Amira: वो फिलिस्तीनी है या इज़राइली?

Grab from movie Amira

17 साल की लड़की के इर्दगिर्द बुनी अद्भुत फिल्म, जेल में बंद फिलिस्तीनी अपने Sperms की तस्करी से बढ़ा रहे वंश, इज़राइल-फिलिस्तीन Conflict बैकग्राउंड में असल पिता को ढूंढती अमीरा




नई दिल्ली (5 नवंबर)।

इंटरनेशनल सिनेमा में इन दिनों फिल्म अमीरा की बहुत चर्चा है. मिस्र के मोहम्मद दियाब की डायरेक्ट इस फिल्म का थीम बहुत हट कर है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह इज़रायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी राजनीतिक कैदी किस तरह स्मगलिंग के जरिए स्पर्म्स पत्नियों के पास भेजकर अपना वंश बढ़ाने की जद्दोजहद में लगे हैं. पिछले एक दशक में 100 से ज़्यादा फिलिस्तीनी बच्चों का जन्म इसी तरह स्पर्म स्मगलिंग से हो चुका है.

फिल्म की कहानी पर आने से पहले आपको इसके डायरेक्टर मोहम्मद दियाब के बारे में बता दें. उनकी गिनती इस वक्त दुनिया के बेहतरीन फिल्मकारों में होती है. मोहम्मद दियाब लीक से हटकर कहानियों को पर्दे पर उकेरने के लिए मशहूर है. ये हुनर उन्होंने अपनी पहले की फिल्मों काहिरा 678 और क्लैश में भी बखूबी दिखाया और अब अमीरा में भी इसकी छाप नज़र आती है. 

फिल्म का तानाबाना इजरायली जेल में बंद फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट नुवार की बेटी अमीरा के किरदार को लेकर बुना गया है.  नुवार की 17 साल की लड़की अमीरा को यही पता था कि वो अपने पिता के जेल से स्मगलिंग करके लाए गए स्पर्म से पैदा हुई है. लेकिन अस्पताल में नुवार के स्पर्म की जांच से एक ऐसे सच का खुलासा होता है जिससे अमीरा की ज़िंदगी में तूफ़ान आ जाता है. स्पर्म की जांच से पता चलता है कि नुवार में पिता बनने की क्षमता कभी थी ही नहीं. 

Poster of movie Amira

नुवार के परिवार के लोग हर उस आदमी का डीएनए टेस्ट कराते हैं जिसपर अमीरा के बाप होने का शक है. अमीरा हिम्मत के साथ स्थितियों का सामना करती है और उसे पता चलता है कि एक इजरायली नागरिक उसका पिता है जो फिलिस्तीन लिबरेशन फ्रंट के लिए मुखबिर का काम करता था. अमीरा के चाचा उसका पासपोर्ट बनवा कर सलाह देते हैं कि वो मिस्र जाकर बस जाए. लेकिन अमीरा नहीं सुनती और फेसबुक पर अपने बायोलॉजिकल पिता को ढूंढ कर ही दम लेती है.

Mohd Diab, Director of Amira (Film Clinic)
(

इजरायली खून होते हुए भी वह सच्चे देशभक्त की तरह एक फिलिस्तीनी की तरह जीना चाहती है. आखिरकार वो गैर कानूनी ढंग से इजरायल की सीमा में दाखिल होने की कोशिश में मारी जाती है. फिल्म अमीरा को मिस्र के अल गुना फिस्म फेस्टिवल और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी सराहा. वेनिस में अमीरा को लेंटेर्ना मैजिक अवार्ड और इंटरफिल्म अवार्ड से नवाजा गया. फिल्म में 17 साल की अमीरा का किरदार जॉर्डन की युवा एक्ट्रेस तारा अब्बाउद ने बेहद खूबसूरती से निभाया है.

बहरहाल, इज़रायल-फिलिस्तीन की तल्ख बैकग्राउंड में एक फैमिली और ब्लड रिलेशन्स के कनेक्शन का द्वंद्व फिल्म में डायरेक्टर दियाब ने लाजवाब ढंग से दिखाया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.