की

नई दिल्ली (30 नवंबर)।

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. इस वक्त वो ट्विटर पर दो तस्वीरों को पोस्ट करने की वजह से ट्रेंड हो रहे हैं. पहली तस्वीर उन्होंने 29 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर छह महिला सांसदों के साथ अपलोड की.


दूसरी तस्वीर उन्होंने 30 नवंबर को और सांसदों के साथ ट्वीट की जिसमें अधिकतर पुरुष सांसद शशि थरूर के साथ नजर आ रहे हैं.  



महिला सांसदों के साथ वाली तस्वीर पर शशि थरूर ने कैप्शन में जो लिखा, उसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई. दरअसल शशि थरूर ने सभी छह महिला सांसदों को टैग करते हुए लिखा- "कौन कहता है कि लोकसभा आकर्षक जगह नहीं है? इस सुबह छह साथी सांसदों के साथ.

 

इसी कैप्शन पर सोशल मीडिया पर शशि थरूर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने लिखा, अविश्वसनीय है कि किसी ने इस मुद्दे को उठाया है, क्योंकि शशि थरूर ने निर्वाचित महिला नेताओं के सिर्फ लुक तक सीमित करने की कोशिश की. 


 तस्वीर पर विवाद बढ़ने पर शशि थरूर ने शशि थरूर ने सफाई वाले ट्वीट में कहा कि ये सारा सेल्फी प्रकरण (महिला सांसदों की पहल पर) अच्छे हास्य की भावना में किया गया और ये उन्होंने ही कहा था कि समान भावना के साथ मैं इसे ट्वीट करूं, कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई इसके लिए क्षमा मांगता हूं लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे कार्यस्थल के इस सौहार्द को दिखाने के लिए साथ लिया गया. ये बस यही था.

 

बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, शशि थरूर ने 30 नवंबर को कुछ सांसदों के साथ वाली तस्वीर अपलोड की और साथ में कैप्शन में लिखा- संसद में अधिक सौहार्द जैसे कि आज सुबह सांसद एकत्र हुए, लेकिन इसके वायरल होने की कोई उम्मीद नहीं करेगा. यद्यपि मैं एक समान-अवसर दोषी हूं!


 थरूर ने 29 नवंबर को छह महिला सांसदों- सुप्रिया सुले, परनीत कौर, टी थंगपांडियन, मिमि चक्रबर्ती, नुसरत जहां और जोतिमनी सेन्नामलाई के साथ ट्विटर पर फोटो अपलोड की थी. ये सभी महिला सांसद तस्वीर में थरूर के साथ मुस्कराती नजर आ रही हैं. 

 शशि थरूर की सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होते रहे. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने कहा कि शशि थरूर की सफाई अपनी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश है, उन्हें अपनी की हुई गफ़लत को स्वीकार करना चाहिए.  

 


 राजनीतिक गलियारे में भी शशि थरूर के ट्वीट की चर्चा रही. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए शशि थरूर पर हमला बोलने के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया. लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कहने वाली मैडम वाड्रा को शशि थरूर जी के सेल्फी वाले बयान पर विचार करना चाहिए. महिलाओं पर कांग्रेस नेताओं के कटाक्ष पर उनकी खामोशी बताती है कि वो कैसे भ्रम पैदा करना चाह रही हैं.

 

हालांकि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले में शशि थरूर का बचाव करने की कोशिश की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक नॉन इश्यू पर भद्दे ट्रोल शशि थरूर पर हमला कर रहे हैं जो कि इस गैर आकर्षक सरकार के फार्म एक्ट को वापस लिए जाने पर चर्चा होने की अनुमति न दिए जाने के फैसले से ध्यान हटाने के लिए है.  

शशि थरूर ने इस सपोर्ट के लिए महुआ मोइत्रा को शुक्रिया भी कहा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.